श्री रमेश दवे ने स्वदेशी विषयों की जो तैयारी अपनी सतत कतरनों के द्वारा की है वह प्रेरणा योग्य है। लगभग 35 से अधिक फाइलें उनकी अलमारी में लगातार बढ़ रही है।
में गाठ मास जब फरवरी 16 में उनके यहाँ प्रवास पर राजकोट गया तो ये फ़ाइल मैंने उनके नए घर की अलमारी में देखि तो आँखे खुली की खुली रह गयी। चीन की चुनोती से लेकर भूमि अधिग्रहण तक हर विषय पर उनकी फ़ाइल तैयार थी। बहुत अच्छा लगा की कोई कार्यकर्ता अपने जीवन को स्वदेशी विषय के मिशन के लिए समर्पित किये है।
श्री रमेश जी एक सिनिओर सेकेंडरी स्कूल में बतौर अर्थशास्त्र के प्राध्यापक से दो साल पूर्व सेवानिवृत हुए। कई वर्षो से गुजरात प्रान्त के संयोजक नियुक्त है। दत्तोपंत ठेंगडी जी जब अपनी अलौकिक दृष्टि से जब उस ध्येय के लिये समर्पित देखते होंगे तो आपार आनंद का अहसास करते होंगे।
Thursday, March 31, 2016
स्वदेशी विषयों की तैयारी - रमेश दवे, गुजरात
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment