Monday, July 18, 2022

महिला उद्यमिता

1. भिवानी के अंदर महिला उद्यमिता का कार्यक्रम चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी में जो हुआ वह काफी अच्छा हुआ। लगभग 35 महिलाओं ने अपनी वस्तुओं का प्रदर्शन किया और 400 के लगभग 14 थी जिनमें लगभग 70 महिला उद्यमी थी और उनमें से लगभग 15 लोगों को बोलने के लिए भी कहा गया और उनके अनुभव बहुत अच्छे थे। दिनांक 20 मई 2022 को।
2. मंजू सारस्वत: लघु उद्योग भारती से जुड़े मंजू सारस्वत ने जोधपुर में cold-pressed कच्ची घानी का तेल का प्रशिक्षण देने के लिए काम शुरु किया है। 55 के ग्रुप के अंदर उनको इसका प्रशिक्षण दिया जाता है और अभी तक महिलाएं प्रशिक्षण ले चुके हैं। कच्ची घानी का तेल लेने तैयार करते हुए शुद्ध रूप में गुजरात के अंदर भी देखा था और एक कार्यक्रम इंडस्ट्रियल एरिया में उसी व्यक्ति के कारखाने पर हुआ था उसके फोटो वगैरा भी उपलब्ध है और सफाई और बाकी चीजें बहुत अच्छी थी। हाथों-हाथ ही काफी सारा तेल कार्यक्रम में आए हुए लोग साथ ले गए क्योंकि उनको उपयोगी भी लग रहा था और सस्ता भी लग रहा था। इसी प्रकार से जोधपुर में सड़कों के किनारे सड़कों के काफी लोगों को बैल और ओखली लिए सरसों आदि के तेल निकाल कर हाथों हाथ लोगों को देने का काम चलता है इससे शुद्ध कोई और चीज नहीं हो सकती।
3. सुना है नागपुर के अंदर भी महिलाओं ने एक साप्ताहिक हाट लगानी शुरू की है इसमें केवल महिला उद्यमियों या वेंडर्स को ही स्थान मिलता है और वस्तुएं भी ठीक रेट पर उपलब्ध हो जाती हैं इसलिए अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है ऐसा अमिता ताई जी ने बताया था।