Wednesday, October 19, 2016

Latest in china (by 2015)

Latest in china

1. Worldwide slow economy.

China, in May this year import decreased by 17.6 pc whereas export by 2.5 pc, consecutively for third month, expert predict it will remain in the same mode for next 5 months. Overall growth at 7 pc and lowest in the last six months. Esp crude oil and iron ore low by 11 pc 

2. The way China has invested 46 billion dollar inPakistan and the way has called Pak the new Asian Tiger is a danger for us geopoliticaly, how much is 46 Arab dollar, it is 20 per cent of the total GDP of Pakistan.

2a new Asian tiger : pa3. 

3. China is trying to pressurise us from three pronged strategyy

ONE: how to influence Indian different intellectuals and create a stron Indian lobby inside India, is in this way inviting s number of people in hi countries, right from columnist, politicians, intellectuals, policy makers, etc in this way 40 leading telecom companies in India are Chinese where as America has not allowed a single Chinese company to work in his country,

TWO; how to create a influential wall outside our border amongst our neighbouring countries, like nepal, Pakistan, foremost, and other countries.

THREE: SAVING OIR ENEMIES, THE WAY LAKHVI EPISODE AND THREE OTHERS HE HAS VETOES IN INTERNATIONAL FORA.k

4. As Table 1 shows, India’s exports of iron ores and concentrates to China have been falling steadily, with the sharpest drop in 2012-13. This was the year that India’s overall iron ore exports also plummeted as a consequence of an expert panel shutting down all 93 mines in Goa after finding serious “irregularities and illegalities”. This came on top of a Supreme Court-mandated blanket ban on private sector iron ore mining in three Karnataka districts (Bellary, Tumkur, and Chitradurga) in the previous year, which was followed up by the Center imposing a 30 percent export tax.

In 2014, the Supreme Court lifted the Goa mining ban partially by imposing an annual output cap of 20 million tonnes. The Center also reduced the export tax for low quality iron ore to 10% in April 2015. The impact of these decisions on expo

k29.

5. Notes of Abhishek p singh

hina Relations: Post Modi Era

Positive Side:

Opening of another route to Mansarovar Yatra by China symbol of enhancing cultural exchange

India is now full time member of Shanghai Cooperation Organisation (SCO). It upholds belief in policy of multilaterism in relation to Central Asian states.

Declaring investments up to 10 Billion USD in areas like railway, trade and tourism. However, comparatively less than what Japan has invested in India.

Sister City agreement between Chennai and Chongqing in China, Hyderabad with Qingdao, and Aurangabad with Dunhuang is good step to promote cultural exchange.

Indian banker KV Kamath to lead BRICS AIIB Bank as its first governor

6. China's Pain:  There are now 90 million "retail" investors - ordinary people who own stocks - in China, making up 80 per cent of all shareholders. This means that there are more stock market investors in China than there are Communist Party members, at least according to Bloomberg. Last year, the Chinese central bank slashed bank rates to make available cheap loans for investors in the market. While other countries invest cheap loans in the bond market to bail out their ailing economy, China invested in its equity market. As a result the Chinese stock market rose to new highs.

7. The man who got China right : who diagnosed the problems of China

8.  RARE EARTH WAR WITH CHINA AND ITS DEFEAT: Super economies  book states an interesting story about the rare earth story of China's hegemony and monopoly and how arm twisting by  g8 won the war through WTO. It should be written snd dos issued elaborately and in the form of a blog.

1. यदि हम शत्रु देश को एक पैसे का लाभ देते हे तो वो एक पैसे की हमारी संप्रभुता भी हथिया लेता है, और यदि चालीस हज़ार पैसे का लाभ देते है तो वो चालीस हज़ार की संप्रुभता हथिया लेता है, लेकिन आज तो हम चीन को चालीस हज़ार  पैसे नहीं,  बल्कि 

चालीस हज़ार करोड़ रुपये का लाभ प्रति वर्ष दे रहे हैं, तो इतनी ही ज़मीन उसने हथिया राखी है, 38000 हज़ार वर्ग किलोमीटर  62 के युद्ध के समय और 5183 पाक से!  अगर हर आदमी एक जूता भी चीन के समानको मारता है, तो चालीस एक अरब से ज्यादा जूते चीन को आर्थिक बहिष्कार के पड़ेंगे तो नानी याद आ जायेगी! 

2. Yadi hamare  7 padousi desh hain jinko cheen ukasaata hai, to cheen ke hamaare se dugne padausi hain, 14. Ham bhee to unse sandhiyan kar skate hain. Vaise to is saptah hee Japan ke dipti praim minister ne aana hai, jo Itane hee dukhee  hai cheen se jitne ham. Viatnaam ke saath hamara samjhouta chal raja hai jo cheen ki aankhon ki kirkari hai. Hamaari sakaar ke Neta jaise digvijay Singh ya kapil sibbal, ya laalo maharaja, jab yahan sarkaar dagmagaati hai FDI ritail ke mudde par to kaise tikdam ladaate hai aur alpmat ke hote meet jaate hai, ye tikdam cheen ke bare mein kyon naheen ladaate! Kaash jitnee kursee pyaari hai, utanaa desh piyara hota! 2. यदि हमारे  7 पडौसी देश हैं जिनको चीन उकसाता है, तो चीन के हमारे से दुगने पडौसी हैं, 14. हम भी तो उनसे संधियाँ कर सकते हैं. वैसे तो इस सप्ताह ही जापान के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर ने आना है, जो इतने ही दुखी  है चीन से जितने हम. वियतनाम के साथ हमारा समझौता चल रहा है जो चीन की आँखों की किरकरी है. हमारी साकार के नेता जैसे दिग्विजय सिंह या कपिल सिब्बल, या लालू महाराज,  जब यहाँ सरकार डगमगाती है खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश  के मुद्दे पर  -  तो कैसे तिकड़म लड़ाते है और अल्पमत के होते हुए भी  जाते है, ये तिकड़म चीन के बारे में क्यों नहीं लड़ाते! काश जितनी कुर्सी प्यारी है, उतना देश प्यारा होता! 

3. Vajpayee says : if pak says that pakistaan Kashmir ke barque adhuraa hai, to mien Kahunga ki pakistaan ke bina Bharat bhee adhuraa hai. Ham bhee cheen ko kah skate hai ki Mansarovar Kailash ke bina Bharat bhee adhuraa hai. Har Shivratree ko ye avaaz har mandir se aani vhahiye, har ghar se aani chahiye.

4. In June 1967 China’s “Beijing Radio” and “People’s daily” hailed this revolt in Naxalbari as “spring thunder in India”! Now if we work collectively against China it will be a death knell for Naxalites and china. 

Negatives Side:

Trade deficit between India and China increased about 34 per cent to USD 48.43 billion in 2014-15 from USD 36.21 billion in the previous. (The Hindu) Some of China’s biggest exports to India are telecommunications equipment, computer hardware, industrial machinery and other manufactured goods. India sends back mostly raw materials such as cotton yarn, copper, petroleum products and iron ore.

China has invested less in India than even Poland, Malaysia or Canada has here. (Wall Street Journal)
Lack of access to Indian pharmaceutical industry and IT world in China. Also bilateral trade still around 60 USD less than aimed for $100 USD.
Quality compromise and domestic benchmark violations Setting bad market standards with long term implications for Indian society and indigenous industries. 
China pledges 46 Billion USD investment in China with strategic implications in areas like Port facility, infrastructure and energy.
Building of Corridor from Gwadar in Pakistan to Kashgar, in Xinjiang to boast trade and commerce by passing India
China blocked India's move at UN for action against Pakistan over Lakhvi's release.
Nothing substantial on resolution of

Monday, October 17, 2016

25 years of globalization

Bhagwati prakash sharma wrote an excellent article on this topic.
Rethink- Economic liberalisation

Reform policy is completing its 25th year on 24th July 2016. We believe that twenty five years of implentation of lieralisation and globalisation policies call for a serious assessment and analyse the impact of India’s economic policy framework on its citizens.

The biggest issue our nation is facing is the impact of globalisation on our people and their livelihood.Indian agriculture is in big crisis. According to the National Crime Record Bureau’s report, between 1995-2014 (20 years) 3,08,798  farmers have committed suicide.48% of farmers in India are indebted and 40% of them want to quit farming.But the government is not ready to do anything to protect farmers and agriculture sector, while it is proactivelywriting off  lakh crores of loans of corporate houses.

In the name  of reform and development central and many state governments are shamelessly facilitating the corporate agenda. They make and break the law for the benefit of corporate houses. The government is coming out with inhuman land acquisition amendments to facilitate corporates, while crores of landless mass is wandering for a piece of land and livelihood. Labour laws are being amended or not being implented effectively for the benefit of corporates.

In India, globalisation started with the promises of more growth and employment. In the last twenty years of globalisation, Indian GDP never overtook the pre-reform record of 10.2 percent of 1988-89.  Now there is neither growth nor employment opportunities. In the pre-reform period annual growth rate of employment was 2.1% (during 1981 to 1991), and next decade (from 1991 to 2001) annual employment growth rate was only 1 percent, and from 2001 to 2011 it was 1.11 percent (current daily status basis). It is clear that globalisation policies negatively affected employment and growth rate. Now the economy is facing three major crisis that are Fiscal crisis, Current Account crisis and Currency crisis.

India's fiscal position went bad from 2008 onwards; the government encouraged the corporates in 2008 and 2009 by giving tax concessions to come out of the so-called recession. But after that they are not ready to withdraw the concessions due to the pressure from the corporates.Revenue foregone due to sops given to corporates is massively increasing  every year. Exemptions given  to corporate income tax increasing year by year. Revenue foregone on account of elimination and reduction of customs duty is also steadily increasing.

Revenue foregone in the 2013-14 is 5,72,923.3 crore (about 33% of total budget). In this custom duty exemptions are 2,60,714 crores (about 15% of total budget).Revenue foregone in the financial year 2014-15 is 5,89,285.2 crores (about 33% of total budget). In this custom duty exemption is 3,01,688 crores (about 20% of total budget).Under foregone revenue, customs duty exemption is the biggest head. Every year we are reducing the customs duty based on legally binding commitments undertaken through free trade agreements we have signed with other countries.This is creating big revenue deficit. This is one of the reasons for inflation.

The main reason stated by proponents of globalisation to initiate reforms was 3% current account deficit (CAD) in 1990-91(pre-globalisation); in 2012-13 (20 years after globalisation) CAD reached 4.8 % of GDP. The trade deficit is in alarming stage,in 2012 -13 year the trade deficit was $191 billion, in 2013-14 it was $138.95 billion and in 2014-15  it was  $137 billion.

The Index of Industrial Production (IIP) for the 2013-14 contracted by 0.1 percent over corresponding period of previous year.Current year first quarter IIP is also in negative territory. The actual reason for the low industrial production is not the low consumer demand but the cheep import from many parts of the world.

Currency crisis is the most debated issue at present.Before globalisation, economic reform in 1990, rupee value was 17.01 rupee per dollar. Vector Grader.com last month's table says that market value of rupee is 67% lower than its actual value.Rupee has slipped from 45.7 to 67.8 rupees per $US in the last year of UPA government, which was a record falling. 2014 May rupee Value was 59.44. The rupee started weakening inthe time of NDA government.2016 February it reached 68.82, the lowest level since September 2013 and  it is the Asia's worst performing currency.  Fall of the rupee has created lot of problems in the economy. Continued increase of petroleum product prices has lead to sky rocketing retail prices: its impact on the common man is very high, inflation has been ruining the life of our people, shooting up prices of basic raw materials including metals which make industrial production very costlier.

Globalisation also caused erosion of Indian ownership of industries significantly. Presently, most of the products in the market, right from industrial to consumer/toiletries, are foreign branded, and literally owned by foreign companies. The Indian companies have either vanished or sold out, because they were not able to compete with global companies due to government's promotion of MNCs.
Globalisation is not bringing any visible benefit, all these policies are creating more troubles in India, not only India but to all those countries which promoted liberalized-free market policies. More integration to the world market will only bring more troubles. All the countries who preached free market policies have now thrown out the policy when they are in trouble and are taking policies that are just opposite to the free market policy. In the crisis period US pumped tax payer’s money to the loss making banking sector. US did this to avoid the takeover of its banks  by foreigners. In case of Vodafone takeover of AT&T telecom and Dubai Port takeover of major six US ports, they took extreme swadeshi policy. But at the same time they preached free market policy to get market access to their companies. Same is the case of European Union, Canada and other developed economies. It is the end of globalized economic policies. No country is ready to go with free market policy. One by one, economies of these countries, have been falling. If we are not ready to follow India centric  policies our economy also will collapse.


Instead of assessing the impact of  globalisation policies, government is pursuing similar policies that causing hardship and affecting livlihood of millions of people.

In the  Nairobi WTO ministerial meeting rather than taking the role of leadership to defend the rights of LDCs and developing countries, India meekly surrendered its interest which will affect food security and agriculture, not only in India but across developing countries and LDCs. Subsequently, India ratified the Trade Facilitation Agreement(TFA), that will seriously affect the farmers and our PDS system.  Not only that India’s commerce minister Nirmala Sitharaman declared to recommence the stalled Indo-Eu FTA discussions, the most dangerous 16 country Regional Comprehensive Economic Partnership (RCEP) free trade negotiations is in the final stages and the government of India is planning to sign new Bilateral Investment Protection Agreements (BIPA) with US.

This means that the government is planning to liberalise more. At this junture, it is important to asses the impact of 25 years of liberalisation policies and the impact of globalisation. And it is times to prepare an action plan to stop this pro-corporates and anti-people economic policies.

Friday, October 14, 2016

बंद होते उद्योग - कैसे होगा चीनी आयात से मुकाबला


कैसे करेंगे चीन का मुकाबला
चीन से सीमा पर खतरा अलग है और पकिस्तान की मदद से आतंकवाद की लगाई फैक्टरी अलग से खतरा है।पर आर्थिक खतरे के मुकाबले सेना की तरह हमारे उद्योग धंधो का तगड़ा होना भी जरूरी है। दुःख व चिंता का विषय है की ऐसा हो नहीं रहा। एक एक कर भार्यया उद्योग बंद हो रहे है। देखे कैसे।
नवभारत टाइम्स अपने संपादकीय में लिखता है कि बैंकों का बढ़ता बट्टा खाता विकास की राह में एक बड़ा रोड़ा साबित हो सकता है। पिछले दिनों पता चला कि फंसा हुआ कर्ज हमारे अनुमान से काफी अधिक है। ग्लोबल न्यूज एजेंसी रायटर्स द्वारा आरटीआई के जरिये निकाली गई जानकारी के मुताबिक दिसंबर 2015 से इस साल जून तक ऐसे कर्जों की कुल रकम 8 लाख 6 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 9 लाख 22 हजार करोड़ रुपये हो चुकी थी।
यानी सिर्फ छह महीने के अंदर खराब कर्जों में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। यहां फंसे हुए या खराब कर्ज से मतलब बैंकों द्वारा बांटे गए ऐसे कर्ज से है, जिसके मूल की तो क्या, ब्याज की भी अदायगी नहीं हो पा रही है। रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से कहा था कि वे मार्च तक अपने सभी फंसे हुए कर्जों को साफ तौर पर अपने खातों में दर्ज करें। अभी उन्होंने जिस हद तक भी ऐसा किया है, उस हद तक उनके लिए अपने लाभ का एक हिस्सा इनकी अदायगी के मद में अलग रखना पड़ा है।
इससे उनका मुनाफा तेजी से घट रहा है, जो अगले मार्च के बाद और तेजी से घटेगा। दरअसल, पिछले कुछ वर्षों में देश में ऐसा माहौल बना दिया गया है कि विकास का सारा दारोमदार औद्योगिक घरानों पर है, लिहाजा उन्हें कर्ज देने में बैंकों को कोई हीलाहवाली नहीं करनी चाहिए। इन घरानों ने अपने सरकारी संपर्कों का लाभ उठाकर बैंकों से अंधाधुंध कर्जे लिए और अक्सर करके इन्हें साफ डकार गए। होम लोन में तो लोगों का घर बंधक रहता है, पर औद्योगिक ऋण में ऐसा कुछ भी नहीं होता, लिहाजा अदायगी रुकने के बाद बैंकों के पास करने को कुछ होता ही नहीं।
आज एक तरफ बैंकों के कर्ज फंसे हुए हैं, दूसरी तरफ औद्योगिक उत्पादन में लगातार दूसरे महीने गिरावट दर्ज की गई है। माना जाता है कि अगस्त-सितंबर में ही कंपनियां त्योहारी सीजन को ध्यान में रखकर ज्यादा उत्पादन करती हैं। लेकिन इस बार सीन अलग है। जाहिर है, अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर कई चीजें नकारात्मक चल रही हैं। रिजर्व बैंक ने रिपो रेट घटाकर इकॉनमी में हलचल पैदा करने की कोशिश की है, लेकिन अपने फंसे हुए कर्ज से परेशान बैंक इस कमाई के सीजन में भी आम लोगों के लिए कर्ज सस्ता नहीं कर पाए हैं।
अपनी बैलेंस शीट दुरुस्त करने के लिए वे शेयरों और बॉन्ड्स के जरिये भी पैसे उगाहने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे में सरकार उन्हें नकदी उपलब्ध करा सकती है। वित्त मंत्री ने कहा भी है कि केंद्र सरकार बैंकों के साथ है। माना जा रहा है कि इस साल खरीफ की अच्छी फसल हुई है और कर्मचारियों को बढ़ा वेतन और एरियर भी मिलने वाला है। इससे अर्थव्यवस्था में मांग पैदा होगी और हालात सुधर जाएंगे। लेकिन इन अनुकूल स्थितियों का लाभ उठाने के लिए यह जरूरी है कि सरकार बैंकों को जल्द से जल्द मौजूदा संकट से उबारे।
चिंता का विषय ये है कि अगर चीन का मुकाबला करना हे उत्पादन कइ मामले में तो यहाँ पर उद्योग ज्यादा चुस्त होने चाहिए। इधर अगर एक एक कर बंद होते जायेंगे तो सस्ता उत्पादन और प्रचुर उत्पादन कैसे होगा।

Thursday, October 13, 2016

विजयादशमी उद्बोधन -NAGPUR- 11-10-16

श्री विजयादशमी उत्सव पर प.पू. सरसंघचालक का उद्बोधन
BY VJAIPUR · OCTOBER 11, 2016

नागपुर, 11 अक्टूबर। प.पू. सरसंघचालक डा.मोहनराव जी भागवत के श्री विजयादशमी उत्सव पर मंगलवार को हुए उद्बोधन का सार-

आदरणीय प्रमुख अतिथि महोदय, निमंत्रित विशिष्ट अतिथिगण, नागरिक सज्जन माता भगिनी, माननीय संघचालक गण एवं आत्मीय स्वयंसेवक बंधु, -अपने पवित्र संघकार्य के 90 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात युगाब्द 5118 अर्थात ई. स. 2016 का यह विजयादशमी  उत्सव एक वैशिष्टयपूर्ण कालखण्ड में सम्पन्न हो रहा है।
1. पण्डित दीनदयाल जी उपाध्याय की जन्मशती :
स्व. पण्डित दीनदयाल जी उपाध्याय की जन्मशती के संबंध में पिछले वर्ष ही मैने उल्लेख किया था। वह 100 वाँ वर्ष पूरा होने के बाद इस वर्ष भी उनके जन्मशती के कार्यक्रम चलने वाले है। यह वर्ष अपने इतिहास के कुछ  और ऐसे महापुरुषों के पुनःस्मरण का वर्ष है जिनके जीवनसंदेश  के अनुसरण की आवश्यकता आज की परिस्थिति में हम सबको प्रतीत होती है।

2. यह वर्ष आचार्य श्री अभिनवगुप्त की सहस्त्राब्दि का वर्ष है। वे शैवदर्शन के मूर्धन्य आचार्य  तथा साक्षात्कार प्राप्त संत थे। ‘‘प्रत्यभिज्ञा’’ संज्ञक दार्शनिक संकल्पना के प्रवर्तन के साथसाथ उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा के अविस्कार से काव्य, नाट्य, संगीत, भाषा, ध्वनिशास्त्र आदि लौकिक जीवन के पहलुओं में  अत्यन्त समर्थ, प्रमाणभूत व शाश्वत परिणाम करने वाले हस्तक्षेप किये है। ‘ध्वनि’ के विषय में उनकी तात्विक विवेचना, परमतत्व की अनुभूति तक ले जाने की ‘ध्वनि’ शक्ति का विवेचन तो मात्र दर्शनशास्त्री ही नहीं,आधुनिक संगणक वैज्ञानिकों के भी गहन अध्ययन का विषय बना है। परन्तु उनकी जीवन तपस्या का सबसे महत्वपूर्ण कार्य  अपने देश की विविधता में एकता का दर्शन करानेवाली सनातन संस्कृति धारा को कश्मीर भूमि से पुनःप्रवर्तित करना। स्वयं शैव दर्शनधारा के उपासक होते हुए भी उन्होंने मतसंप्रदायों का भेद न करते हुए, सभी का आदरपूर्वक अध्ययन करते हुए सभी से ज्ञान प्राप्त किया। प्रेम व भक्तिपूर्ण समन्वय की दृष्टि तथा पवित्र आचरण का सन्देश स्वयं के जीवन तथा उपदेश देकर वे कश्मीर में बडगाँव के पास बीरवा के भैरव गुफा में शिवत्व में लीन हो गये।
3. रामानुजाचार्य सहस्राब्दी
दक्षिण के प्रसिद्ध संत ‘श्रीभाष्य’कार श्री रामानुजाचार्य की भी यह सहस्राब्दि है। दक्षिण से दिल्ली तक पदयात्रा कर सुल्तान के दरबार से अपने आराध्य की उत्सवमूर्ति  वे निकालकर ले आये तथा मूर्ति  की भक्त बनी सुल्तान कन्या को भी मेलकोटे के मन्दिर में स्थान दिया। जातिपंथ के भेदभावों का पूर्ण  निषेध करते हुए समाज में सभी के लिए भक्ति व ज्ञान के द्वार खोल दिये। सामाजिक समता को प्रतिष्ठित करते हुए जीवन में धर्म के संपूर्ण व निर्दोष आचरण के द्वारा संपूर्ण  देश में समता व बंधुता का अलख जगाया।
4. गुरुगोबिन्दसिंह के 350 वर्ष
देश, समाज व धर्म की रक्षा हेतु ‘‘मीरी व पीरी’’ का दोधारी बाना अपनाते हुए स्वाभिमान की रक्षा व पाखंड का ध्वंस करने वाले दशमेश श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के जन्म का 350 वाँ वर्ष  मनाने जा रहा है। देश धर्म के हित में सर्व स्वसमर्पण व सतत संघर्ष का उनका तेजस्वी आदर्श स्मरण करते हुए स्वामी विवेकानन्द जी ने भी लाहोर के उनके प्रसिद्ध भाषण में हिन्दू युवकों को उस आदर्श का अनुसरण करने का परामर्श दिया था।
5. गुलाबराय की जन्मशताब्दी
यह वर्ष  प्रज्ञाचक्षु श्री गुलाबराव महाराज का भी जन्मशती वर्ष है। संत श्री ज्ञानेश्वर महाराज की स्वयं को ‘कन्या’ कहते हुए, परिश्रमपूर्वक स्वदेश तथा विदेश के आध्यात्मिक, वैज्ञानिक ग्रंथों का व्यासंगपूर्ण अध्ययन उन्होंने किया। बिटिश दासता के घोर आत्महीनता के कालखंड में अकाट्य तर्कों सहित हमारे शास्त्रों के परंपरागत तथा पश्चिम के अत्याधुनिक वैज्ञानिक प्रमाणों के द्वारा बौद्धिक जगत में व भारतीय मनों में स्वधर्म,स्वदेश व स्वसंस्कृति की श्रेष्ठता का गौरव व आत्मविश्वास स्थापित किया। भविष्य में विज्ञान की प्रगति,मानवीयता व सार्थकता तथा विश्वभर के सभी पंथ-संप्रदायों के समन्वय का आधार हमारी श्रेष्ठ आध्यात्मिक संस्कृति ही हो सकती है यह उनकी अति विशाल ग्रन्थसम्पदा का स्पष्ट संदेश है। वर्षभर में जो परिस्थिति व घटनाक्रम हम अनुभव करते आ रहे है उसका अगर बारीकी से अध्ययन व चिन्तन करें तो इन चारों महापुरुषों के संदेशों से यह स्पष्ट है कि यद्यपि गति बढाने की गुंजाईश है व और कई बातों का होना अपेक्षित है,।
(अभिनव गुप्त,सहस्राब्दी रामनुजाचार्य, सहस्राब्दी गुरुगोबिन्दसिंह, 350, गुलाबराय 125)
6. सरकार ने किये अच्छे काम:
गत दो वर्षों में देश में व्याप्त निराशा दूर करने वाली, विश्वास बढानेवाली व विकास के पथ पर देश को अग्रसर करने वाली नीतियों के कारण कुल मिलाकर देश आगे बढता हुआ दिखाई दे रहा है। यह भी स्पष्ट है अनुसरण का महत्व ध्यान में आता है। व हमनी अपनायी हुई प्रजातांत्रिक प्रणाली में कुछ अपेक्षित भी है कि जो दल सत्ता से वंचित रहते हैं वे विरोधी दल बनकर शासन प्रशासन की कमियों को ही अधोरेखांकित कर अपने दल के प्रभाव को बढाने वाली राजनीति कर रहे हैं, करेंगे। इसी मंथन में से देश के प्रगतिपथ की सहमति व उसके लिये चलने वाली नीतियों की समीक्षा, सुधार व सजग निगरानी होते रहना प्रजातंत्र में अपेक्षित रहता है। परंतु जो चित्र पिछले सालभर में दिख रहा उसमें कुछ चिंताजनक प्रवृत्तियों के खेल खेले जाते हुए स्पष्ट दिखते हैं। देश की स्थिति व विश्व परिदृश्य की थोड़ी बहुत जानकारी रखने वाले सभी को यह पता है कि भारत का समर्थ, एकात्म,आत्मनिर्भर व नेतृत्वक्षम होकर उभरना फूटी आँखों न सुहाने वाली कुछ कट्टरपंथी, अतिवादी, विभेदकारी व स्वार्थीं शक्तियाँ दुनिया में हैं व भारत में भी अपना जाल बिछाए काम कर रही हैं।
8. अपने विभेदों को दूर करना है:
भारत के समाज-जीवन से अभीतक पूर्णतः निर्मूल न हो पायी विषमता, भेद व संकुचित स्वार्थ प्रवृत्तियों के चलते यदाकदा घटने वाली घटनाओं का लाभ लेकर, अथवा घटना घटे इसके लिये कतिपय लोगों को उकसाते हुए अथवा अघटित घटनाओं के घटने का असत्य प्रचार करते हुए विश्व में भारतवासी तथा भारत का शासन प्रशासन तथा भारत में ऐसी दुष्प्रवृत्तियों को रोक सकने वाले संघ सहित सज्जन शक्ति को विवादों में खींचकर बदनाम करने का व लोकमानस को उनके बारे में भ्रमित करने का प्रयास चलता हुआ दिखाई देता है। जैसी उनकी आकांक्षाएँ व चरित्र रहा है, यह प्रयास, आपस में भी टकराने वाली यह शक्तियाँ अलग-अलग अथवा समान स्वार्थ के लिये गोलबंद होकर करेंगी हीं। उनके भ्रमजाल तथा छल कपट के चंगुल में फँसकर समाज में विभेद व वैमनस्य का वातावरण न बने इसके प्रयास करने पडेंगे।

संघ के स्वयंसेवक इस दिशा में अपने प्रयासाों की गति बढा रहे है। अनेक प्रांतों में इस दृष्टि से सामाजिक समता की सद्यःस्थिति का सर्वक्षण किया जा रहा है तथा उपाय के लिये समाज-मन की अनुकूलता बनाने की बातचीत शाखाओं के द्वारा अपने-अपने गाँव-मुहल्ले में प्रारंभ कर दी गयी है। उदाहरण के लिये संघ की दृष्टि से मध्यभारत प्रान्त माने गये क्षेत्र के 9000 गाँवों का विस्तारपूर्वक सर्वक्षण पूरा हुआ, जिसमें अभीतक लगभग 40 प्रतिषत गाावों में मंदिर, 30 प्रतिशत में पानी व 35 प्रतिशत गावों में श्मशान को लेकर भेदभाव का व्यवहार होता है यह बात सामने आयी हैं। उनके उपाय के लिये प्रयास भी प्रारम्भ हुए है।

अनुसूचित जातियों तथा जनजातियों के लिये बने संवैधानिक प्रावधानों का, उनके लिये आवंटित धनराशि का विनियोग व निर्वाह प्रामाणिकता व तत्परता के साथ शासन व प्रशासन के द्वारा हो इसलिये भी संघ के स्वयंसेवकों ने सहायता का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। अपनी जितनी शक्ति, जानकारी व पहुंच है उतना सामाजिक समता की दिशा में संघ के स्वयंसेवकों का यह प्रयास होगा ही। परंतु समाजहितैशी सभी व्यक्तियों व शक्तियों को अधिक सक्रिय होकर इस दिश में प्रयास करने की आवश्यकता है। छोटी मोटी घटना से उत्तेजित होकर अथवा अपनी श्रेष्ठता के अहंकार में अपने ही निरपराध बंधुओं को अपमान व प्रताडना सहन करनी पडे यह 21 वीं सदी के भारतीय समाज के लिये लज्जाजनक कलंक है ही, कतिपय छिद्रान्वेश्री शक्तियां इसी का लाभ लेकर भारत को बदनाम करने की गतिविधियाँ चलाती हैं तथा समाज में चलने वाले अच्छे उपक्रमों की गति अवरुद्ध करने का प्रयास करती हैं।
9. देसी गाए की रक्षा जरूरी, संविधान सम्मत
देशी गाय जो अपने देश के पशुधन का बडा हिस्सा है, का रक्षण, संवर्धन व विकास यह संविधान के मार्गदर्शक तत्वों में निर्दिष्ट, भारतीय समाज की आस्था व परंपरा के अनुसार पवित्र कार्य है। केवल संघ के स्वयंसेवक ही नहीं, देशभर में अनेक संत, सज्जन, संविधान कानून की मर्यादा का पूर्ण  पालन करते हुए जीवन तपस्या के रूप में इस कार्य को आगे बढा रहे हैं। आधुनिक विज्ञान के प्रमाण देशी गाय की उपयुक्तता व श्रेष्ठता को सिद्ध कर चुके है। अनेक राज्यों में गोहत्या प्रतिबंधक कानून तथा पशुओं के प्रति क्रूरता प्रतिबंधक कानून बने हैं। उनका ठीक से अमल हो इसके लिये भी कभी-कभी व कहीं-कहीं गौसेवकों को अभियान करना पडता है। गौहत्या की घटनाओं का आधार लेकर अथवा कपोलकल्पित घटनाओं की अफवाह को उछालते हुए अपना व्यक्तिगत अथवा राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध करना, समाज में बिनाकारण कलह खडा करना,अथवा केवल गौसेवा के पवित्र कार्य को ही लांछित व उपहासित करने के लिये का भांडरचने वाले अवांच्छित तत्वों से उनकी तुलना नहीं हो सकती। गौसेवकों की तपस्या तो चलती, बढती रहेगी। अपना हर कार्य  कानून सुव्यवस्था की मर्यादा में ही हो यह स्वतंत्र देश के प्रजातंत्र का अनुशासन सभी सज्जन भावनाओं को भडकाने के प्रयासों के बावजूद पालन कर रहे हैं, करते रहेंगे। गोहत्या प्रतिबंधन कानूनों का अमल कडाई से हो व कानून सुव्यवस्था का पालन भी कडाई से हो यह देखते समय प्रशासन, सज्जन व दुर्जनों को एक ही तराजू में न तोले यह आवश्यक है। ऐसी घटनाओं में राजनीतिक लाभ की आशा से राजनैतिक व्यक्ति जो भी पक्ष लें,अपनी करनी से समाज में पडी दरारें चौड़ी न हों, विद्वेष का शमन हो ऐसा उनका मन, वचन, कर्म रहे यह समाज की अपेक्षा है। माध्यमों में भी कुछ वर्ग अपने व्यापारिक लाभ की आशा से ऐसी घटनाओं के वृत्तकथन को वास्तविकता से अधिक भडकाऊ रंग में प्रस्तुत करता दिखाई देता है, इस मोह से उनको बचना चाहियें।सभी को यह ध्यान में रखना चाहिये कि समाज में स्वतंत्रता व समता का अवतरण व दृढीकरण, समाज में बंधुभाव की व्याप्ति व दृढता पर निर्भर रहता है।
10. कश्मीर हमारा है, सारे का सारा है
देश के सामने मुंह बाये खड़ी चुनौतियों का सामना उसी के बल पर देश कर सकेगा। श्री अभिनवगुप्त व श्रीरामानुज जैसे द्रष्टा महापुरुषों ने आगे बढ़ायी इस सद्भाव की परंपरा को और भी आगे बढ़ाने की आवश्यकता इसलिये भी है कि देश की सुरक्षा, एकात्मता, संप्रभुता व अखण्डता पर अभी भी खतरों के बादल मंडरा रहे हैं। समूचे जम्मू—कश्मीर राज्य की सद्यःस्थिति इस दृष्टि से हमारी चिंताएँ और बढ़ाती है। इस संबंध में अबतक चलते आयी सफल अंतर्राष्टीय राजनयिक गतिविधियाँ तथा शासन व संसद के द्वारा बारबार व्यक्त किये दृढतापूर्ण संकल्प स्वागतार्ह हैं, परंतु उस सही नीति का तत्पर व दृढतापूर्ण क्रियान्वयन हो यह भी आवश्यक है। जम्मू-लद्दाख सहित कश्मीर घाटी का बडा क्षेत्र अभी भी कम उपद्रवग्रस्त व अधिक नियंत्रण में है। वहाँ पर राष्टीय प्रवृत्तियाँ व शक्तियों का बल बढ़े, पक्का हो व स्थापित हो, ऐसी शीघ्रता करनी चाहिये। उपद्रवग्रस्त क्षेत्रों में उपद्रव उत्पन्न करने वाले स्थानीय व परकीय तत्वों का कड़ाई से व शीघ्र नियंत्रण हो इसलिये राज्यशासन व केन्द्रशासन अपने अपने प्रशासन सहित एकमत व एकनीति बनाकर दृढता व तत्परता दिखाएँ इसकी आवश्यकता है। मीरपुर, मुजफ्फराबाद, गिलगिट, बाल्टिस्तान सहित संपूर्ण कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग है यह दृढ़ भूमिका बनी रहनी चाहिये। वहाँ से विस्थापित हुए बंधु और कश्मीर घाटी से विस्थापित पंडित हिंदू, सम्मान, सुरक्षा तथा योगक्षेम की स्थिरता के प्रति निश्चिंत होकर यथापूर्व  पुन:स्थापित हो जायें यह कार्य शीघ्रता से आगे बढ़ाना होगा। विभाजन के समय जम्मू-कश्मीर राज्य में तत्कालीन राज्यशासन द्वारा पाकिस्तान में गये भूभाग से विस्थापित होकर आये हिंदुओं को आश्वस्त करते हुए राज्य में ही बसने को कहा था, उनको राज्य में भी नागरिकता के सभी अधिकार प्राप्त करा देने होंगे। अबतक राज्य प्रशासन के द्वारा जम्मू व लद्दाख के साथ होने वाला भेदभाव तुरंत ही समाप्त होना चाहिये। जम्मू व कश्मीर में राज्य का प्रशासन राष्टभाव से, स्वच्छ, तत्पर, समदृष्टि व पारदर्शी होकर चले तभी राज्य की जनता को विजय तथा विश्वास की एकसाथ अनुभूति मिलेगी व घाटी की जनता के सात्मीकरण की प्रक्रिया आगे बढेगी।
11. कश्मीर में सेना-शासन ने अच्छा किया
कश्मीर घाटी में चलने वाले उपद्रवों के पीछे सीमापार से ऐसे उपद्रवों को उकसाने, हवा देने के लिये सतत चलने वाली कुचेष्टा यह एक बडा कारण है यह बात सारा विश्व अब जानता है। विश्व के अन्यान्य देशों में अपना केन्द्र बनाकर सीमा प्रदेषों में अलगाव, हिंसा, आतंक व नशीली दवाओं की तस्करी जैसी समाज के स्वास्थ्य व बल को नष्ट करने वाली गतिविधियाँ चलाने वाले छोटे बडे समूहों का भी इनके साथ गठबंधन बनता चला जा रहा है, यह जानकारियाँ भी मिलती रहती हैं। ऐसी अवस्था में हमारे सामरिक बल की नित्यसिद्धताय सेना दल, रक्षक बल तथा सूचनातंत्रों में समन्वय व सहयोग का प्रमाण व नित्य सजगता में क्षणभर की ढिलाई महंगी पड़ सकती है यह उरी के सैनिक शिविर पर हुए हमले की घटना ने फिर एक बार अधोरेखित किया है।

इस हमले का ठीक उत्तर बहुत दृढतापूर्वक तथा कुशलतापूर्वक अपने शासन के नेतृत्व में हमारे वीर जवानों द्वारा दिया गया, इसलिये शासन व सभी सेना दलों का हार्दिक अभिनंदन! परंतु हमारी यह दृढता तथा राजनयिक व सामरिक कुशलता हमारी नीति में स्थायी हो यह आवश्यक है। समूचे सागरी व भूसीमा प्रदेशों में इस दृष्टि से कड़ी निगरानी रखते हुए शासन, प्रशासन व समाज के परस्पर सहयोग से अवांच्छित गतिविधियों को तथा उनके पीछे काम करने वाली कुप्रवृत्तियों को जडमूल से समाप्त करना आवश्यक हो गया है।
12. राज्य-राष्ट्र समन्वय जरूरी पर देश सर्वोपरि
राज्यों की शासन व्यवस्थाओं का भी इसमें पूर्ण सहयोग आवश्यक रहता है। देश की व्यवस्था के नाते हमने अपने संविधान में संघराज्यीय कार्यप्रणाली का स्वीकार किया है। ससम्मान व प्रामााणिकता पूर्वक उसका निर्वाह करते समय हम सभी को, विशेषकर विभिन्न दलों द्वारा राजनीतिक नेतृत्व करने वालों को यह निरन्तर स्मरण रखना पडेगा कि व्यवस्था कोई व कैसी भी हो, संपूर्ण भारत युगों से अपने जन की सभी विविधताओं सहित एक जन, एक देश, एक राष्ट रहा है, तथा आगे उसको वैसे ही रहना है, रखना है। मन, वचन, कर्म  से हमारा व्यवहार उस एकता को पुष्ट करने वाला होना चाहिये, न कि दुर्बल करने वाला। समाज जीवन के विभिन्न अंगों में नेतृत्व करने वाले सभी को इस दायित्वबोध का परिचय देते चलने का अनुशासन दिखाना ही पडेगा। साथ-साथ समाज को भी ऐसे ही दायित्वपूर्ण व्यवहार को सिखाने वाली व्यवस्थाएँ बनानी पडेगीं।
13. शिक्षा में परिवर्तन जरूरी
अनेक वर्षों से देश  की शिक्षा व्यवस्था – जिससे देश व समाज के साथ एकात्म, सक्षम व दायित्ववान मनुष्यों का निर्माण होना चाहिये – पर चली चर्चा इस परिप्रेक्ष्य में ही अत्यंत महत्वपूर्ण है। उस चर्चा के निष्कर्ष के रूप में एक सामान्य सहमति भी उभरकर आती हुई दिखाई देती है कि शिक्षा सर्व सामान्य व्यक्तियों की पहुँच में सुलभ, सस्ती रहे। शिक्षित  व्यक्ति रोजगारयोग्य हो, स्वावलंबी, स्वाभिमानी बन सकें व जीवनयापन के संबंध में उनके मन में आत्मविश्वास हो। वह ज्ञानी बनने, सुविद्य बनने के साथ-साथ दायित्वबोधयुक्त समंजस नागरिक तथा मूल्यों का निर्वहन करनेवाला अच्छा मनुष्य बने। शिक्षा की व्यवस्था इस उद्देश्य को साकार करने वाली हो। पाठ्यक्रम इन्हीं बातों की शिक्षा देने वाला हो। शिक्षकों का प्रशिक्षण व योगक्षेम की चिन्ता इस प्रकार हो कि विद्यादान के इस वृत को निभाने के लिये वे योग्य व समर्थ हों। शासन व समाज दोनों का सहभाग शिक्षा क्षेत्र में हो तथा दोनों मिलकर शिक्षा का व्यापारीकरण न होने दें। नयी सरकार आने के बाद इस दिशा  में एक समिति बनाकर प्रयास किया गया, उसका प्रतिवेदन भी आ गया है। शिक्षा क्षेत्र के उपरोक्त दिशा में में कार्य करनें वाले बंधु तथा शिक्षाविदों की राय में उस प्रतिवेदन की संस्तुतियाँ इस दिशा में शिक्षा पद्धति को रूपांतरित करेंगी कि नहीं यह देखना पडेगा। दिशागत परिवर्तन के लिये उपयुक्त ढाँचा बनाने की रूपरेखा तभी प्राप्त होगी अन्यथा उपरोक्त सहमति प्रतीक्षा की अवस्था में ही रहेगी परंतु नई पीढी के शिक्षित होने के स्थानों में विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा विद्यापीठों के साथ-साथ कुटुबव पर्व उत्सवों से लेकर समाज की सभी गतिविधियाँ व उपक्रमों से निर्माण होने वाला वातावरण भी है।
14. परिवार प्रबोधन समय की जरूरत
अपने कुटुब में नई व पुरानी पीढी का आत्मीय संवाद होता है क्या? उस संवाद में से उनमें शनै-शनै समाज के प्रति दायित्वबोध, व्यक्तिगत व राष्टीय चारित्र्य के सद्गुण, मूल्यश्रद्धा, श्रमश्रद्धा, आत्मीयता तथा बुराइयों के आकर्षण से दूर रहने की प्रवृत्ति का निर्माण होता है क्या? वे ऐसे बनें इसलिये घर के बडों का व्यवहार उदाहरण बनता है क्या? इन प्रश्नों के उत्तर अपने-अपने कुटंब के लिये हम ही को देने होंगे। घर से उचित स्वभाव, लक्ष्य तथा प्रवृत्ति प्राप्त हो तो ही शिक्षा प्राप्ति का परिश्रम तथा उसके उचित उपयोग का विवेक बालक दिखाता है यह भी हम सभी का अनुभव है। कुटुंब में यह संवाद प्रारम्भ हो व चलता रहे यह प्रयास अनेक संत सज्जन तथा संगठन कर रहे हैं। संघ के स्वयंसेवकों में भी एक गतिविधि कुटंब प्रबोधन के ही कार्य को लेकर चली है, बढ रही है। किसी के माध्यम से हमारे पास यह कार्य पहुँचे इसकी प्रतीक्षा किये बिना हम इसे अपने घर से प्रारम्भ कर ही सकते हैं।
15. कैसे मनाएं अपने त्यौहार:
समाज में चलने वाले अनेक उपक्रम, पर्व  त्यौहार, अभियान इत्यादि का प्रारंभ समाज प्रबोधन व संस्कार की शाश्वत आवश्यकता को ध्यान में लेकर हुआ। उस प्रयोजन का विस्मरण हुआ तो उत्सव तो चलते रहता है, परंतु उसका रूप बदलकर कभीकभी भद्दा, निरर्थक बन सकता है। प्रयोजन ध्यान में लेकर इन पर्वां के सामाजिक स्तर पर आयोजन का कालसुसंगत रूप गढ़ना चाहिये तो आज भी वह समाज प्रबोधन का अच्छा साधन बन सकते हैं। महाराष्ट में सार्वजनिक गणेश मंडलियों के द्वारा अनेक स्थानों पर अच्छे प्रयोग किये हैं।

वर्षप्रतिपदा पर नववर्ष मनाने की अनेक उपयुक्त कल्पनाएँ सामने आयी हैं। समाज से ऐसे कल्पक सुधारित उपक्रमों का प्रोत्साहन, सहयोग तथा अनुकरण होने की आवश्यकता है। शासकीय तथा अशासकीय दोनों प्रकार की पहल होकर कुछ नये प्रयास चले है उनमें भी समाज का उत्साह बना रहे, बढता रहे इसका ध्यान निरन्तर सभी समाजहितैशी बंधु व स्वयंसेवकों को रखना पडेगा। वृक्षारोपण, स्वच्छ भारत अभियान, योग दिवस आदि

इन उपक्रमों का महत्व समाज में सामूहिकता, समाज में स्वावलंबन, सामाजिक संवेदना आदि अनेक गुणों के निर्माण की दृष्टि से ध्यान में आ सकता है। इसी बात को मन में लेकर संघ के स्वयंसेवक भी इन उपक्रमों में, उत्सवों में समाज के साथ सहभागी होकर उनको अधिक सुव्यवस्थित, सुंदर व प्रभावी बनाने में समाज का सहयोग कर रहे है, करेंगे। समाज की स्वाभाविक संगठित अवस्था ही देश व विश्व में सुव्यवस्था, एकात्मता,शांति व प्रगति का मूल व मुख्य कारण बनती है, इस सत्य के आधारपर ही रा.स्वयंसेवक संघ 90 वर्षों से निरंतर कार्य करते हुए आगे बढ़ रहा है।

परंपरा से ही हमारा समाज कई विविधताओं को साथ लेकर चला है। संपूर्ण सृष्टि के विविध रंगी दृष्य के पीछे, उन सभी विविधताओं के अस्तित्व में ओतप्रोत जो सनातन व शाश्वत  एकत्व है उसका साक्षात् बोध हमारे मनीषियों को हुआ। इसी बोध का प्रबोधन संपूर्ण जगत को कराने का साधन इस नाते उनके दुर्धर तप से हमारा राष्ट उत्पन्न हुआ और अबतक इसी प्रबोधन का सफल साधन बनने के लिये उसकी जीवनयात्रा चल रही है। सृष्टि के अस्तित्व तक इस प्रबोधन की आवश्यकता बनी रहेगी उस आवश्यकता को पूर्ण करने वाला यह राष्ट भी बना रहेगा। हमारे राष्ट को इसलिये अमर राष्ट कहा जाता है। जड़ता, कलह की स्वनिर्मित शृंखलाओं में बद्धविश्व को फिर उस प्रबोधन की आवश्यकता है। हमारे लिये अपने अस्तित्व के प्रयोजन को सिद्ध करने के लिये कर्तव्यबद्ध होकर चलने की घड़ी है। संपूर्ण अस्तित्व की एकता के सत्यपर दृढ़तापूर्वक स्थापित, उसी से निःसृत हमारे सनातन धर्म व संस्कृति को वर्तमान युग के अनुसार समझकर, देशकाल परिस्थिति के अनुरूप उसका नूतन आविष्कार, हमारे संगठित, बलसंपन्न, समतायुक्त, शोषणमुक्त, सर्वांगपरिपूर्ण,वैभवसंपन्न राष्ट जीवन को खड़ा करते हुए विश्व के सामने उदाहरण के रूप में रखना होगा। कई शतकों की विदेशी दासता व हमारी आत्मविस्मृति के कुप्रभावों से पूर्ण मुक्त होकर हमारे अपने विचारधन के आधार पर हमें राष्ट की नीतियाँ बनानी होंगी। उसके लिये हमारे उन सनातन मूल्यों, आदर्शों व संस्कृति की गौरवगरिमा श्रद्धापूर्व क हृदय में धारण करनी पडेगी। विश्व में आत्मविश्वासयुक्त पदक्षेपों के साथ राष्ट आगे बढ़ रहा है,विश्व को सहस्राब्दियों से पीड़ा देने वाली समस्याओं का अचूक समाधान दे रहा है, यह दृश्य अपने जीवन व कर्तृत्व से खडा करना पड़ेगा। संतशिरोमणि श्री गुलाबराव महाराज की विशाल ग्रंथसंपदा व दुर्धर जीवनतपस्या का सारांश में संदेश यही है। शासन का कार्य इस दिश का ध्रुव रखकर चलें; प्रशासन उसकी नीति का तत्पर व कार्यक्षम रहकर क्रियान्वयन करें व देश के अंतिम व्यक्ति तक सभी को सुखी, सुंदर, सुरक्षित व उन्नत जीवन का लाभ हो रहा है इस पर दोनों का ध्यान निरंतर रहे; इसके साथ-साथ समाज भी एकरस, संगठित व सजग होकर इन दोनों का सहयोग करें, प्रसंग पडने पर नियमन भी करें, यह राष्ट जीवन की उन्नति के लिये आवश्यक है। इन तीनों के एकदिशा में सुसूत्र व परस्पर संवेदनषील होकर समन्वित चलने से ही, आसुरी शक्तियों के छल-कपट व्यूहों के भ्रमजाल को भेदकर, समस्याओं व प्रतिकूलताओं की बाधाओं को चीरकर परम विजय की प्राप्ति में हम समर्थ हो सकेंगे।
16. सारांश व समरोप:
कार्य कठिन लगता है, परंतु वहीं हमारा अनिवार्य सद्य कर्तव्य है। असंभव से लगने वाले कार्य को दृढनिश्चय, पराक्रम, सर्व स्वसमर्पण व निःष्काम निःस्वार्थ बुद्धि से निरंतर सफलता की ओर बढाने वाले श्रीगुरुगोविंद सिंह जी महाराज के तेजस्वी जीवन की विरासत हमें मिली है। हमें श्रद्धापूर्वक सारी शक्ति लगाकर उस आदर्श की राह पर चलने का साहस दिखाना होगा।  समाज ऐसा दैवीगुणसंपदयुक्त बनें इसलिये अपने उदाहरण से ऐसे आचरण का वातावरण बनाने का एकमात्र कार्य रा.स्वयंसेवक संघ कर रहा है। अपने निःस्वार्थ एवं अकृत्रिम आत्मीयता से समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जोडना; अपने इस पवित्र और प्राचीन हिन्दु राष्ट को विश्व का परमवैभवसंपन्न बनाने के भव्य लक्ष्य के साथ उसको तन्मय करना, कार्य के योग्य बनने के लिये शरीर, मन, बुद्धि का विकास करने वाली सहज, सरल शाखा साधना उसके जीवन का अंग बनाना, तथा ऐसे साधकों को आवश्यकता व क्षमतानुसार समाज जीवन के विविध अंगों में आवश्यक कार्य को सेवाभाव से करने के लिये प्रवृत्त करना यही उसकी कार्य पद्धति रही है। शीघ्रतापूर्वक समाज में इस परिवर्तन को लाने के लिये चलने वाली समरसता, गौसंवर्धन, कुटुब प्रबोधन जैसी गतिविधियों का व उपक्रमों का अत्यल्प परिचय इस भाषण में आपको दिया है। परंतु संपूर्ण समाज ही इस दृष्टि से सक्रिय हो इसकी आवश्यकता है। नवरात्रि के नौ दिन तपस्यापूर्वक देवों ने- अर्थात उस समय की सज्जनशक्ति्ष ने – अपनी-अपनी शक्ति को परस्पर समन्वित व पूरक बनाकर सम्मिलित किया व दसवें दिन चंडमुंडमहिषासुर रूप मायावी असुरशक्ति का निर्दालन कर मानवता के त्रास का हरण किया, वही आज का विजयादशमी – विजयपर्व  है। अतएवं रा.स्वयंसेवक संघ के इस राष्टीय कार्य पर आपके स्नेह व प्रोत्साहन की छाया की दृष्टि के साथ आपकी सहयोगिता व सहभागिता भी बढती रहे इस विनम्र आवाहन के साथ में इस वक्तव्य को विराम देता हूँ। आप सभी को विजयादशमी की शुभेच्छाएँ तथा सभी की ओर से एक

प्रार्थना –
‘‘ देह सिवा बरु मोहे ई ह,शुभभ करमन ते कबहूं न टरों।
न डरों अरि सो जब जाइ लरों
निसचै करि अपुनी जीत करों।।
अरु सिख हों आपने ही मन कौ
इह लालच हउ गुन तउ उचरों।
जब आव की अउध निदान बनै
अति ही रन मै तब जूझ मरों।। ’’

।। भारत माता की जय ।।