श्री रवि भूतलिंगम, जो की जाने माने चीन के बारे में तज्ञ हैं , ने कहा कि बेशक चीन बहुत बड़ी ताक़त है, पर वो दुनिया का सिरमौर नहीँ बन सकता। चार कसौटियां ऐसी है जिसपर विश्व के सिरमौर देश को कस जाता है। पहला की वो जियो-इकनोमिक ताक़त हो। चीन इस पँर पूरा उतरता है। दुसरे कि वो देश सर्वश्रष्ठ सैनिक शक्ति हो। अमरीका इस पायदान पर अगले आठ कदम तक कोई सानी नही। अतः चीन इस कसौटी पर खरा उतरता है। तीसरे कि विश्व में उस देश की स्वीकार्यता हो। गत 25 वर्ष में अमरीका की स्विकार्यतायता बढ़ रही है, जबकि चीन इस मापदण्ड पँर लगातार गिर रहा है। चौथा पैमाना है वहाँ की प्रति व्यकि आय बढ़िया हो, वो निराशाजनक हाई। इस मामले में चीन अमरीका के सातवें हिस्से के बराबर है। इसलिये चीन के हेगेमोन बनने के ख्वाब पूरे नही होने वाले।
Sunday, July 9, 2017
क्या चीन विश्व की सबसे बड़ी ताकत बनेगा?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment