Monday, July 29, 2013

मंच चलाएगा जागरण अभियान


स्वदेशी जागरण मंच चलाएगा देशभर में जन जागरण अभियान
MOST RECENT
स्वदेशी जागरण मंच
विद्यार्थी बदलते

Monday, July 29, 2013
- चीन संकट के मुद्दे को लेकर सरकार पर बनाएंगे दबाव : कश्मीरीलाल हनुमानगढ़। चीन में राजनैतिक नेतृत्व बहुत मजबूत है जबकि पब्लिक कमजोर है लेकिन भारत में स्थिति ठीक इसके विपरित है। चीन का मुकाबला करने के लिए अपनी शक्ति को बढ़ाना होगा। इसके तहत चीन संकट के मुद्दे को लेकर देशभर में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा सितंबर में पन्द्रह दिन का अभियान चलायेगा। यह जानकारी स्वदेशी जागरण मंच के केन्द्रीय संगठन महामंत्री कश्मीरीलाल ने रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि चीन 1962 से लेकर आज तक भारत में करीब 1500 बार घुसपैठ कर चुका है। इसके अलाचा चीन ने भारत के 38 हजार किमी एरिया पर कब्जा किया हुआ है। पाकिस्तान में हमारे हिस्से का 5143 किमी क्षेत्र भी चीन ने कब्जाया हुआ है। चीन का पहले से ही भारत देश के 43 हजार किमी एरिया पर कब्जा है जबकि वह 90 हजार किमी क्षेत्र पर और अपना अधिकार करना चाहता है जो सरासर नाजायज है। उन्होंने कहा कि चीन ने पाकिस्तान, बंगलादेश, नेपाल, श्रीलंका व म्यांमार पर चारों तरफ से कब्जा कर रखा है तथा इन देशों की सुरक्षा का ठेका ले रखा है। इसी के अन्तर्गंत चीन भारत के 150 जिलों में माओवादियों को ट्रेनिंग देकर हमारे खिलाफ ही खड़ा कर रहा है। उन्होंने चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सरकार से शक्ति बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि चीन हर साल भारत में 5 लाख करोड़ का सामान बेचता है तथा 12 प्रतिशत टैक्स लगाकर करीब 60000 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा रहा है। चीन इस पैसे को हमारे खिलाफ ही हथियार बनाकर इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत पर चीन से पर्यांवरण का खतरा भी मंडरा रहा है क्योंकि चीन दुनिया में 21 प्रतिशत प्रदूषण फैला रहा है। उन्होंने युवा शक्ति से अपील की कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से भी चीन का खूंखार चेहरा दुनिया के सामने लाए। उन्होंने बताया कि जनजागरण अभियान के तहत पम्पलेट वितरण, सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता व स्कूलों में जाकर विद्यार्थिंयों को सचेत करने आदि के माध्यम से जनता को जागरूक कर सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास करेंगे। पत्रकार वार्तां में मंच के प्रदेश संयोजक भागीरथ चौधरी, सह संयोजक धर्मेंन्द्र दुबे, जिला संयोजक राजकुमार शर्मां, मोहन चंगोई, खेमचन्द तेजवानी भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment