Tuesday, December 5, 2017

पत्रकार परिषद राजस्थान (5-7 दिसंबर 2017 प्रवास पर)

आज हम यहां मुख्यतः चार विषयों पर चर्चा करने वाले हैं ।पहला कि "स्वदेशी अपनाओ, चाइनीज भगाओ"अभियान के अंतर्गत 29 अक्टूबर के दिल्ली के सफल कार्यक्रम के बाद उसका योग्य अनुवर्तन करना।२९ अक्तूबर दिन रविवार को रामलीला मैदान दिल्ली में एक लाख स्वदेशी प्रेमियों के इकट्ठा होने का
लक्ष्य भी पूर्ण होगया ।  बाद में महारैली का ग्यापन व घोषणापत्र देने हेतू एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल पूर्वनिर्धारित योजना अनुसार रक्षामंत्री निर्मलासीतारमन, खेलमंत्री विजय गोयल व भाजपा महामंत्री अरूणसिहं से मिला और ज्ञापन दिया। बडी सार्थक चर्चा हुई।सरकार इस व्यापार घाटे को पाटने व चीन संबंधी क्या क्या कर तरही है उन्होंने बताया। रक्षा मंत्री ने बताया कि 112 चीन निर्मित वस्तुओं पर एन्टी डम्पिंग लगाई है और अभी भी कई मामले इस दृष्टि से विचाराधीन है। व्यापार घटा भी चीन से 1.5  बिलयन घटा है। अन्य अंतर्राष्टीय मंचो पर ओबोर जैसे मामलों में चीन को कड़ी टक्कर दी है। मंच इस वर्ष भी कई प्रकार के पिछले अभियान अनुवर्तन के कदम रखे गए, यथा प्रान्तों में चीन के कारखानो का विरोध, सरकारी खरीद में चीनी माल नहीं खरीदना आदि।
     
दूसरा विषय रोजगार वृद्धि का है। जैसे कई अन्य विषयों में वर्तमान सरकार ने उपलब्धियां हासिल की है, रोजगार सृजन का मामला अभी अपेक्षाकृत कमजोर है। हर मास 10 लाख नए युवा बेरोजगारों में जुड़ते जा रहे हैं और प्रति वर्ष सवा करोड़ ये संख्या पहुंचती है। यद्यपि स्किल इंडिया, स्टार्टअप, मुद्रा सरीखी कई योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा प्रारम्भ हुई है परंतु ये सब ऊंट के मुंह मे जीरा साबित हो रही है। स्वदेशी जागरण मंच का मानना है कि एस पी गुप्ता कमेटी रिपोर्ट को नए सिरे से खंगाल कर लघु कुटीर व मझोले उद्योगों व कृषि क्षेत्र में नई रोजगार संभावनाओं को तलाशना चाहिए और विकास के मॉडल में भी एकात्म- मानवदर्शन के परिपेक्ष्य में योग्य बदल करनी चाहिए। मंच इस वर्ष कई प्रकार की गोष्ठियां, चर्चा, जनजागरण कार्यक्रम आदि के द्वारा इस विषय को आगे बढ़ाने वाला है।
तीसरा विषय पर्यावरण संरक्षण भी नए आयाम ले रहा है। स्वदेशी जागरण मंच दो आयामो को आगे बढ़ाने वाला है, एक विषमुक्त खेती और दूसरा नदियों के अतिक्रमण हटवाने, इन्हें स्वच्छ व अविरल बनाने के उपाय करने का प्रयास होगा। पर्यावरण संबंधी हर रिपोर्ट पहले से ज्यादा गंभीर, भयावह और चेतावनी देने वाली आ रही है।
चौथा विषय  है कि इसी दिसम्बर मास में अर्जेंटीना में विश्व व्यापार संगठन की 11वी मंत्रीय स्तरीय बैठक में मंच के दस सदस्यों की भागीदारी होगी । हमारा दल का प्रयास रहेगा अपनी सरकार से मिलकर कृषि की पीस क्लॉज़ मुद्दे पर दवाव बनाना है। यानी हमारी सरकार जितनी सब्सिडी किसान को देना चाहे, इस क्लॉज़ के हटते ही दे सकेगीं।अमरीका हरवर्ष अपने किसान को 54 हज़ार डॉलर की सब्सिडी देता है और भारत मात्र 108 डॉलर की, तो भी भारत पर सब्सिडी न देने के लिए क्यों दवाव बनाने का प्रयास निंदनीय है। दूसरा विषय है ई-कॉमर्स का। अमेजन, अलीबाबा सरीखी कंपनियां अपनी सरकार के माध्यम से अनेकों छूट इस मामले में चाहती है, जो कि भारत जैसे  विकासशील देशों के लिए खतरे की घंटी है। इसी प्रकार से अन्य मुद्दों, यथा बौद्धिक संपदा अधिकार, मछलीपालन आदि पर भी भारत इस बैठक में छोटे देशों से मिलकर दवाब डालेगा।
12 दिसम्बर को स्वदेशी शहीद बाबू गेनू के बलिदान दिवस को छोटी से छोटी इकाई पर श्रधांजिली कार्यक्रम करके उपर्युक्त विषयों की चर्चा करनी है।
   

Sunday, December 3, 2017

पूज्य दत्तोपंत ठेंगड़ी

श्री दत्तोपंत ठेंगडी:

ठेंगड़ी जी की संक्षिप्त जीवनी का वर्णन बड़ा कठिन कार्य है। ठेंगड़ी जी एक अंग्रेजी की कहावत बोलते थे" Johnson are rare, but Bosewell are Rarer". जिसका अर्थ है कि डॉ सैमुएल जॉनसन जैसे  महान व्यक्ति तो दुर्लभ होते है, परन्तु बोसेवैल जैसे जीवनीकार तो और भी दुर्लभ होते है। अर्थात कि महान व्यक्तियों के व्यक्तित्व से न्याय हो ऐसी जीवनी लिखना बहुत ही दुष्कर कार्य होता है। ऐसे में प्रश्न पैदा होता है कि अगर हमारी इतनी योग्यता नहीं है तो क्या हम ठेंगड़ी जी के व्यक्तित्व, कर्तृत्व, और विचार के बारे कुछ लिखें नहीं, बोले नहीं? लगता है जैसा समझ आता है वैसा बोले, कम से कम बोलते हुए कुछ समझ और बढ़ेगी, कुछ प्रेरणा और मिलेगी। सो, कुछ ऐसा सोच कर मैं लिख रहा हूँ।
उनके जीवन को तीन हिस्सों में बांटना चाहिए। जन्म से संघ प्रवेश तक। दूसरा जब प्रत्यक्ष संघ प्रचारक के नाते काम किया और तीसरे जब विविध क्षेत्रों में काम किया। वैसे प्रेरक तो तीनों ही पक्ष है, लेकिन ज्यादा चर्चित तो तीसरा और विविध क्षेत्रों में काम का समय है। वैसे ही बोलने के तीन आयाम होते है, उनका व्यक्तित्व, कर्तृत्व और उनका विचार। कर्तृत्व दिखता है, बहुत छपता है और चर्चा में रहता है, अतः इस पर बोलना भी आसान होता है, वही में ज्यादा करूँगा। शेष व्यक्तित्व और विचारधन पर जैसा सम्भव है उतनी चर्चा करूंगा। कहा भी गया है कि Small  minds discuss people, average men diacuss events but great men discusa IDEAS. 
समाज क्षेत्र के उस समय के अग्रणी नेताओं में ठेंगड़ी जी का अद्भुत स्थान था। डॉ सुब्रमण्यम स्वामी कहते है कि लोग आपातकाल के मुझे हीरो मानते है परंतु वास्तविक हीरो तो दत्तोपंत ठेंगड़ी और माधवराव मुलये ही थे। वो कहते थे कि आपातकाल हटाने जैसा अकेला कार्य ही ढेंगेड़ी जी को महापुरुषों की कोटि में स्थापित करने के लिए पर्याप्तहै।
प्रायः जब भी ठेंगड़ी जी के बारे में चर्चा होती है तो चार-पांच विषय उभरते है। पहला के वे गज़ब के वक्ता थे, मजदूर से लेकर बुुद्धिजीवी तक उनको बड़े ध्यान से सुनते थे। दूसरी बात लोग कहेंगे कि वक्ता होना बड़ी बात नहीं है पर ठेंगड़ी जी मूल विचारक थे, (original thinker) तीसरी बात कुुुछ लोग कहते है की अद्भुत संगठन कौशल्य उनमे था, इसी में वे आगे कहेंगे कि उनके हरप्रकार के नेतृत्व से मेलजोल था, अजातशत्रु थे,आदि बातें इसी में आ जाएंगी। और चौथे कि वे इससे भी आगे बढ़कर वे एक योद्धा थे, संघर्षशील व्यक्ति थे। आंदोलन करने का दम योद्धा का दम होता है, जरूरी नही कि हर बुद्धिमान में ये हो, न ही जरूरी की हर संगठन करने वाले में ये हो। वारियर व्यक्ति अलग से होता है । पांचवा आयाम ये है कि वो योद्धा तो थे पर मूलतः वे आध्यात्मिक पिंड थे, उनकी जीवन रचना में लौकिक नही बल्कि आध्यात्मिक झलकियां थी। उस पक्ष को समझना भी कठिन कार्य है।

दत्तोपंत जी का जीवन देखकर, उनके चाल-चलन, रहन-सहन, बोलने का ढ़ंग, ये सारा और इसका अनुभव लेकर, प्रश्नों के संबंध में उत्तर देने का उनका जो अद्भुत बौद्धिक सामर्थ्य था, उससे  प्रभावित होकर, संघ में जो अनेक कार्यकर्ता, अपने सम्भ्रम को त्यागकर, जो संघ कार्य में रत हुये, जिनके कारण से जो हजारों कार्यकर्ता खड़े हुये। संघ प्रारम्भ तो हुआ पच्चीस (25) में, सारी जो पहली पीढ़ी थी संघ की, वह तो, जो प्राथमिक संकल्पना  है, यह एक देश है, एक राष्ट्र है, और वह हिन्दू राष्ट्र है। इस बात को समाज में बिठाने के लिए एक पीढ़ी चली गई। वैचारिक दृष्टी से उस समय हिन्दू शब्द के साथ ही एलर्जी, स्वातन्त्र्य संग्राम चल रहा था, उसके जो आशय है तात्विक उससे कुछ भिन्न और हिन्दू समाज की  विचित्र परिस्थिति है, यह  संगठित होने वाला समाज है क्या? इन सारी बातों के बीच में संघ की बात को वहाँ पर बिठाना  एक पीढ़ी का काम हो गया। बाद में जैसे-जैसे समय बदलता गया, अनेक प्रकार के प्रश्न खड़े होते चले, जो प्रारम्भिक काल में नहीं थे और केवल समय नहीं था इतना ही नहीं तो उसको दूर रखा गया था। डॉ. हेडगेवार को कई प्रश्न पूछते तो वो कहते थे मुझे क्या मालूम उनसे पूछो, वो इतिहासकारों से पूछो, तत्व-ज्ञानी से पूछो वह टालते थे, उत्तर नहीं देते थे। हिन्दू शब्द को डिफाईन करने से भी उन्होंने इंकार किया जो अत्यन्त प्राथमिक बात है। क्योंकि वह जानबूझकर किया था वैसा।

1. महान भाष्यकार: पूज्य मोहन जी ने एक कार्यक्रम में कहा कि डॉ साहब सामान्यतः सूत्र रूप में बोलते थे और उसका भाष्य किया श्री गुरुजी ने। श्री गुरुजी के भाष्यकार दत्तोपंत जी थे।साथ ही जो उन्होंने भाष्यकार की क्षमताओं का भी वर्णन करते गए। उसका भी वर्णन करना चाहिए। लेकिन जैसे-जैसे दिन चले, काम का विस्तार होता चला गया। परिस्थितियों में बदलाव आया, इसलिए अनेक प्रकार के जो प्रश्न, खड़े होते गये, इन प्रश्नों को शास्त्रीय ढ़ंग से, संघ की अत्यन्त बुनियादी बातों से सुसंगत, अत्यन्त वैज्ञानिक दृष्टि से सम्मत ऐसी उसकी व्याख्या करना, उसको प्रस्तूत करना, दुनिया के सामने प्रस्तूत करना, समर्थ भाषा में प्रस्तूत करना, ऐसे एक महान भाष्यकार थे, श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी। (the greatest commentator of Sangh Ideological dimensions) “द ग्रेटेस्ट कॉमेन्टेटर ओफ संघ आयडियोलोजिकल डायमेन्सनस्”, संघ के सारे विचार-विश्व को विकसित करना, विकसित हुए आयाम का विश्षलेण करना और सबके सामने उसको प्रस्तुत कर, उसको सर्व-स्वीकार्य बनाना। इससे भी आगे बढ़ कर कहा जा सकता है कि वे स्वयं में नए विचारों को प्रस्फुटित करने वाले थे।
परम पूज्य गुरूजी, और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की परम्परा में श्रद्धेय दत्तोपंत जी ठेंगड़ी ने सनातन धर्म के अधिष्ठान पर राष्ट्रवादी विचार प्रवाह को सुपरिभाषित करने का महान कार्य सम्पन्न किया। समकालीन विभाजनकारी राजनीति के संशौधन हेतु,वैकल्पिक राजनैतिक प्रक्रिया को वैचारिक तथा व्यवहारिक अधिष्ठान प्रदान करने का महान कार्य आपने सम्पादित किया। श्रद्धेय ठेंगड़ी जी ने, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, तथा स्वदेशी जागरण मंच जैसे राष्ट्रवादी संगठनों का निर्माण केवल परिवर्तन के वाहक के रूप में ही नहीं, तो राष्ट्र के समक्ष और समर्थ प्रहरी संगठनों के रूप में किया। ये केवल एक औरआन्दोलन मात्र नहीं होकर आधुनिक राजनीति की अपर्याप्तता को संशोधित करने का सशक्त माध्यम बने। इसीलिए कृतज्ञ राष्ट्र ने श्रद्धेय ठेंगड़ी जी को राष्ट्र ऋषि कहकर संबोधित किया।

आपका विचार–धन, हजारों वर्षों तक देशभक्तों को मार्गदर्शन करता रहेगा। आपने लगभग 200 से अधिक छोटी–बड़ी पुस्तके लिखी, सेकड़ों प्रतिवेदन प्रकाशित किये तथा हजारों की संख्या में आलेख पत्र–पत्रिकाओं में प्रकाशित
यह जो कई लोगों ने काम किया, बड़े महत्व का काम, बड़ा बुनियादी काम, इसमें दत्तोपंत जी का बहुत बड़ा स्थान है।
भाष्यकार के दो उदाहरण:
A.  डॉ श्रीपति शास्त्री कहते है उन्होंने स्वयं ठेंगड़ी जी से  पूछा कि भाषण में वो कई बार बोलते थे, संघ अलग, समाज अलग ऐसा नहीं होना चाहिये और संघ समाज एक ही है। ऐसा कुछ बोलते थे। बोलने में सुनने में तो ठीक ही लगता था, लेकिन इसका व्यावहारिक अर्थ क्या है? तो उनका जो उत्तर देने का जो ढ़ंग था, “नहीं ऐसा नहीं, कल का इतिहासकार अगर लिखता है, संघ के बारे में, टुमारोज हिस्टोरियन, की ऐसा एक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नाम का संगठन था उसने हिन्दू समाज के उपर जितनी-जितनी आपत्तियां थी, उसको दूर करने के लिए बहुत बड़ा परिश्रम किया “एण्ड संघ डिफेन्डेड हिन्दू सोसाइटी, प्रोटेक्टेड हिन्दू सोसाइटी” ऐसा यदि लिखने की नोबत आ जाये तो हमारे लिये यह हमारे विचार का पराभव हो गया। और  कल का इतिहासकार ऐसा लिखता है कि हिन्दू समाज में ऐसे प्रश्न तैयार हो गये, ऐसी-ऐसी समस्याएं, चुनौतियां खड़ी हो गयी, और उनसे निपटने के लिये हिन्दू समाज के अन्तर्गत विचार हुआ, औ हिन्दू समाज के विचारवान्-विवेकवान् लोगों ने अपनी बुद्धी लगायी और उन्होंने अपने सामर्थ्य से इसके उत्तर को ढूंढ़ निकाला और हिन्दू समाज स्व-संरक्षण-क्षम बना । हिन्दू समाज ने अपनी समस्याओं को स्वयं हल किया, ऐसा अगर इतिहासकार ने लिखा तो संघ के विचार की विजय होगी, नहीं तो संघ ने प्रोटेक्ट किया ऐसा हो गया, ऐसा नहीं आना चाहिये इसलिये हमारा जो संघ का जो एचीवमेंट है उसका रिकार्ड मत मेन्टेन करो, बैंक खाते में सारा रिकार्ड हिन्दू सोसाइटी के क्रेडिट पर करना, “ओल दी अचीवमेंट ओफ संघ सुड बी क्रेडिटेड इन दी नेम ओफ हिन्दू सोसाइटी” ऐसे इसको रखना चाहिये। और इसके योग्य शब्द वे गढ़ते चले, संघ और समाज समव्याप्त है, संघ और समाज ‘को-एक्सटेन्सिव’।

B उदाहरण: नये-नये संगठन, नये-नये आन्दोलन जो कभी-कभी प्रारम्भ किये गये, होते चले गये  और अभी भी हो रहे है, उसको उन्होंने, यह नई बात आ गई है, ऐसा नहीं बोलते थे। कहते थे यह पहले से संघ विचार में है, डॉ. साहब के समय का एकाध उदाहरण भी देकर, कलकत्ता में जब गड़बड़ हो गई तब डॉ. हेडगेवार ने क्या-क्या किया था उसका उदाहरण देकर, यह प्रारम्भिक काल से निहित संघ विचार है। उसको उन्होने एक नया शब्द भी दिया ‘प्रोग्रेसिव अनफोल्डमेंट ओफ संघ आयडियोलोजी” ऐसा उन्होंने एक शब्द प्रयोग किया। ऐसे वैचारिक दृष्टी से एक संकल्पना के साथ उसको शुरु करना इतना ही नहीं तो सबको समझ में आ सके ऐसे शब्दों में रखकर, संघ के विचार की जो पूञ्जी है, उसको समृद्ध बनाने वाले ऐक बहुत बड़े भाष्यकार श्रीमान दत्तोपंत जी ठेंगड़ी हमारे बीच में, अपनी आंखों के सामने ही जीवन जीकर, वो चले गये। इसलिए संघ की वैचारिक भूमिका का जब हम विश्लेषण करने बैठते है, तो कौनसा  भी विषय लो, वहाँ पर दत्तोपंत जी का प्रवास आता है। वो आते है, उनका क्या कहना था, बोलने के लिए आते है।

2. व्यवहार कुशल:  adjustment quotient बड़ा गज़ब का था।

कैसे-कैसे प्रश्न आते चले गये ? परिस्थिति जैसे बदलती चली गई, नये-नये प्रश्न आते गये। नये-नये प्रश्न जो संघ के लोगों को भी शायद हजम नहीं हो ऐसे है। दत्तोपंत जी ने एक घटना बतायी थी, 1960 की बात है, 1960 में अपने देश में गृहमंत्री श्री गुलजारी लाल नन्दा थे, उस समय एक बहुत बड़ा स्ट्राइक हो गया, वामपंथी लोगों से प्रेरित स्टम्प ऐसे होते थे वो बहुत बड़ा स्ट्राइक हो गया और स्ट्राइक होने के बाद नुकसान इत्यादि होते है वो हो गया, इसलिए नन्दा जी बहुत नाराज हो गये और  उन्होंने एक डिक्लेयर किया कि एक नया बिल लायेंगे, जिसमें यह स्टम्प करने का माने स्ट्राइक करने का यह जो राइट है, इसको हम ले लेंगे। समस्या समाधान के लिये नया मेकेनिज्म ढूंढेंगे। राइट टू स्ट्राइक यह नहीं रहना चाहिये ऐसा उनका स्टेटमेंट था उस समय। यह स्टेटमेंट आने के बाद 60-61 की बात होगी उस समय एक दो दिन नागपुर में होने के कारण श्रीगुरुजी से मुलाकात हो गई, गुरुजी ने दत्तोपंत जी को पूछा कि यह जो नन्दा जी का स्टेटमेंट है, इसके बारे में बी.एम.एस. की क्या भूमिका है? तुम्हारा क्या स्टैण्ड है? दत्तोपंत जी ने कहा हमारा स्टैण्ड तो कुछ नहीं है, गुरुजी ने पूछा की वृतपत्र में तुमने तुम्हारा स्टैण्ड विस्तृत नहीं किया ? दत्तोपंत जी ने कहा कि हमको कौन पूछेगा हम इतने छोटे है, कि नगण्य है, इसलिये हम दें तो क्या, नहीं दें तो क्या ? दें तो छापें भी नहीं पेपर वाले हमको, हम इतने छोटे है, ऐसा दत्तोपंत जी ने कहा। गुरुजी ने कहा कि वे छापे या न छापे कम से कम अपने पत्र तो छापेंगे, अपनी जो साप्ताहिक है वह तो जरुर छापेंगे, शायद हेडलाईन में भी छापे लेकिन तुम्हारी भूमिका क्या है, यह तो स्पष्ट होनी चाहिये, स्वयंसेवकों को समझना चाहिये, तुम्हारे विचार की दिशा तो समझनी चाहिये।  दत्तोपंत जी ने कहा कि मैंने तो ऐसा सोचा ही नहीं। गुरुजी ने कहा कि शाखा होने के बाद शाम को फिर मिलेंगे। शाम को चाय के समय मिले, गुरुजी ने पूछा क्या तुम्हारा स्टेटमेंट तैयार हो गया? इन्होंने कहा नहीं, शब्द सूझते नहीं है, क्या कहना। गुरुजी ने कहा अच्छा पेपर और पेन लाओ और गुरुजी ने डिटेक्ट किया उनका जो स्टेटमेंट है बी.एम.एस. का, स्ट्राइक के बारे में, वो उन्होंने डिक्टेट किया, और दत्तोपंत जी ने वो लिख लिया, लिखने के बाद पेपर में भेजा, वो छपकर भी आ गया बी.एम.एस का स्टेण्ड क्या है? वो छपकर आ गया सारा, अर्थात् दत्तोपंत जी के नाम से आ गया, वो ही उसके प्रमुख थे, बाकि लोगों को कुछ मालूम नहीं है। बाद में जो बैठक हुई उस बैठक में अपने ही, अनेक संघ के जो प्रमुख थे, जिनमें कई लोग  जिनका कारखानों के साथ संबंध भी था, कई लोग एक्जीट्यूव भी होगें, उन्होंने गुरुजी से शिकायत की, कि हमारे संघ के बहुत बड़े अच्छे प्रचारको को हम अन्य क्षैत्र में काम करने को कहते है, वहां जाकर मति नष्ट हो जाती है। देखा ठेंगड़ी जी जैसे ऐसे बड़े कार्यकर्ता क्या स्टेटमेंट देते है, स्ट्राइक पर।

माने स्ट्राइक करना यह कम्युनिस्टों का धन्धा, और उसको रोकना हमारे कार्यकर्ता का देशभक्तिपूर्ण कार्य है, ऐसा एक इक्वेशन है अनेक  लोगों के दिमाग में, उन्होंने गुरुजी से शिकायत की। देखीये गुरुजी क्या स्टेटमेंट दिया है, दत्तोपंत जी ने, वही स्टेटमेंट उन्होंने गुरुजी को सुनाया । स्टेटमेंट क्या था ? स्टेटमेंट यह था कि “राइट टू वर्क इज अ फन्डामेंटल राइट, देट मीन्स राइट नोट टू वर्क्स इज आलसो ए फन्डामेंटल राइट” इसलिये स्ट्राइक करना यह कामगारों का जो मूलभूत अधिकार है उसको खींच लेने का अधिकार सरकार को नहीं है। “दे मस्ट हेव देट राइट” यह मैंने सक्षिप्त में कहा लम्बा स्टेटमेंट है, उसका कॉपी है मेरे पास, मैंने दत्तोपंत जी से पूछा, उस समय गुरुजी ने क्या कहा ? गुरुजी ने कुछ कहा नहीं, आंखों के ऊपर ऐसा हाथ रखकर बैठे थे, सबकी सुनते थे, उस समय भी नहीं कहा, बाद में भी नहीं कहा, फिर आपने क्या किया ? उन्होंने कहा कि मैं क्या, कुछ न कुछ बोलना ही चाहिये वो तो बोल रहे है इतना बोल रहे है यह कुछ भी नहीं बोल रहे है तो मैंने कहा देखो भाई यह काम करने के लिये आपने मुझे कहा है, मैं काम कर रहा हूं और इस प्रश्न के ऊपर उचित ऐसा समझा  मैंने वह स्टेटमेंट दे दिया, मुझे जो ठीक लगा, आप सब लोग विचार करके अगर ऐसा कहते है कि यह उचित नहीं है, ऐसा यदि निश्चय हो गया तो मैं मेरी गलती हो गई ऐसा मानकर उसको वापिस ले लूगां। इतना कहकर वो भी छूट गये, सब छूट गये उस समय, इस अवस्था से अपने लेबर मूव्हमेंट का काम दत्तोपंत जी कर रहे थे, उस समय यह अपने ही कार्यकर्ताओं की स्थिति थी।
ऐसा ही एक उदाहरण दिल्ली के माननीय  संघचालक जी की फैक्ट्री में भमसंघ कई हड़ताल पर हुई। उन्होंने कहाँ ठीक है हकम लोगों को बोलते है कि हड़ताल वापिस ले लो, वो ले लेंगे परंतु  वहां की हमारी ट्रेड यूनियन खत्म हो जाएगी, तब क्या? तो साम्यवादियों की यूनियन तैयार बैठी है, फिर क्या करेंगे? उनकी उग्रता को कैसे शांत करेंगे? तब किससे  बात करेंगेआप? नहीं ,नहीं आप बंद मत करें!  ऐसा वे बोले। ये उनका समझने का गज़ब तरीक़ा था।

3. अजातशत्रु:
गुरुजी के साथ दत्तोपंत जी का निकट का सम्बन्ध भी था लेकिन मजदूर क्षैत्र में कार्य और विचार की दृष्टी से नई-नई जो बातें आती थी, ये उनको प्रस्तूत करके सर्वमान्य होना चाहिये ऐसा देखने का भी एक काम दत्तोपंत करते थे। वैसे उस क्षैत्र के सभी लोगों के साथ उनका सम्बन्ध भी था, मैं खुद उनके साथ, पूना में आते थे, मुम्बई में आते थे उस समय के जो ट्रेड युनियन लीडर थे एस.एम. जोशी के साथ उनको लेकर गया था, मधुलिमये के साथ उनके साथ गया था, ट्रेड युनियन के कम्युनिस्ट भी उनके निकट के मित्र थे, दत्तोपंत जी के। अनेक घटना जो बोलते है प्रो. हिरेन मुखर्जी उनके निकट के मित्र थे, आन्ध्र के जो पी. राममूर्ती जो कम्युनिस्ट लीडर रहे उनके मित्र थे, उनके संबंध में जो कुछ बातें हुई वे बोलते थे, वो अजातशत्रु थे यह तो एक बात है लेकिन जगन्न मित्र थे यह दूसरी बात है “फ्रेंड ओफ ओल ऐनेमी टू नन” इतना है उनका। इसलिये सर्वक्षैत्र में अत्यन्त आसानी से उनका प्रवास चलता था जिसका चित्र मैंने इमरजेन्सी के समय सभी पक्ष के लोगों को एकत्र लाने के लिए जो उनका हलचल चला था उस समय मुझे देखने को और उसको अनुभव करने का समय मिला, इतना ही नहीं बड़े-बड़े लोगों के साथ जब उनके  तरूणाई के समय के सम्बन्ध में बोलते बोलते संघ के संबंध में बोलते थे डी.पी. मिश्रा  के साथ जैसे जाते थे और आते थे कैसा सम्बन्ध था? पिता पुत्र के जैसा अपना संबंध था ऐसा वो बोलते थे। मध्यप्रदेश के उस समय के जो स्ट्रोंग मेन थे, उनके साथ संबंध के बारे में बोलते थे, बाबा साहब के बारे में तो अधिक उल्लेख किया यहां पर  तो उनका निकट का संबंध था।
मित्रता और संबंधों के उदाहरण:
A. और एक घटना वे बताते थे जिसका गुरुजी के साथ संबंध है। यहीं दिल्ली में गुरुजी आये थे। गुरुजी से मिलने के लिये नागपुर के बहुत बड़े कार्यकर्ता जो अपने संघचालक मान्यवर श्रीमन्त बाबा साहेब घटाटे, डॉ. हेडगेवार जी के समय से लेकर आखिर के दम तक नागपुर के संघचालक रहे, उनका घर माने अपने सर्व संघचालकों का देखभाल करने का एक “ही वाज दी केयरटेकर” ऐसा उनका स्थान था, वो बड़े थे, वो यहां पर आये थे, ये यहां क्यों आये ? दिल्ली में गुरुजी से मिलने के लिये आये, कार्य के लिये गुरुजी से मिलने के लिये आये थे, वह जो वर्ष था, पिछले जमाने के स्वातंत्र्य संग्राम जब चल रहा था इस देश में उस समय हिन्दू समाज का देखभाल करने वाले एक “वॉच डॉग ओफ हिन्दू सोसायटि”  ऐसा रोल अदा करने वाले एक नागपुर के डॉ. बी. एस. मुञ्जे उनकी जन्म शताब्दी का वर्ष था। बहुत बड़े आदमी थे वो अपने ढ़ंग से बहुत बड़ी लड़ाईयां भी लड़ी उन्होंने अकेले, तो अनेक लोगों को प्रिय थे विशेषत: महाराष्ट्र और विदर्भ में ज्यादा प्रिय थे और घटाटे जी के मन में उनके बारे में बड़ा आदर था। उनकी जन्म शताब्दी समारोह समिति करके कुछ कार्यक्रम करना चाहिये ऐसा वह सोचकर उस समिति के अध्यक्ष श्री गुरुजी रहे यह विनती करने के लिये वे यहाँ पर आये थे। गुरुजी से मिले और विषय रखा, लेकिन व्यक्तिश: गुरुजी ऐसी बातों में रुचि तो नहीं लेते और लेकिन उस समय मांग करने वाले जो थे बहुत बड़े आदमी थे, डॉ. हेडगेवार जी के आखिर के दिनों में उनकी जो अत्यन्त तत्परता से देखभाल की वह बाबा साहब घटाटे थे, उनका सारा घर “आल हिज असेटस ओन द डिसपोजल ओफ द ओर्गेनाइजेशन”, यह व्यक्ति जब वहाँ यह मांग करने के लिये आते है और खुद डॉ. बी.एस. मुञ्जे और डॉ. हेडगेवार जी का संबंध, संघ के अनेक प्रमुख कार्यकर्ताओं का निकट का संबंध ये होने के कारण गुरुजी, उनकी इच्छा रहे न रहे स्वीकार करना पड़ा, मुञ्जे जन्म शताब्दी समिति के अध्यक्ष बने, और उसमें कौन-कौन रहना चाहिये और समिति सदस्य इस नाते विचार हुआ, बी.एस. मुञ्जे से आदर रखने वाले कौन-कौन है इस देश में, वह थोड़ा गुरुजी ने याद किया और कहा केन्द्र के जो मंत्री थे  बहुत प्रतिष्ठित मंत्री बाबू जगजीवन राम उसके सदस्य रहना चाहिये ऐसा गुरुजी को लगा, और इसलिये उन्होंने कहा कि बाबू जगजीवन राम जी को सदस्य होने के लिये विनती करेंगे, वहां जो ओर कार्यकर्ता थे उन्होंने कहा कि वह कैसे बनेंगे, वे तो इसका सारा विरोध करेंगे, जन्म-शताब्दी तो मूञ्जे की है, और अध्यक्ष तो आप है और इसके साथ कैसे अपने आप को जोड़ लेंगे, ऐसा उन्होंने गुरुजी से कहा, गुरुजी ने कुछ नहीं कहा तो वो चुप हो गये। बाद में सब जाने के बाद उन्होंने दत्तोपंत ठेंगड़ी जी को बुलाया, बुलाकर उनसे कहा अपनी और से बाबू जगजीवनराम से मिलकर आओगे क्या? यह विनती है कि सदस्य हो ऐसा जमता है तो जरा देखकर आना। वैसे दत्तोपंत जी गये, जगजीवन राम के पास गये पुराना परिचय भी था आसानी से मुलाकात भी हुई, वहाँ पर उन्होंने यह सारी बातें जग जीवन राम जी से कही। यह समिति है, आप सदस्य बने, अध्यक्ष तो गुरुजी रहने वाले है, बाबू जगजीवन राम ने एक प्रश्न पूछा, तुमको लगता है कि मैं सदस्य रहूँ इसलिये आये हो, या गुरुजी का संदेश लेकर तुम आये हो ये प्रश्न बोले। उन्होंने कहा गुरुजी की विनती लेकर मैं आया हूँ, “हिज  रिक्वेस्ट, आई ऐम केरिंग” हिज रिक्वेस्ट यह उन्होंने कहा। उन्होंने एक मिनट विचार किया, बाद में कहा अच्छी बात है, मैं बनूगां, तुम जाकर पेपर-वेपर तैयार करके भेज दो, उसके ऊपर जहाँ-जहाँ साइन करना है, मैं करके दूंगा, वापिस आ गये, गुरुजी से कहा,  गुरुजी ने कहा अभी किसी से आऊट मत करो, पहले सारा पक्का करके पेपर में छापने का बाद ही वे सारा आऊट हो जाये, पेपर तैयार किया, नेक्स्ट डे, उनके ओफिस में भेजा, दूसरे दिन प्रात: काल कार्यालय में वो साइन होकर आ गया। जब उनका नाम उसके साथ आ गया, इस समिति के यह सदस्य है, तो सबको बड़े आश्चर्य की बात हुई, तो उस समय कितना आश्चर्य लोगों को हुआ, जितनी आसानी से जगजीवन राम ने उसको स्वीकार किया। गुरुजी ने जैसे “हाऊ ही हेड रीड द माइण्ड ओफ जगजीवन राम” यह एक बात, गुरु शब्द का कीमत उसके पास क्या था ये बात, ये दत्तोपंत जी बहुत अच्छे ढ़ंग से वर्णन करके कहते थे, यह सब लोगों का उनका एक-एक, दो-दो, चार-चार, उदाहरण हम बता सकते है। जहाँ तक देश का संबंध है, संघ का संबंध है, एनेकडोट जिसको बोलते है तो बहुत स्टॉक है उसका,   विशेषकर श्री गुरुजी के सम्बन्ध में, बाला साहेब देवरस जी के संबंध में यह सारी घटनाओं और बाहर के लोगों के साथ के संबंध में यह वो बोलते है।

4. . देश के लिए रोल:
लेकिन देश से संबंध में उनका कुछ विशिष्ट रोल था, वो यह था जिसका उल्लेख रमन भाई ने किया है । देश में ट्रेड युनियन मुव्हमेंट जो है ये सारा लेफ्टिस्ट लोगों की मोनोपोली थी उस समय उनकी जो अनेक प्रकार की जो कॉम्पलेक्सिटी है उसको ग्रास्प करने में भी तकलीफ होती थी, वहाँ के लोगों को ऐसी एक विचित्र परिस्थिति में, उस क्षैत्र में प्रवेश करके, उनसे ही सारी बातें सीखकर और बाद में जो लेबर एक मूव्हमेंट जो अपने देश में अत्यन्त आवश्यक थी, ऐसा एक लेबर मूव्हमेंट उन्होंने खड़ा किया जो”विच इज इफेक्टिव अलटरनेटिव टू द लेफ्टिस्ट मूव्हमेंट ओफ ट्रेड यूनियन” उन्होंने इस देश के लिये, उसका एक पर्याय तैयार किया, जो लोकतंत्र की दृष्टी से आवश्यक था, जो राष्ट्रवाद की दृष्टी से आवश्यक था, राष्ट्रवाद की चौखट में ट्रेड यूनियन मूवमेंट हो सकता है ऐसा प्रत्यक्ष उदाहरण प्रस्थापित करना आवश्यक था, ये सारी जो बातों को अत्यन्त आसानी से, अपने सम्बन्ध के बलबूते पर, अपने बौद्धिक सामर्थ्य के बलबूते पर, राष्ट्रनिष्ठा के बलबूते पर, संघ में जो उनका स्थान था उसके बलबूते पर, एसा एक अल्टरनेटिव टू बी लेफटीस्ट ओरियेन्टेड लेबर मूवमेन्ट ट्रेड युनियन मूवमेन्ट, उसको किया और जिसका आज “दी बिगेस्ट लेबर मूव्मेन्ट एन दिस कंट्री” ऐसा उसका स्थान आज है। श्रद्धेय दत्तोपंत जी के शब्दों में, “हमारी कार्यकारिणी ने कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर सुयोग्य व्यक्तियों के भाषण विद्यार्थीयों के लिये करवाने का विचार किया। नियमित अभ्यासक्रम में आने वाले महत्वपूर्ण विषयों पर सुयोग्य प्राध्यापकों के भाषण करवाये गये। अभ्यासक्रम के बाहर  भी कुछ महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी विद्यार्थीयों को हो यह विचार कार्यकारिणी ने किया। इस हेतु जो विषय चुने गये उनमें एक था “मध्यप्रदेश मजदूर आन्दोलन का इतिहास” इस विषय के संबंध में प्रादेशिक इंटक के अध्यक्ष श्री पी. वाय. देशपाण्डे इनके साथ मैं बात करूं यह तय हुआ। तद्नुसार मैं उनके पास गया, वैसे उनके साथ हमारा पारिवारिक संबंध था। आज हरिजन सेवक संघ की अध्यक्षा और राज्यसभा सदस्य कुमारी निर्मला देशपांडे के वे पिताजी थे। मैंने अपना विषय उनके सामने, उन्होंने गुस्से में आकर कहा कि, “यह सारी फिजूल बातें रहने दो, आज देश के मजदूर क्षैत्र पर सबसे बड़ा संकट कम्युनिस्टों का है। वे मॉस्कोके पिट्ठू है। मजदूर क्षैत्र में उनके प्रभाव को रोकना आवश्यक है। इस दृष्टी से तुम स्वयं इंटक में आ जाओ, और यहाँ कुछ जिम्मेदारी का वहन करो।“ मैंने कहा कि इस विषय में मैं गम्भीरता से सोचूगाँ।

वापिस आने के बाद परम पूजनीय श्रीगुरुजी को यह बात बताई। मैं तो व्यक्तिगत रूप से इंटक में जाना पसंद नहीं करता था। क्योंकि इंटक के सभी नेता संघ को गांधी हत्यारा, ऐसा कहते हुये निन्दा करते थे। ऐसे लोगों में जाकर मैं कैसे काम कर सकूंगा ?

किन्तु श्रीगुरुजी की प्रतिक्रिया देखकर मुझे आश्चर्य हुआ। उन्होंने कहा कि श्री पी. वाय. देशपांडे का निमंत्रण यह हमारे लिये सुवर्ण अवसर है। मैं भी चाहता हूं कि अपने पास ऐसे भी कार्यकर्ता रहे जो मजदूर क्षैत्र में काम करने की पद्धती को जानते हो। इसलिये इस निमंत्रण को तुम स्वीकार कर लो और विद्यार्थी परिषद् के साथ ही इंटक में काम करो।

कुछ दिनों के बाद श्री देशपांडे जी ने मुझे बताया कि मुझे निमंत्रण देने का सुझाव गृहमंत्री श्री द्वारकाप्रसाद जी मिश्र का था। मेरे सभी कार्यों पर उनकी दृष्टी थी। इंटक में उस समय दो गुट हो गये थे। एक मिनिस्टेरियल और दूसरा एंटी मिनिस्टेरियल, एंटी मिनिस्टेरियल गुट के प्रमुख डॉ. डेकाटे थे। वे कुशल संगठक थे। उन्होंने इंटक में अपना प्रभाव बढ़ाया था। उनकी तुलना में दूसरा कोई भी कुशल संगठक  मिनिस्टेरियल गुट में नहीं था। इस कारण मिनिस्टेरियल गुट कमजोर हो गया था। इसके लिये क्या किया जाये यह चर्चा श्री देशपांडे जी और द्वारकाप्रसाद जी इनमे हुई। इस चर्चा में द्वारकाप्रसाद जी ने कहा कि देशपांडे जी मुझे इंटक में निमंत्रित करे। उन्होंने यह भी विश्वास प्रकट किया कि यह व्यक्ति डॉ. डेकाटे का मुकाबला सफलतापूर्वक कर सकेगा। इस पार्श्वभूमी पर देशपांडे जी ने मुझे आमंत्रित किया।“ (स्मृतिगंध पृष्ठ संख्या – 6) 
ब. साम्यवादियों से सम्बंध:
.श्रद्धेय दत्तोपंत जी, कहते थे – ‘‘पूजनीय श्री गुरूजी का यह आग्रह था कि, केवल इंटक की कार्यपद्धति जानना प्रर्याप्त नहीं है। कम्यूनिस्ट यूनियन्स और सोशलिस्ट यूनियन्स की कार्य पद्धति भी जाननी चाहिये।”

श्रद्धेय दत्तोपन्त जी ने इस दिशा मे प्रयत्न प्रारंभ किये और 1952 से 1955 के कालखंड में श्री दत्तोपंत जी, कम्युनिस्ट प्रभावित ‘‘ऑल इण्डिया बैंक एम्पलाइज एसोशियेशन’’ (AIBEA) नामक मजदूर संगठन के प्रांतीय संगठन मंत्री रहे। 1954 से 55 में आर. एम. एस. एम्पलॉइज युनियन नामक पोस्टल मजदूर संगठन के वे सेन्ट्रल सर्कल (अर्थात् आज का मध्यप्रदेश, विदर्भ, और राजस्थान) के अध्यक्ष इसी कालखंड में (1949 से 1955) श्री ठेंगड़ी जी ने कम्युनिज्म का गहराई से अध्ययन किया। कम्युनिज्म के तत्व ज्ञान और कम्युनिस्टों की कार्य पद्धति आदि विषयों पर पूज्य श्री गुरूजी से वे रात के कई घंटों तक विस्तृत चर्चा किया करते थे। (शून्य से सृष्टि तक पृ. स. 14-15

4. बहुप्रतिभाशाली: एक व्यक्ति अपने जीवन में कितनी बाते कर सकता है, इतना ही नहीं, अनेक क्षैत्रों में प्रवाह है छोटा सा पुस्तक है, उसको मैंने पढ़ते पढ़ते पढ़ा था  “वक्तृत्व की तैयारी” एक पुस्तक है छोटा सा , पच्चीस तीस पन्नो का “टू ट्रेन वन सेल्फ फॉर दी स्किल ओफ आरेटरी” ऐसा है उसमें जो छोटे छोटे उदाहरण है सारे यूरोप के इतिहास को लाया है, बड़ा मोह होता है, यूनियन के पार्लियामेंट की एक चर्चा को उन्होंने कोट किया है, ओरेटरी का कैसे इफेक्ट होता है। जार्ज थर्ड था, वार ओफ अमेरिकन इनडिपेन्डेन्स का कारण बना जार्ज थर्ड, ये राजा था उसके बारे में बहुत नाराजगी थी देश में, पार्लियामेंट में उसके उपर टीका होने लगी, टीका होने लगी उसमें एक आदमी ने  ऐसी टीका की जार्ज के ऊपर वह क्या है ऐसा है, ये ऐसा देश के लिये खतरा है राजा, तो इससे देश को छुटकारा कब मिलेगा कौन जाने, ऐसा कुछ वाक्य है। बाद में कहा “सीजर हेड हिज ब्रूटस” (Caesar had his brutus) यह पहला वाक्य है सीजर की हत्या करने वाला एक ब्रूटस था याद करो “सीजर हेड हिज ब्रूटस” (Caesar had his brutus), “चार्ल्स हेड हिज क्रोमवेल” (Charles had his Cromwell) इंग्लेंड का राजा था चार्ल्स फस्ट नाम का ही “हेड हिज क्रोमवेल” जिन्होंने उनको फांसी पर, फांसी नहीं “बिहेडिंग” उस समय सिर काटते थे। ही वाज “बिहेडिट” (Beheaded) ये दोनों हो गया, दो राजाओं को याद करो, सीजर हेड हिज ब्रूटस, चार्ल्स हेड हिज क्रोमवेल, अब तीसरा यह जार्ज के नाम पर क्या बोलता है डर हो गया, लोगों ने चिल्लाया “इट इज अ ट्रीजन” लेकिन वक्ता क्या था एक मिनट रुका फिर रिपिट किया सीजर हेड हिज ब्रूटस, चार्ल्स हेड हिज क्रोमवेल एण्ड जॉर्ज द थर्ड मेय  प्रोफिट बाय देयर एग्जाम्पल” ऐसा उन्होंने एंड किया उसका। माने राजद्रोह से बचा जो सजेस्ट करना था, वो किया, ये उस छोटी पुस्तक में है ऐक पेरा में वो है, ऐसे दस उदाहरण आपको मिलेंगे,  सारा यूरोप का इतिहास वक्तृत्व की तैयारी के लिए छोटी पुस्तक, मैंने उनसे पूछा कि इसके लिए आपको टाईम कहाँ है ? उन्होंने कहा  इसके लिये ज्यादा टाईम नहीं निकालना पड़ता, जब थोड़ा करने को कुछ धन्धा नहीं रहता है न, उस समय करते है यह काम, बड़ी आसानी से कहा उन्होंने, ऐसा हर क्षैत्र में उनको कुछ कहना है। गुरुमूर्ति जी कहते थे, "He could perhaps discover the 25th hour in a day, and 13th month in a year."

5. संघर्षशील व्यक्तित्व:
माननीय मोहन भागवत जी ने पुस्तक विमोचन के समय एक अलग सी बात कही। उन्होंने कहा कि नाम स्मरण का भी अपना महत्व होता है, उससे वो गन कुछ मात्रा में स्मरण करने वाले में आता है। पुराने प्रातः स्मरण में से वे कुछ पंक्तिया दोहराते है, " धर्मो विवर्धते युधिष्टर कीर्तने,...शत्रु विनश्यति धनन्जय कीर्तने। बेशक तत्काल प्रभाव नही होता होगा, पँर होता है, इसी श्रेणी में विचार आता है कि दत्तो पंत जी का नाम कीर्तन से संघर्ष वृति के विलक्षण गुण आता है, इसलिए वे इस वृति के आदर्श पुरुष जाने जाएंगे। पूरी दुनिया के दो रास्ते, पूंजीवाद और साम्यवाद, दोनों को नकार कर तीसरे को दिखाने का काम किया। अब वो है तो कहीं पर भी नहीं मूरत रूप में, तो भी लोगो के मन मे उसको बिठाने का काम कितना कठिन है, ऐसा करने वालों में एक है ठेंगड़ी जी। युद्ध को भी वे धर्मयुद्ध की तरह लड़ते थे, पूजा की तरह, रागद्वेष से रहित, कर्तव्यभाव से। चाहे मज़दूरसंघ के आंदोलन हो या रामलीला मैदान से श्री वाजपेयी सरकार के समय का आंदोलन, जिसमे वे अर्थमंत्री को "अनर्थ-मंत्री" बोलते है, या अन्यत्र प्रधानमंत्री को कहते है, की यदि तंत्र विदेशियों के चलना है, तो आप प्रधानमंत्री बने रहिये, इससे क्या फर्क पड़ता है"।

ठेंगड़ी जी व डॉ बोकरे का उदाहरण उन्हीने दिया। पहली बार उन्होंने नागपुर में भारतीय मजदूर संघ के अधिवेशन में बुलाया। फिर स्वदेशी जागरण मंच के कार्यक्रम में अतिथि के नाते बुलाया। उदघाटन स्तर के बाद कार्यकर्ता सत्र में भी ठेंगड़ी जी को सुना और जब उनका बोलने का समय आया तो बोले कि एक बात समझ नहीं आती है। जब इतना अचूक दर्शन आपके पास है परंतु आप भी वही करते हो जो अन्य लोग करते है, जिंदा बाद मुर्दा बाद, बंद, हड़ताल, आदि। अपने दर्शन का प्रयोग क्यों नही करते। ठेंगड़ी जी कहा कि आपकी बात ठीक है. क्योंकि हमारी स्थिति अभी square  pegs in the round hole, अभी स्क्वायर होल्स हमने बनाये नहीं, जब तक काम प्रभावी नहीं  तक ऐसे करेंगे बाद में सिस्टम को बदलेंगे।
सिस्टम बदलने के लिए संघर्ष भी करना पड़ता है, उसकी तैयारी उनके पास थी ही। दिल्ली का वाजपेयी सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन का चित्र आ जाता है।उसकी कीमत भी देनी पड़ती है। वे कभी कभी चर्चिल के उस वाक्य को बोलते थे:  its better to be irresponsible and right, than to responsible but wrong. इसकी भूमिका में कहते थे कि कभी कभी वातानुकूलित कमरों में बैठ कर अच्छा नष्ट और भोजन करने वाले नेता लोग भूख से बिलबिलाकर आत्महत्या करने वालों को सेंस ऑफ रिस्पांसिबिलिटी समझते है, बेटा, तुम्हे अपने दायित्व का बोध होना चाहिए।अरे जो आत्महत्या करने जा रहा है, वो चिंता करेगा आपके भारत की? वे कहते है कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कारण जगह अराजकता उत्पन्न होने वाली है, ये आपकी और हमारी जिम्मेवारी है। सब कुछ समझने से हो जाता तो युद्ध की क्या जरूरत, पर युद्ध करने वाले कि भी तैयारी चाहिए। ठेंगड़ी जी मे वो संघर्ष की तैयारी भी रहती थी, शांत भाव से, कर्तव्यभाव से रहती थी, युद्ध की कीमत चुकाने के पूरे हिसाब किताब के साथ रहती थी।
6. अध्यात्मवादी:     वैसे देखा जाए तो उपर्युक्त कौशल के गुण और योद्धा होने के गुण और साथ ही साथ चिंतक होने के गुण कई ऐसे लोगों में पाए गए जो मूलतः राजसिक वृत्ति के लोग थे। उनका जीवन की उच्च प्रेरणाओं से कुछ लेना देना नहीं होता था।  बुद्धिजीवी होते है परंतु सूरा सुंदरी में रमे रहते हैं, योद्धा होते है परंतु सिकंदर की तरह प्रेरणा सूरा, सुंदरी रहती है, मिलनसार बहुत है, संगठन खड़ा कर लेते है परंतु प्रेरणा अपना यश, मांाा अहंकार रहता है। लेकिन ये तीनो गन होना परंतु जीवन के उच्च आदर्शो, अध्यात्म में ध्यान होना, ऐसे शिवा जी सरीखे राजा विरले होते है। ठेंगफी जी की भी मूल प्रेरणा अध्यात्म थी। ज्योंकि त्यों धर दीनी चदरिया....let me live unkown, and unlamented let me die, ये श्रंखला अलग प्रकार की होती है। ठेंगड़ी जी उस प्रजाति के थे, उनका पिण्ड अध्यात्मवादी था वो और देव, भगवान, प्रभू-कृपा, ईश्वर कृपा, इश्वरेच्छा यह सारी बातें विशेष प्रसंग में उसका उल्लेख करते थे। दत्त उपासक थे और महाराष्ट्र में एक दत्त उपासना का क्षैत्र है और वहाँ पर तो वर्ष में एक बार दो बार तो वे जाते थे ऐसे आध्यात्मिक पिण्ड के आधार पर जन जहान, राष्ट्रवाद से प्रेरित होकर अत्यन्त विज्ञान निष्ट तर्कबद्ध बौद्धिक आधार पर   व्याख्या करते थे।एक बार श्री पी परमेश्वरन जी से किसी ने पूछा कि श्रीमद भगवद्गीता के "जीवन्मुक्त" शब्द की व्याख्या आप करेंगे क्या? तो उन्होंने कहा कि दत्तोपंत ठेंगड़ी जी इसके जीवंत उदाहरण है। ऐसा एक संघ का बहुत बड़ा व्याख्याकार, भाष्यकार अपने को ये मिला इसलिये संघ का जो वैचारिक संवृद्धी में बहुत बड़ा कन्ट्रीब्युशन उनका हो गया, अंतिम समय में पूना में ही रहे निकट से जानता हूं कैसे उनका विचार चला था। डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर के संबंध में आखिर का पुस्तक लिखकर पूर्ण होने के बाद वो तुरन्त चले गये, क्योंकि सर संघचालक जी ने उनको कहा था कि अम्बेडकर के साथ का तुम्हारा संबंध के आधार पर एक पुस्तक लिखो। आज वो पुस्तक अवेलेबल है।
Kathanak
1. गंगा का अभिषेक के लिए गंगा से ही जल लिया जाता है, उसी प्रकार ठेंगड़ी जी का सम्मान भी ठेंगड़ी जी द्वारा सुनाए आख्यानों द्वारा बढ़िया होगा। वे बताते थे कि पोलैंड में एक वैज्ञानिक दार्शनिक कॉपरनिकस नाम का था। खगोलशास्त्र में उसने खोज किया कि जैसा बाइबिल आदि धर्मशास्त्रों में लिखा हर उससे सरासर उलट सूरज के चारो तरफ पृथ्वी घूमती है, बाकी पृथ्वी के चारो और। उसकी आलोचना  हुई, प्रताड़ना हुई पँर वो अडिग रहा।300,400 वर्ष लगे चर्च को उसकी बातों में छुपे सत्य को पहचानने। आज उसके जन्मस्थान थॉर्न में लगे स्टेचू में सूंदर शब्द में वर्णन है, कॉपरनिकस, जिसने सूरज को रुकवाया, पृथ्वी को घुमाया, Copernicus - the Mover of Earth and Stopper of Sun! शायद ठेंगड़ी जी की मूर्ति, जो कभी पार्लियामेंट के हल में लगे, उसपर भी लिखा हो," दत्तोपंत ठेंगड़ी, जिसने साम्यवाद और पूंजीवाद को भगाया, स्वदेशी व राष्ट्रवाद को प्रतिष्ठित करवाया! "उसदिन की इंतज़ार नहीं करना, उसदिन की अपने परिश्रम से जल्द आने  वाला है, भारतके विकास का सही नक्शा।

भानुप्रताप शुक्ल लिखते है, 

’1. ’रहन–सहन की सरलता, 

2. अध्ययन की व्यापकता, 

3.चिन्तन की गहराई,

5.लक्ष्य की स्पष्टता

4. ध्येय के प्रति समर्पण, 

 6.साधना का सातत्य और 

7. कार्य की सफलता का विश्वास, 

श्री ठेंगड़ी का व्यक्तित्व रूपायित करते है।’’

ठेंगड़ी जी 5 वाक्य : 
1.ठेंगड़ी माने वृक्तत्व, अति मनमोहक व्यक्तित्व ।
1a. ठेंगड़ी मायने विचार, गांधी, दीनदयाल जैसों का सार।
2.. ठेंगड़ी माएने अह्सास, दबे कुचलों की आवाज़।
3. ठेंगड़ी माने तप, सदा संघर्ष में रत,
4. ठेंगड़ी माएने बेजोड़,  हर समस्या का समाधान व निचोड/
5. ठेंगड़ी माने कुशल मूर्तिकार, जनसंगठनों के शिल्पकार, प्रेरणा का त्योहार!!!