Tuesday, February 26, 2019

DTP SENT कार्यक्रम सफलता के 6सूत्र

DTP IS DESKTOP PUBLISHING, (The full form of DTP is Desktop Publishing. DTP is a publishing technology that is commonly used to publish high-quality printed items for firms, organizations, and individuals. This software can offer better control over any page's design and layout.)1. Dreaming: यदि कुछ सोचेंगे ही नहीं सपने ही नहीं लेंगे तो आगे होने की कुछ संभावना नहीं है इसीलिए कलाम साहब कहते थे की सपने वह नहीं होते जो हम नींद में लेते हैं सपने वह होते हैं जो हमें नींद नहीं आने देते हैं। कोई भी चीज दुनिया में जो हुई है सबसे पहले उसके बारे में कुछ कल्पना की गई है तभी वह साकार हुई है। स्पेन के प्रसिद्ध आर्टिस्ट साल्वाडोर डाली ने कहा है कि intelligence without ambition is a bird without wings..इसलिए नए-नए विचार आने दीजिए नई-नई कल्पनाएं उठने दीजिए. (घी सोच तो लें लेकिन पचाएगा कौन तेरा बाप )

2. Teaming जब कोई ड्रीम लिया जाताा है तो उसे साकार करने के लिए एक विश्वस्त टीम का होना आवश्यक है। यह टीम अपने मित्रों मेंं से भीीी हो सकत भी हो सकती है अड़ोस पड़ोस से भीीी हो सकती। अपनी कल्पना उन सबकेे सामने रखनी चाहिए। उनके सपने भी सुनने चाहिए दोनों मेंंं तालमेल हो होो करके हम इकट्ठे काम कर सकें ऐसी परिस्थिति बननी चाहिए।(टीम को काम देना भी बड़ा मुश्किल है, अच्छे लोग सब खुद ही करना चाहते है, टीम मेंबर ताली बजाते है. हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व हमेशा टीम मेकर रहे है. राम रावण युद्ध में सबकुछ वहीं से तैयार किया, भरत को msg नहीं भिजवाया. शिवाजी, महाराणा प्रताप भीलों से बनाया. Followers तैयार करना अपेक्षाकृत आसान. वह प्रश्न नहीं करता. टीम वाला दिमाग़ लगाता है, फिर खुजली होती है. तकलीफ होती है. 
3.Planning जब कोई काम करनाा हो तो उसके लिए विस्तृत पूर्वव योजना और पूर्ण योजना बनानााा आवश्यक है। हर्ष योजना हर समय सफल नहीं हो सकती इसलिए उसकााा उचित मुहूर्त और उन दिनों कोई और व्यवधान नहीं उपस्थित हो ऐसा सब विचार करके विस्तृत योजना बनाना और उसके विभिन्न पक्षोंंंं पर विचार कर यह अति आवश्यक होता है । 
4. Supervision योजना में काम बांटा जाता है लक्ष्य निर्धारित किए जाते हैं समय सारणी बनाई जाती है परंतु उसके बाद प्रमुख व्यक्ति को लगातार सक्रिय रहना पड़ता है कि लोग उस प्रकार से काम कर रहे हैं या नहीं और कहां व्यवधान आ रहा है । जो व्यवधान आए समय अनुसार उसके बारे में उचित निर्णय लेना भी आवश्यक रहता है । 

5. Encouraging environment जब सब लोग काम कर रहेे हो और ठीक काम कर रहेे हो उस समय संभावित रूप से बहुत तनाव भी लोगोंं को आताा है। लोग थक जाते हैं और उठ जाते हैं। उसकेे लि उनका लगातार उत्साहवर्धन करना पड़ता है । जहांं-जहां अच्छे उत्साहवर्धक परिणाम दिखाई दे रहे हैं उनका वरुण भी लोगों को करनााा पड़ता । है ए
6. Next dreaming जब काम समाप्ति की ओर हो तो अगला टैप सोचना चाहिए और उसके लिए अभीीी से योजना अभी से योजना कर देनी चाहिए। नहीं तो एक कार्यक्रम करने केे बा उसकााा अनुवर्ती भी नहीं मानसिक रूूप से थक हार कर और कामों मेंंं लग जाते और कामों में लग जाते हैं। इसके लिए कार्यक्रम पूराा होने केे बा क्या-क्या काम करने हैं इसका पूर्ण विचार होना शुरू कर देना चाहिए । 
7. Thanks एंड dreaming कार्यक्रम पूरा होनेेे के बा स्वभाविक रूप से लोगों का धन्यवाद करना आवश्यक होता है और उसके लिए कोई कार्यक्रम भी रचा जाता है । परंतु धन्यवाद करने से पहले पिछले कार्यक्रम काा विश्लेषण और अगलेेे कार्यक्रम के विस्तार से चर्चा पहले कर लेनी चाहिए और लोगों के मन में बैठ जाए ऐसा देखना चाहिए। इसके बाद ही धन्यवाद का कार्यक्रम और साथ-साथ आगामीीी लक्की चर्चा करनी चाहिए। 
वैसे तो DTP का मतलब डेस्कटॉप पब्लिशिंग है, पर हमारे यहाँ इसका अर्थ उपर्युक्त है।
ये तो मैंने वैसे ही सोच कि अगर कामयाब होने है, कार्यक्रम को सफल करना तो क्या करना उसी में से ये एक्रोनिम परिवर्णी शब्द dtp sent पैदा हुआ।
इसमें नई बात यही है कि जब कार्यकम सफलता की और हो तो उसमें दूसरा पक्ष भी जोड़ दो, अगले स्टेप की भी चर्चा करना शुरू करो और धन्यवाद ज्ञापन के समय यह केवल खुशी मनाने का अवसर नहीं होना चाहिए बल्कि अगले कार्यकरण की लॉन्चिंग का सुअवसर भी होना चाहिए। वरना थोड़ी या ज्यादा सुस्ती आएगी।

Sunday, February 24, 2019

Data 4

1. पक्षी संसार:  सामान्यतः कहा जाता है कि कुल दुनियाँ में 10135 प्रजातियां पक्षियों की है जिनमे से 12 प्रतिशत से अधिक अर्थात 1266 भारत मे पाई जाती हैं। मजे की बात है कि 61 तो सिर्फ भारत मे ही पाई जाती हैं और 134 near endemic यानी लगभग अधिकांश भारत मे पाई जाती है और थोड़ी अधिक आस पास के देशों में।1947 के बाद मात्र 4 प्रजातियां ही नई खोजी गयी हैं। zoothra salimaliii नया संगीतमय आवाज़ वाला पक्षी अरुणाचल में सबसे नवीनतम खोज है। गीध तो स्माप्त प्रायः जैसी ही है। वजह भी पशुओं में declophenac का प्रयोग मन जाता है। राजस्थान का राज्य पक्षी गोडावण (ग्रेट indian bustard) जो सामान्यतः 15 किलो वजन और एक मीटर ऊंचाई का होता है, बहुत कम रह गया है। पर्यावरण और पक्षियों का गहरा  सम्बन्ध है।