Wednesday, December 31, 2014

Odisha Resolution 1 (H) बौद्धिक संपदा अधिकारों पर अमेरिकी चेतावनी, मात्रा एक दिखावा

Odisha Resolution 1 (H)
बौद्धिक संपदा अधिकारों पर अमेरिकी चेतावनी, मात्रा एक दिखावा
विश्व की ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था में बौद्धिक संपदा अधिकारों ने विश्व व्यापार संगठन के अन्तर्गत सन् 1995
में ज्त्प्च्ै समझौता होने के पश्चात एक महत्वपूर्ण स्थान ग्रहण कर लिया है। अमेरिका की सकल आय का 35ः और
यूरोपीय यूनियन की सकल आय का 39ः हिस्सा बौद्धिक सम्पदा आधारित व्यवसायों पर आधारित एवं उनसे प्राप्त
होने के कारण अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के लिए यह एक गम्भीर मुद्दा बन गया है। इसलिए पश्चिमी देशो की
ओर से भारत सहित अन्य विकासशील देशों पर इन देशों में लागू घरेलू बौद्धिक संपदा अधिकार कानूनों में उनके हित
में बदलाव करने का लगातार भारी दबाव है। वर्तमान समय में भारत सरकार द्वारा बौद्धिक संपदा अधिकार नीति बनाए
जाने की प्रक्रिया चलने और देश में लागू पेटेन्ट कानूनों में, विशेषकर निम्न 3 या 4 मुद्दों में भारत सरकार द्वारा
बदलाव न किए जाने पर बडी दवा कम्पनियों के दबाव में अमेरिका द्वारा आर्थिक प्रतिबन्धों की धमकी के वातावरण में
यह मुद्दा अत्यंत सम्वेदनशील हो गया है -

1. पेटेंट कानून, 1990 की धारा 3३ (डी) जिसके अन्तर्गत नोवार्टिस, स्विट्जरलैंड की औषधि के फर्जी आविष्कार
की पेटेंट मान्यता रद्द की गई थी और माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा उक्त प्रावधान को ज्त्प्च्ै समझौते के पूर्ण
रूपेण अनुरूप मानते हुए मान्य किया गया था।

2. अनिवार्य लाइसेंसिग से सम्बन्धित प्रावधान, विशेषकर ‘नाटको’ कम्पनी को कैन्सर की दवा के उत्पादन की
अनुमति दिए जाने के कारण, क्योंकि यह दवा जर्मनी की ‘बेयर’ कम्पनी द्वारा अत्यंत मंहगे दामों पर बेची जा रही थी।

3. दवाईयों से सम्बन्धित तथ्यों की गोपनीयता रखने की अवैधानिक मांग जोकि ट्रिप्स समझौते की धारा 39.3 के
अन्तर्गत भारत सरकार के औषधि नियंत्राण प्राधिकरण को सार्वजनिक स्वास्थ्य और मानवीयता के आधार पर उक्त
दवाईयों के परीक्षण नतीजे भारतीय जेनरिक दवा कम्पनियों के साथ साझा करने से रोकती है।

इन मुद्दों के अलावा भी भारत सरकार को भारतीय पेटेंट कानून के वर्तमान में लागू अन्य प्रावधानों जिसमें पेटेंट
दिए जाने से पूर्व विरोध दर्ज करना शामिल है, के सम्बन्ध में समझौता नहीं करना चाहिए। इसके अतिरिक्त, भारत
सरकार को ट्रिप्स समझौते के वर्तमान में लागू अनेक अहितकारी प्रावधानों की पूर्ण समीक्षा एवं विश्व व्यापार संगठन के
सभी सम्बन्धित मंचों पर पर्यावरण एवं अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नवीन टैक्नोलोजी की सुगम उपलब्धता के साथ साथ इस
सम्बन्ध में पुनः चर्चा की मांग करनी चाहिए। हमें शराब आदि उत्पादों से आगे बढ कर, दार्जिलिंग चाय, बासमती
चावल, टैक्सटाइल उत्पादों और भारत के बहुत सारे अन्य मूल कृषि उत्पादों की भौगोलिक पहचान के संरक्षण की
विशेष मांग करनी चाहिए।

हमें हमारी जैव विविधता, पारम्परिक ज्ञान और लोक गीत के संरक्षण हेतु भी वर्तमान में चल रहे दोहा प्रस्तावों के
कार्यान्वयन के दौरान बिना चर्चा में नए बिन्दु जोडें, मांग करनी चाहिए।

भारत सरकार को नवोन्वेषण एवं सष् जनात्मकता की वृद्धि हेतु इस देश के वैज्ञानिकों और कारीगरों को उचित सम्मान
देते हुए शोध एवं विकास पर किए जाने वाले सरकारी खर्च को बढाना चाहि

Concept Paper on IPR

Intellectual Property Rights (IPR) is playing a vital role in the present era of knowledge based economy and particularly so under the WTO regime through the TRIPS Agreement. India has vast resource of intellectual capital including our traditional knowledge and our biological resources. We also have good research institutions, but due to lack of proper awareness and due to our social values and ethics, we have not been able to monetise and optimise the value of our intangible or intellectual assets. Our National IPR Policy adopted by Indian Cabinet on 12th June 2016 has mentioned about developing a strong IP Eco System, which speaks about creation, protection, enforcement, commercialisation of IPR and to educate our scientists and students about the legal framework for getting registration and for transfer of technology by patenting and so on.

The global Intangible wealth is about 80 per cent of the total economic wealth and more than one third of the GDP of US and Europe comes from IP intensive industry. Therefore it is essential that the economy of our country needs to grow through transformation and innovation and for this we need to develop a strong IP Eco system. USA keeps on threatening for imposition of article 301 and there are several issues due to which our Pharma companies are asked to pay for infringement of their patent rights and several restrictions are imposed for compulsory licensing. The lack of knowledge is causing tremendous amount of technology leakage and brain drain from our country by virtue of which our own research is recycled and we are bound to pay hefty amount for royalty and technical fees which is a big drain on our precious foreign exchange.

Therefore there is a need to identify and inventories our vast knowledge resource whether it is in the form of copyrights, or industrial designs or traditional knowledge or geographical indications (GI). We have developed a traditional knowledge digital library but we need to develop more such intellectual resource. IP and Innovation is the key to make India strong and resourceful in the 21st Century. 

It would be very good if We develop an organisation to be named as “Baudhik Sampad Parishad” or Intellectual Resource Centre (IRC) within Sangh Parivar to develop a strong network for all the IP Professional, it can help to protect and create huge amount of intellectual capital in the country.

Warm Regards

Dr.Dhanpat Ram Agarwal

National Co-Convener, Swadeshi Jagaran Manch

dr.agarwal@iitrade.ac.in

+91 98300 41327


Thursday, November 13, 2014

ALTERNATIVE ECONOMIC MODEL - KASHMIRI LAL

ALTERNATIVE ECONOMIC SYSTEM
One economic system ruled some parts of the world in the name of communism, and India copied it in the name of Mahalobnis model, and named it also ‘nationalisation’ and after 1991’s collapse of communist Russia, we left it also. From then we copied the model prevalent at that time throughout the world under the leadership of America and it is succinctly called ‘Capitalism’ and after the great economic meltdown in America two years ago, it is believed that it won’t work also. Though some hardcore communists are expecting the revival of communism as well, but there is the least possibility of this. Now progressing at this time is Chinese model, whether a model or not in true sense, but there is a craze to copy it which seems a mixture of communism and capitalism. But there are defects visible in this model also and natural resources are depleting and public liberty is jeopardized.
Here there is a search for another economic model but no where it is visible. India can claim to offer an alternative economic model which it has developed over the centuries, and successfully too. There is a class of people with a strong inferiority complex, and never admit that there was a strong economic order in this country. Sh. P Chidambaram is said to have denied it vehemently, and Gurumurthy quotes online Wikipedea showing a book The World Economy: A Millennium Perspective by Angus Medisson claiming a 32.9% share in world GDP in the first century and 28.9% share by 1000 AD remaining for centuries together in number position of the world. But strange thing is that with such an economic progress, there were no negative signs on the ecology and environment of the country, and there was no loot of other countries as well as. The signs of perversions which are visible in economically strong countries like America were not the least visible in our country, the research shows.It is one of the bases to claim India still can deliver the message which is required for the world.
Gandhiji, Dharampalji, Deendayals ja and Thengadi ji have delved deep into the matter and have shown the alternative economic model in the form of Hind Swaraj, Integral Humanism and Third Way respectively. Our economic model will be a clashless model, where there is no conflict but co-existence, which Deen Dayalji said Akhandmandalakar style of living. BMS shows the way somehow, by rejecting: Chahe jo majboori ho, Hamari Mange Poori Ho by Deshi ke Hit mein Karenge Kaam, Kaam ke lenge pure Daam. The research of Bajaj group’s model shown by Prof CK Chakroborti in his book Transformation Through Values shows some practical way also.
Secondly, our model will not be progress centric but man-centric. Jobless growth ignores the very basis of man and it is the result of this new model of development. The example of car companies which instead of changing the car which results in death claims, prefers to give money for insurance claims, because that is cheap for them. The cost of human value is not considered in their estimates.Similarly human values are thrown to the winds for the sake of earning money, and it is visible in the case of pornography and advertisements.
Thirdly, the common man should never be ignored. We called it Dridranarayan, Antyodaya in Integral Humanism, it is of the prime concern in our value system. Now the tragedy of modern system should be shown which has given rise to increasing economic disparity in the world over. There is ample data and example to prove this, and it should be stressed as well. More examples to be selected from Indian system to show the contrary, say from the life of Swami Vivekanand, Ramchandra hearing to Dhobi’s voice, Krishana working for the common man and fighting the kings as well, Shivji baraat by common man, or the lowest of the lowly. But such examples won’t work because their veracity is not confirmed. Strangely enough the opposite example of discrimination on the basis of caste, creed colour and sex are flaunted by a section of secularists to prove a unjust economic system in our country. They will not fill bored by quoting Eklavaya, and Supreme Court too found it necessary to quote this example to illustrate a classic anecdote of discrimination to the aboriginals, or say Adivasis. Similarly examples of Ram’s killing Shadhikari, but convneniently forgetting the treatment of affection meted out to Shabri, and respect shown to Nishadraj and the like. Still new examples from recent history are to be selected. Dharampal’s example and some examples from other authors should be selected.
Fourthly, the crime against Nature is to be stressed. It is Unsustainable growth system. From Rashel Carson’s The Silent Spring to Schumakhar’s Small is Beautiful are classical esamples. Jal, Jangle Jameen and Janwar tragedy is to be reflected. Now new threat to agricultural land becoming barren, loss of certain endangered species of animal and natural life, flora and fauna with good illustrations should be shown. Our programmes on rivers, and esp. Ganga, Cow Sammelan, our previous rituals should be exhibited properly.
Fifth point is DECENTRALIZED growth with contents of swadeshi life style. Family based economic order with western jeopardized family specy should be shown properly with examples from Gurumurthy ji. Similarly village based economic order, concept of PURA and how it was improved by Nanaji Deshkukh example of Dhitrakot by APJ Abdul Kalam. Elinor Ostram, nobel laureate in economics is a good example. Similarly local products are best for economic growth can be exhibited well with example of Locavore movement. Pathmeda gushala and example of decentralized indigenous system and cluster study of Kanagsabhapati is also to be taken notice of.
Some other points of spiritual leadership and with the quotation of Gunnar Myrdle quoted by Bajaranglal ji, and how SMS COMES that American boast that their dogs play football, Japanese with their fishes dancing to tunes, Chinese with elephants running bycles and Indian belittling them all by saying: Our donkeys are running the Government. Hamare Gadhe Government chalate hai.
At the end we can give examples of 1,40,000 innovations beng made by rural youth, and mostly undermetriculates, or school drop-outs, and the achievements gained in the recent Commonwealth games achieved by our sportsmen with indigenous ways of practicing and coaching, Krishna punia, Ravi Kumar of Orissa and Mira Kumari , daughter of a taxi-drivers. A joke of women chasing a bus for boarding of Haryana and driver not stopping it and at last, saying How could I know that you were running to board the bus I thought you were preparing for participation in Olympic contests.

Tuesday, November 4, 2014

राज्य के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी द्वारा प्रदेश में जैनेटीकली मोडिफाइड सरसांे (जी‐एम‐सरसो) के खुले परीक्षण की अनुमति नहीं दिया जाना एक स्वागत योग्य कदम



राज्य के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी द्वारा प्रदेश में जैनेटीकली मोडिफाइड सरसांे (जी‐एम‐सरसो) के खुले परीक्षण की अनुमति नहीं दिया जाना एक स्वागत योग्य कदम है।प्रदेश के कृषि मंत्री द्वारा इन विवादित बीजो के परीक्षण की अनुमति नहीं दिया जाना प्रदेश के कृषि जैव द्रव्य की शुद्वता के लिये आवश्यक कदम है। स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय किसान मंच, भरतीय मजदूर संघ, ग्राहक पंचायत, लघु उघोग भारती एवं सहकार भारती सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हैं। देश के पारिस्थितिकी तंत्र एवं जन-स्वास्थ्य के लिए सर्वथा असुरक्षित जैनेटीकली मोडिफाइड फसलों (जी‐एम‐ फसलांे) के परीक्षण के विरुद्व एक जन हित याचिका सर्वोच्च न्यायलय में विचाराधीन होने पर भी पिछली यू‐पी‐ए‐ सरकार में पर्यावरण मंत्री, वीरप्पा मोईली ने, जन स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की अनदेखी करते हुए कई जी‐ एम‐ फसलो की खुल्ले में अनुमति दे दी थी। इन फसलो के पर्यावरण व जन स्वास्थ्य पर प्रतिकुल प्रभावांे को देखते हुए ही यूरोपीय संघ सहित विश्व के अधिकांश देशो में आज तक इन जी‐एम‐ फसलों के परीक्षण पर रोक है। लेकिन, देश में बीजों के 5-6 लाख करोड़ रुपयोे के बाजार को देखते हुए मोन्सेण्टो व एवेन्टिस जैसी बहुराष्ट्रीय कम्पनीयाँ, अपने धन-बल से कई देशो में सरकारांे को रिझाने में लगी हुई हंै। यह भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि पर्यावरण मन्त्रालय में अतिरिक्त सचिव रेंक के अधिकारी हेम पाण्डे की अध्यक्षता वाली जैव अभियान्त्रिकी अनुमोदन समिति ने दूसरे चरण में, मोइली के बाद और कई जी‐एम‐ फसलों के परीक्षण की अनुमति जारी कर दी है। इस केन्द्रीय समिति द्वारा प्रदेश मे भी तीन स्थानो पर जी‐एम‐ सरसो के परीक्षण की अनुमति दे दी है जिसे अविलम्ब वापस लेनी चाहिये।
स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय किसान मंच, भारतीय मजदूर संघ, गा्रहक पंचायत, लघु उघोग भारती एवं सहकार भारती ने अपने संयुक्त वक्तव्य में केन्द्र सरकार से भी आग्रह किया है कि यू‐पी‐ए‐ के कार्यकाल में गठित विदेशी प्रभाववाली जैव अभियांत्रिकी अनुमोदन समिति केा पुर्नगठित किया जावे और यू‐पी‐ए‐ के कार्यकाल व उसके बाद में भी इस समिति द्वारा जिन जी‐एम‐ फसलांे के खुले परीक्षण की अनुमति दी गई है उस,े अविलम्ब वापस लिया जावे।
इन छ संगठ़नो की मांग है कि, सर्वाैच्च न्यायलय द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति की अनुषंसा के अनुरुप, देश में जी‐एम‐ फसलांे के खुले परीक्षण पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया जावे। वैज्ञानिक प्रयोगो की दृष्टि से यदि इन फसलो के कोई परीक्षण किये जाने है तो व,े पी‐वी‐सी‐ या काँच के ग्रीन हाउस में ही किये जाने चाहिये। अन्यथा, जी‐एम‐ फसलांे के खुले परीक्षण से जी‐एम‐ फसलांे के परागकणांे द्वारा देश की प्राकृतिक वनस्पति व कृषि जैव द्रव्य के प्रदूषित हो जाने का खतरा बना रहेगा। भारत जैसे देश की कृषि जैव सम्पदा प्रदूषित हो जाने के बाद, हमारे पास क्या विकल्प बचेगा? वस्तुतः, इन फसलांे से एलर्जी,आंतांे से रक्त स्त्राव एवं चूहांे में बन्ध्यापण जैसी अनेक समस्याऐं प्रकट हो चुकी है। इसलिए प्रकृति से छेड़छाड़ केे ऐसे खुले दुस्साहस से परीक्षणकर्ता वैज्ञानिको को विरत या दूर रहना चाहिये। इनके जो भी परीक्षण हो वे ग्रीन हाउस के बाहर कदापि नहीं होने चाहिये। भगवती प्रकाश शर्मा ने मांग की है कि प्रदेश के कृषि मंत्री द्वारा इन विवादित बीजो के परीक्षण की अनुमति नहीं दिये जाना प्रदेश के कृषि जैव द्रव्य की शुद्वता के लिए आवश्यक कदम है। स्वदेशी जागरण मंच सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हैं।



Saturday, September 6, 2014

पटियाला प्रेस कांफ्रेंस नोट 8.9.14

स्वदेशी जागरण मंच का मानना हे क़ि आज का आर्थिक परिदृश्य मजबूती और मजबूरी, आशा और खिंचाव के बीच झूल रहा है । जैसेकि गत मास इस बार जेनेवा में विश्व व्यापार संगठन की बैठक में भारत ने कमाल कर दिया। व्यापार सरलीकरण के लिए व्याकुल अमरीका को बताया की भारत के किसानों की कीमत पर कुछ नहीं हो सकता। चीन भी भारत के साथ मिलकर अमरीकी दादागिरी के खिलाफ तालठोक कर खड़ा हो गया तो पूरी दुनियाँ के विकासशील और अविकसित देशों की आँखे भारत पर गड़ गयी है। मंच का आह्वान है कि सरकार अगली बैठक में इस विषय पर अडिग रहे। गत 4-5 साल की लकवाग्रस्त अर्थव्यवस्था का फिर से पिछली तिमाही की जीडीपी की विकास दर बढ़कर 5.7% तक हुई  है जो की पिछले दो वर्ष की सर्वाधिक है। प्रधान मंत्री का लालकिले से देश को आह्वान क़ि हमारे युवा देश के लिए कोई न कोई एक तकनीक विकसित करे स्वदेशी को बढ़ावा देने वाला है। इधर देश में माइक्रो-मैक्स जैसी गुडगाँव की भारतीय कंपनी दुनियां की ताकतवर मोबाइल कंपनियों को पछाड़ प्रथम स्थान पर आ खड़ी हुई ।
जनधन योजना के साथ अपने भारतीय एटी एम् कार्ड रुपे को लोकप्रिय करना भी एक बड़ी उपलब्धि है। डेबिट/क्रेडिट कार्ड्स पर दुनियां की दो बड़ी कंपनियों मास्टर्स और वीजा का एकाधिकार है। नयी बात है की हमारे रिज़र्व बैंक ने इनको दुनिया में पहली बार चुनौती दी और सफलता प्राप्त की है।

परन्तु  हैरानी होती है की ऐसे में सुरक्षा और बीमा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 26% से 49% बढाने की क्या मजबूरी आन पड़ी थी? पीपीपी मॉडल जिसके खिलाफ इतनी जनधन की लूट की शिकायते आ रही है उसको इतना प्रोत्साहित करके सरकार अपनी जिम्मेवारी से क्यों भाग रही है?  क्रायोजेनिक इंजन और सुपर कंप्यूटर को स्वदेशी तकनीक से विकसित करने वाला भारत सुरक्षा क्षेत्र में क्यों नहीं निर्यातक बन सकता। वायदा बाजार पर अंकुश क्यों नही लगाया जा रहा। आलू-टमाटर-प्याज जैसी रोजमर्रा की चीजो की कीमतें क्यों काबू नहीं आरही? हम इस बात के लिए थोडा इन्तजार कर सकते है। परन्तु जिस प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए भारत बंद करवाने में भाजपा ही सबसे आगे थी, आज उसी के नेता उसकी पुरजोर वकालत करते दिखते हैं ! अभी तक खुदरा व्यापार के बहु ब्रांड में एफडी आई समाप्त करने की ओर भी कदम बढाने की ढिलाई परेशानी करने वाली है।मंच सरकार से मांग करता है कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अब तक की कारगुजारी पर श्वेत पत्र जारी करे। जी एम् फसलो के जमीनी परीक्षण पर जब भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र में आश्वासन दिया था तो फिर पर्यावरण मंत्रालय की एक समिति कैसे उसके खिलाफ सिफारिश कर रही है?

इन सब विषयों के प्रचार व जनजागरण के लिए 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर के बीच स्वदेशी सप्ताह मनाया जायेगा । इस बीच साहित्य वितरण, चर्चा गोष्टियो का आयोजन होगा। इसी तरह देश भर के स्वदेशी चिन्तको, आन्दोलनकारियो और कार्यकर्तायो का जमावड़ा जयपुर में 11-12 अक्टूबर में राष्ट्रीय स्वदेशी संगम होगा। पंडित दीनदयाल  द्वारा रचित एकात्म मानव दर्शन का ये स्वर्ण जयंती वर्ष है। मंच की और से विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा मनाया जायेगा और इसके साथ साथ इसे आधुनिक विकास का मॉडल के नाते चर्चा भी की जायेगा। हमारा मानना है की उस पुराने रास्ते को समझ कर बढे गे तो  भारत को दुनिया के लिए आकाशदीप बनाएगा।
KASHMIRI LAL,kashmirilalkamail@gmail.com,
9868271424, Shiv Shakti Mandir, RK Puram, New Delhi- 110022

Sunday, August 17, 2014

INAUGURAL ADDRESS AT COCHINE 9TH AUG 14


Lectures delivered at SJM Southern states Vichar VARGA Inaugural Function on 9th August 2014 (2439 words)

1. On behalf of SJM and organisers here I welcome you all to this Southern Zonal Vichar varga in  Ernakulam, a place of much historical and economic importance.    All of you have come here with a hope that in these  two days you will understand 'something'   but certainly "some of the things" which are ailing  our country. Some things have become viral like GM crops and FDI in insurance, defence and Railways, and  this PPP model. We may want to know what actually words like 'Development' and 'growth' actually mean - two words  which have found a mention at least 55 and  15 times respectively in this year's budget speech. I think those who will listen calmly, patiently and proactively will definitely be benefitted proportionately.  . John Pope once said may not apply any of you.
                  Some to the Church repair,
                  Not for the prayer but the music there!

2. Bird eye view  OF SJM..
SJM was started  on 22 November 1991 by Sh. Dattopant Thengadi in Nagpur. Why? To fight back the neo-imperialism unleashed by Dunkel  Proposals, which turned into World Trade Organisation. We were very much skeptic about the intentions of this new economic shackles in the name of Globalisation.
*They were saying these are new reforms, we said these are ways to deform, they  called it Liberalisation, we called  it is recolonisation.
They named it  as Globalisation we labelled it as Hegemonization.
They eulogised it as Privatisation, and PPP Public Private Partnership..we denounced it as Promise Postpone and Perish. Or it is a nickname of LOOTof PUBLIC PROPERTY BY PRIVATES.
Time has proved us right. In 22 years  we did things which we found justified, they only justified what they did. The  LPG model has done more harm than good to the world. Moreover, American meltdown no body predicted but  Thengadi ji calculated  it 20 years back.  Moreover,
shift from Globalisation to GLOBAL WARMING nobody imagined but which we predicted long ago. We were saying that this race for technology  or QUALITY WILL LEAD TO WORLD-WIDE INEQUALITY.

But we were not silent soothsayers for all these years, we were protesting all these symbols of Neocolonialism by tooth and nail, by Facebook and email. Persistently and without fail! yes,  S of Swadeshi signifies S4. Our struggle in seminars, streets, Supreme Court and Sansad.

We fought successfully the bigest corporate of the time Enron, and it is now in the dustbin of history. We fought against WTOs absence of level play field and every time in it's meeting SJM participated to register our protest. We struggled hard  for iodine salt, fishermen issues, farmers issues in BT brinjal and GM crops case, FDI in multi brand Retail issue. We participated in the Plachimada villagers fight against coca cola  in Kerala, Aranmula again in Kerala, Endosulfan ban case in Kerala and Punjab. We were against Vedanta University Land acquisition case in Odisha, Ski village issue in Himachal Pradesh and were with turmeric growing farmers in AP, and small and medium entrepreneurs everywhere. The tremors of our agitation against China's onslaught on Market and Border were felt everywhere. Conclusion is, we fought valiantly without any care for success or failure.
               UNDER THE BLUDGEONING OF TIME,
               OUR HEAD IS BLEEDING BUT UNBOWED!!

3. Fight AGAINST INEQUALITY .. BOOK CALLED CAPITAL IN 21st CENTURY.
Let us catch the thread from the issue of inequality. I am  tempted to ask you a simple question - have you heard the name of the latest Best Seller Book of the world in economics  - CAPITAL IN THE 21st CENTURY? The name of the writer is THOMAS PIKETTY, a 42 year old French writer. It is not the reason I am telling you about the book that it sold 2 lakh copies in a short span of time, not  because Economics books rarely become popular but it has become viral amongst general readers,  not because Piketty's name was googled a hundred thousand times in a week, of course not at all. I am telling you that he has proved our conclusions in his 700 page book with empirical evidences of 30 countries that :

A) that wealthy are becoming wealthier and the rest are struggling to make their both ends meet,
B) that actual wages in Britain are lower by 15% than those in 1991,
C) that  21st-century capitalism is on a one-way journey towards inequality – unless we do something.
D)what is his answer?  Piketty's call for a "confiscatory" global tax on inherited wealth.  He calls for an 80% tax on incomes above $500,000 ( five lakh dollars) a year in the US.

But the  finest Book Review I have come across was by Nobel Laureate Paul Krugman who epitomises in The New York Times in words " the book will change the way we think about our society and we do economics!" Oh yes! Gurumurthy used to say that not only economy but Economics is to be changed!
 Let us have a look at KOFI ANNAN'S Astonishing Facts on inequality around the world:   Remember that out of the hundred big economies of the world, 51 are corporates and 49 are countries! The richest fifth of the world's people consumes 86 percent of all goods and services while the poorest fifth consumes just 1.3 percent. Indeed, the richest fifth consumes 45 percent of all meat and fish, 58 percent of all energy used and 84 percent of all paper, has 74 percent of all telephone lines and owns 87 percent of all vehicles!!
The three richest people in the world have assets that exceed the combined gross domestic product of the 48 least developed countries!!!

 But The average African household today consumes 20 percent less than it did 25 years ago.  The world's 225 richest individuals, of whom 60 are Americans with total assets of $311 billion, have a combined wealth of over $1 trillion -- equal to the annual income of the poorest 47 percent of the entire world's population

Let us come again to our motherland. International Monetary Fund (IMF) Managing Director Christine Lagarde said that then net worth of India's billionaire community has soared not two time, three, four time but TWELVE TIME in the last 15 years. Second thing she said was this money, this twelve time enhanced money, is enough to eliminate absolute poverty in the country not once but twice over. She was not talking about India only but also about the skewed development of the world also. Seven out of ten people in the world today live in countries where inequality has increased over the past three decades, she said while delivering the Richard Dimbleby Lecture in London on 2nd February 2014, according to the copy of the speech made available by the IMF. One more startling fact !The richest 85 people in the world own the same amount of wealth as the bottom half of the world's population, Lagarde said.

In the US, inequality is back to where it was before the Great Depression, and the richest 1 per cent captured 95 per cent of all income gains since 2009, while the bottom 90 per cent got poorer, Lagarde said, ruing that in the past, economists have underestimated the importance of inequality.

AMRITYA SEN and Jean  Dreze in their book published last year in August 2013, 'India and it's Contradictions' revealed that India’s shining cupola is perched on a dilapidated chassis, crushing those who fall under its wheels. From one angle, it appears to be conquering the world. From another, it is rolling steadily towards the edge of a cliff.  Its shockingly unequal patterns of development, say Drèze and Sen, are “making the country look more and more like islands of California in a sea of sub-Saharan Africa”. 100 millions our of total have not got advantages of this prosperity.  In some cases, they seem to be in reverse: “The history of world development offers few other examples, if any, of an economy growing so fast for so long with such limited results in terms of reducing human deprivations. An important data that rich industrialists' total loans which have not been returned from the very beginning upto 2013 amount to 12 lakh crores of rupees. If the dead loans by billionaires have some connection with 12 times increase in their total assets of Indian corporates?
In this duration we recall with horror that more than 2 lakh and 80 thousand poor farmers committed suicide unable to pay the loans. We were happy to listen to the announcement of Shree Modiji that the first right on the assets of our nation is of the poorest of the poor! We were happy that this new Government imposed a big fine on Anil Ambani for creating artificial shortage of fuel gas.

1. TRF ISSUE IN WTO : We were again happy to listen good news from the recent WTO meet in Geneva. India's poor's voice was heard in the din of corporates'  cacophony. developed nations were concerned about their trade facilitation agreement. Prime Minister Narendra Modi l told the visiting US Secretary of State John Kerry and "emphasised the need for developed countries to understand the challenges of poverty in developing countries and their governments' responsibilities in addressing them, when discussions take place in international forums", the Prime Minister's Office said in a statement after the meeting.

2. BRICS MEET : we were very happy to see the Brics conclave that our country was there on equal footing. Equal share was given by India to start a new bank and were happy that one Indian will head this new international Bank. In contrast to Brettenwood sisters World Bank and IMF where CEOs were always from developed countries.

3. NEIGHBOURHOOD RESPECTED.Third big achievement was made at the time of oath taking ceremeony by new NDA government where heads pf SARC countries were invited. Again visit of Modiji to Bhutan and Nepal are historic. China has created a string of pearls against us and developed economic relations and pacts with neighbouring countries. we have seven neighbours but China has created animosity of them with us, But China has 14 neighbours and why should we not create friendship with them and give a befitting answer to China. when our PM was declaring a concession loan of $ 1 billion to Nepal. Oh! India has changed symbolically from beggar's bowl to a donnar's hand. India encouraged Nepal to produce more herbal medicines. You know that india has become the No, 1 user of the alloepathic antibiotics in the world, surpassing China and Amereica. If herbal medicines are coming to Inidia it will be a transformation in health care. The HIT formula given by Sh, Modi will not only be unto Highways, Information Technology and Transmission lines for electricity, it will hit the pharmaceutical industry world over and switchover to Ayurveda.

4. RUPAY: RuPay was dedicated to the nation on May 8, 2014 by the President of India, Pranab Mukherjee. It sppeared a small event at that time. We have started our own RuPay which will break the monopoly of Masters and Visa in the ATM markets. The State Bank of India, the largest public sector bank started issuing RuPay cards three months back and has realised the benefits of it.

In India, 90 per cent of credit card transactions are domestic; however, the cost of transactions is high due to monopoly of foreign gateways like Visa and Master cards.  RuPay global card is now accepted at ‘Discover Global Payment Network’ internationally. several other things happened for the common man. He can attest his document himself, environmental officers loot of unnecessary checking the factories have been avoided, and much encouragement is given in the Para 102 of the budget to encourage the growth engine of our economy namely small and medium enterprises. Farmers have not only been protected in WTO meet but also in Budget too in various ways. But there are certain things which are beyond comprehension. Let us come to that which are bitter but better.

THE THINGS TO BE AVOIDED..
1. FDI IN  MULTIBRAND RETAIL BE SCRAPPED. Rajasthan's new government, as soon as it took over the charge, immediately scrapped the permission the previous congress Goverment had given to FDI in multi brand retail, and the same was done by AAP Govt. In Delhi. But  we are waiting for some initiative from Central government.
2. Similarly at the time of budget declaration, FDI in defence and Insurance was raised from 26 per cent to 49 per cent. we consider it is a totally unnecessary exercise. No transfer of technology is going to take place to what ever level we may raise the cap. Whatever we achieved in science or technology  was achieved by over own indigenous ways developed by our scientists, Whether cryogenic engine or super computers, and  atomic explosion included in the list,  were  achieved by our own scientists without aping others technology,  Ultimately it is the government of the corporate country which is  to decide about providing permission for transfer of high end or state of art technology or not to the other country. Sorry to say,  usually they don't grant permission.  Similarly the over dependence on PPP model won't lead us anywhere. Government should not escape from it's duties while proving basic services and amenities to the public. Issues like proving water and health must not be left at the mercy of  of some private service providers.  It is simply a loot of Public Poverty by privates. GM crops are the other issue which should not be decided by the agents of multinational  Monsanto and Aventice. Once the permission for field trials is given, it is irreversible.
India should progress in a novel way, tread the untrodden paths. India has the heritage of peers and  seers who showed the way to the world. It is the golden jubilee of an ideology of Pandit Deen Dayal ji with the name of Integral Humanism, it should usher in an era of peace and prosperity not only for India but for all the Globe. So new paradigms should be started of sustainable growth and real development, Ganga is a symbol of environmental care. While of mother World is to be nursed and looked after likewise.


KASHMIRI LAL,kashmirilalkamail@gmail.com,
9868271424, Shiv Shakti Mandir, RK Puram, New Delhi- 110022

वर्तमान आर्थिक परिदृश्य (14-8-14))

मजबूती और मजबूरी,आशा व खिंचाव में झूल रहा है आज का आर्थिक परिदृश्य। हाँ , ज्यादा बातें आशा जगा रही हैं ।
इतना ही नहीं, कुछ बाते इतनी अच्छी हो रही है की मन रोमांच से भर जाता है। इस बार जेनेवा में विश्व व्यापार संगठन की बैठक में भारत ने कमाल कर दिया। व्यापार सरलीकरण के लिए व्याकुल अमरीका को बताया की भारत के किसानों की कीमत पर कुछ नहीं हो सकता। चीन भी भारत के साथ मिलकर अमरीकी दादागिरी के खिलाफ तालठोक कर खड़ा हो गया तो पूरी दुनियाँ के विकासशील और अविकसित देशों की आँखे भारत पर गड़ गयी। देखना है अगली बैठक तक कितना तनाव विकसित देशों का भारत झेल पाता है। इधर देश में माइक्रो-मैक्स जैसी गुडगाँव की भारतीय कंपनी दुनियां की ताकतवर मोबाइल कंपनियों को पछाड़ प्रथम स्थान पर आ खड़ी हुई तो भारत की तमाम छोटे बड़े उद्योग आशान्वित हुए। लेकिन टमाटर-प्याज की कीमतें क्यों काबू नहीं आरही, सामान्य आदमी को तो क्या विशेषज्ञ भी नहीं समझ पा रहे। जिस  खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के विरोध के लिए भारत बंद करवाने में भाजपा ही सबसे आगे थी, आज उसी के नेता उसकी कई मामलोन में पुरजोर वकालत करते दिखते हैं, तो समर्थक भी खिंचे खिंचे नजर आते है। ऐसी क्या मजबूरियां है, वो समझना चाहता है।

आओ, सबसे पहले तो मीठी बातें करें! बजट में आम आदमी को राहत मिली और आय कर की सीमा दो लाख से अढाई लाख रूपए करने से सामान्य आदमी की थोड़ी बांछे खिली। हालाँकि लोगों को ये जान कर हैरानी हुई की हमारी कुल जनसँख्या के तीन प्रतिशत लोग ही टैक्स देते है।  वैसे लगे हाथ बता है की इस सरकार के नए फेंसले से बहुत बड़ी राहत आम आदमी को है की दस्तावेजो का सत्यापन स्वयं किया जा सकता है, अफसरों के बेकार चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे । लेकिन बजट का एक सबसे महत्वपूर्ण पैरा 102 है छोटे और मझोले उद्योगों संबंधी। स्वदेशी जागरण मंच के सह-संयोजक और नामी अर्थशास्त्री श्री गुरुमूर्ति ने तो इस एक पैरे पर ही प्रसंशात्मक पूरा लेख न्योछावर किया है।
उनका कहना है की बड़े उद्योग केवल आधी जीडीपी और मात्र 10% ही रोजगार सृजन करते हैं। बाकी तो छोटेउद्योग ही करिश्मा करते है। इस बजट में उनकी पूरी चिंता हुई है। वास्तव में चीन के भारत के बाज़ार पर कब्जे को हटाने के लिए ये अहम् कदम है। इससे आगे रोजगार सृजन की अनंत संभावनाएं दिखती हैं। कृषि और किसान की सुध भी ली गयी और नदियों की, विशेषकर गंगा की साफ़ सम्हाल भी पर्यावरण की चिंता कुछ हो रही है, ऐसा आश्वश्ति कर रहे है।

अभी  नेपाल में और पहले भूटान में प्रधान मंत्री का दौरा गजब की आर्थिक छलांग है। सिर्फ 1 अरब अमरीकी डॉलर नेपाल को सस्ते व्याज पर देने की घोषणा लोगों को संकेत दे रही है की भारत केवल भिक्षा मांगने वाला देश नहीं है और हिट फार्मूला उन्हें सुझाने वाला भारत ऊर्जा प्राप्ति के अपने रास्ते तलाशने में सफल दिख रहा है। चीन ने हमारे आसपास के देशों से इतने आर्थिक समझोते कर लिए थे की भारत के लिए चुनौती बन गए थे। सार्क देशों से प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से सुधरे सम्बन्ध नयी इबारत लिख रहे है। बिना चिढाये,  चीन को ये मुंहतोड़ जवाब है।
क्या आप जानते है की डेबिट/क्रेडिट कार्ड्स पर दुनियां की दो बड़ी कंपनियों मास्टर्स और वीजा का एकाधिकार है। नयी बात है की हमारे रिज़र्व बैंक ने इनको दुनिया में पहली बार चुनौती दी और सफलता प्राप्त की है। भारत ने रु-पे नामक वैकल्पिक कार्ड बनाया है तो इन दो बहुराष्ट्रीय कंपनियों की हर लेनदेन पर मोटी हिस्सेदारी पर लात मार दी है!
क्रायोजेनिक इंजन द्वारा विदेशी उपगृह छोड़ने में सफलता और प्रधान मंत्री की वहां उपस्थित रह कर ये  घोषणा क़ि एक उपग्रह सार्क देशों के लिए निशुल्क छोड़ा जायेगा, बिलकुल एक सपना साकार होने जैसा है। इस तकनीक का विकास भारत के उज्जवल भविष्य की सनद है। कभी पूरी दुनियां ने हमारी क्र्योजेनिक इंजन की मांग को अस्वीकार किया था। तीन चीजे हमारी जरूरत थी, पहली क्रायोजेनिक इंजन, दूसरी सुपर कंप्यूटर और तीसरे परमाणु तकनीक। हमने उनसे कंप्यूटर चिप मांगी तो उन्होंने हमें अंकल चिप्स थमा दिए - डॉ. जोशी का ये कथन जुमला बन गया है। भारत ने तीनो विधायो को अपने बलबूते ना केवल खड़ा किया बल्कि वैश्विक बुलंदियों को छुया। रक्षा मामले में उच्च विदेशी तकनीक मिलने की उम्मीद एक छलावा हे, मृग तृष्णा है

इसके साथ ही हैरानी होती है की ऐसे में सुरक्षा और बीमा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 26% से 49% बढाने की क्या मजबूरी आन पड़ी थी?  अभी इस 4 अगस्त को बिज़नस टुडे ने विदेशी नामी कंपनियों के प्रबंधन अधिकारीयों के कार्यक्रम में मुझे भी निमंत्रित किया। मेरे एक सवाल का शायद किसी के पास जवाब नहीं था। पिछली सरकार ने अपने दस्तावेज में लिखा ही था कि सुरक्षा के क्षेत्र में केबिनेट फेंसले से कितना भी निवेश सीमा बढ़ा सकते थे परन्तु तकनीक स्थानान्तरण की शर्त पूरी करनी पड़ेगी। इस प्रश्न पर की क्या कोई बड़ी सुरक्षा तकनीक भारत को स्थानांतरित की गयी? उत्तर का सन्नाटा मुझे ही तोडना पड़ा। भारत को सुरक्षा के लिए बाहर मुंह ताकने की जरूरत नहीं । इसके लिए स्वयं प्रयत्न करने होगे। बाहर से उधार क्यों लेना?  जिस देश का दुनिया में सबसे ज्यादा कालाधन विदेशी बेंको में पड़ा हो, जिस देश के एक सुदूर मंदिर के एक कमरे में पाया धन रेलवे बजट का मोटा हिस्सा पूरा कर सकता हो, जहाँ का स्थानीय बचत का हिस्सा कुल राष्ट्रीय बचत का (2008 में बकोल गोल्डमन सैश सरीखी कंपनी की रिपोर्ट  ) 38% हो, उस देश को बिदेशी निवेश की मृगतृष्णा का शिकार नहीं होना चाहिए। वैसे भी जीवन बीमा निगम की साख विदेशी बीमा कंपनियों से लाख अच्छी है। ठीक है की हर भारतीय के स्वस्थ्य का बीमा जीवन बीमा नहीं करता । परन्तु ये भी सच है की अमरीका में स्वस्थ्य बीमा और हर एक के स्वस्थ्य की चिंता करने वाली बहु प्रचारित 'ओबामा केयर' आज बुरी तरह बदनाम है। 65% वहां के लोग उसके खिलाफ हो रहे है। डॉ.हर्ष वर्धन ने जैसे परसों जड़ी-बूटी दिवस मनाया, जैसे पोलियो उन्मूलन को सफल बनाया था, वैसे ही कोई स्वास्थ्य सुधार का भारतीय मॉडल ढूंढे, यह अविकसित दुनिया की भी हमारे से अपेक्षा है। यही बात पीपीपी मॉडल, 100 विशेष आर्थिक जोन बनाने पर भी लागू होते है। 

खैर, धन्यवाद है पर्यावरण व कृषि मंत्रालय का की एक बार तो जैव नियंत्रित फसलो को जमीनी परीक्षण से रोका है? परन्तु बहुराष्ट्रीय कंपनियों की घुसपैठ हर जगह है। सम्हाल के रहना अपने घर में छुपे हुए गद्दारों से।
अंत में कहूँ गा क़ि जो उम्मीद जेनेवा में जगी है वो बरकरार रहे। सौभाग्य से या संयोग से श्री मोदी की विदेश यात्रा का शुभारम्भ भूटान से हुआ। वहां के राजा ने दुनियां की आर्थिक समृधि मापने का नया फार्मूला दिया। जीडीपी नहीं जीडी एन! मायने देश की समृधि को राष्ट्रीय उत्पाद से नहीं हेप्पीनेस यानी प्रसन्नता से तोलना। पर्यावरण व जीवन शैली में बदल से यह होगा। शायद कुछ ऐसा ही गाँधी बाबा कहते थे और ऐसा ही पंडित दीनदयाल। उनके द्वारा रचित एकात्म मानव दर्शन का ये स्वर्ण जयंती वर्ष है। उस पुराने रास्ते को समझ कर आगे बढे गे तो  भारत को दुनिया के लिए आकाशदीप बनाएगा। जय भारत !

Saturday, August 9, 2014

ekatm manavdarshan Hindi 2

b) अघ्याय-2, 23 अप्रैल, 1965


अध्याय-1, 23 अप्रैल, 1965
-Pt. Deendayal Upadhyaya
स्वतंत्रता के पश्चात् कल तक हम यह देखते थे कि हमें अपने देशवाशियों के चुँहमुखी विकास के लिए किस दिशा की ओर अग्रसर होना है और इस तथ्य पर हम चिंतन भी करते रहे हैं। सामान्तया इस प्रश्न पर लोग गंभीरता से विचार करने के लिए तैयार नहीं है। वे केवल समय-समय पर सामने आने वाली समस्याओं के संबंध में विचार करते है। कुछ समय के लिए उसके पास आर्थिक समस्याएँ होती है जिनके सुलझाने के लिए वे प्रयास करते हैं एवं अन्य समय में वे समाज अथवा राजनैतिक समस्याओं पर अपना ध्यान केन्द्रित करते है। मौलिक रूप से वे यह नहीं जानते कि उन्हें किस दिशा में प्रयास करने है। ये सभी प्रयास उत्साहवर्धक ढंग से मिल जुलकर नहीं किए जाते और न ही इन प्रयासों से जुड़े लोगों को सन्तुष्टि प्रदान होती है।

आधुनिक बनाम प्राचीन

वे जो कुछ परिभाषित दिशा की वकालत करते हैं उन्हे दो भिन्न समूहों में शामिल किया गया है। इनमें से कुछ का सुझाव है कि हमें उस स्थिति में वापिस चला जाना चाहिए जो हमने स्वतंत्रता से पूर्ण छोड़ी थी। दूसरी ओर ऐसे लोग है जो कि इन सभी का खंडन करते है और इस संवंध में किसी पर भी विचार करने के लिए तैयार नहीं हैं। वे सोचते है कि प्रगति का अंतिम शब्द पश्चिम राष्ट्रों का जीवन एव उनकी विचारधाारा है जिसे विकास के लिए हमें अपनाना चाहिए। ये दोनों विचारधाराएँ गलत है एवं आंशिक सत्य का प्रतिनिधित्व करती है परन्तु यह भी हमारे लिए उचित नहीं होगा कि हम इन्हे निकाल दें। वे लोग जो हजारों वर्षों पूर्व छोडे ग़ए समय की वकालत करते हैं वे यह भूल जाते है कि यह वांछनीय हो अथवा न हो परन्तु निश्चित रूप से यह असंभंव है। समय की प्रवृति को वापिस नहीं लाया जा सकता है।

भूतकाल की उपेक्षा नहीं की जा सकती

पूर्व के लिए हजारों वर्षों में हमने जो अपनाया क्या यह हम पर दवाब था ? हम अब इसे इच्छानुसार अस्वीकार कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त हम वास्तविकता का अहसास थोडे समय के लिए के लिए नहीं कर सकते है। हम अपने जीवन में सदैव कर्मप्रधान नहीं रह सकते है चाहे हमारे लिए कितनी ही नई चुनौतियों की स्थिति क्यों न हों। हमें अपने जीवन के पुन: निर्माण के लिए नई स्थितियों की आवश्यकता के अनुसार प्रयास करना है। इसलिए हमें अपनी ऑंखों पर यह परदा नहीं डालना होगा कि यह एक हजार वर्षों पहले घटित हुआ है।

विदेशी विचारधाराएं सर्वव्यापक नहीं है

सामान्तया जो लोग हमारी प्रगति का आधार पश्चिम की विचारधाराओं को बनाना पसंद करते है, वे भूल जाते हैं की ये सभी विचार धाराएँ कुछ विशेष स्थितियों में एवं नियत समय में ही उभरी हैं। ये अनिवार्य रूप से सर्वव्यापी नहीं हैं। वे इस विशेष लोगों की सीमाओं से मुक्त नहीं हो सकती हैं एवं उनकी संस्कृति इन वादों को जन्म देती हैं। इसके अतिरिक्त इनके कुछ उपाय पहले ही पुराने हो गये हैं। माक्र्स के कुछ सिध्दान्त बदलते हुए परिवेश के साथ-साथ विविध स्थितियों के अनुरूप बदल गए हैं। हमारे देश के सम्मुख समस्याओं के लिए मार्क्सवाद की याचिका वैज्ञानिक एवं व्यावहारिक दृष्टिकोण की प्रतिक्रिया के बराबर होगी। यह हैरानी की बात है कि जो मृतक परम्पराओं को हटाने के द्वारा समाज में सुधार लाना चाहते हैं वे अपने आपको कुछ पुरानी विदेशी परम्पराओं में झोंकना चाहते हैं।

हमारा देश: हमारी समस्याएँ

प्रत्येक देश की अपनी ऐतिहासिक, सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति होती है एवं देश के नेता समय-समय पर इसकी पृष्ठभूमि पर विचार करते हुए लोगों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में निर्णय लेते हैं। यह तथ्यपरक कथन है कि हमारे देश के नेताओं द्वारा लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए किए गए निराकरण सभी पर लागू होते हैं। यह आसान उदाहरण सभी के लिए पर्याप्त होगा जबकि सभी मानवों में समान रूप से जैविक आधार की गतिविधि पाई जाती है तथा एक दवाई यदि इग्लैंड में सहायक हो सकती है तो यह अनिवार्य नहीं है की भारत में भी सहायक हो। बीमारियाँ मौसम, पानी, खाने, की आदतों एवं आनुवंशिकता पर निर्भर करती है। हालाकि आन्तरिक लक्षण स्पष्ट रूप से समान हो सकते है फिर भी यह आवश्यक नहीं है कि समान दवाई सभी व्यक्तियों को रोग मुक्त करें। वे व्यक्ति जिन्होंने सभी दवाईयों के लिए शोधन-कार्य किया है वे डॉक्टरों की अपेक्षा में इलाज के लिए नीम-हकीम कहे जा सकते हैं। इसलिए आयुर्वेद में कहा गया है कि प्रत्येक स्थान पर बीमारी के इलाज के लिए एक उचित स्थान की तलाश की जानी चाहिए। इसलिए यह सम्भव और न ही हितकारी होगा कि हमारे देश में मूल रूप में विदेशी वादों को अंगीकार किया जाए। यह हमारी खुशियां एवं समृध्दियों को प्राप्त करने में भी सहायक नहीं होगा।

मानवीय ज्ञान एक सामान्य परिसंपत्ति है

दूसरी ओर यह आवश्यक नहीं है कि अन्यत्र रूप में फैले सभी विचार एवं सिध्दान्त स्थान एवं समय के अनुरुप स्थानीय हो। किसी भी विशेष स्थान-समय एवं सामाजिक वातावरण में मानव का प्रत्युत्तर कई मामलों के परस्पर संबंध रखता है एवं अन्य समयों पर अन्यत्र रूप से अन्य मानव द्वारा प्रयोग किया जाता है। इसलिए अन्य समाजों के भूत अथवा वर्तमान में किए गए विकास से अपेक्षा रखना ठीक नहीं है। सत्य जो भी हो इन विकासों के अन्तर्विष्ट को स्वीकार नहीं करना चाहिए एवं शेष को ईमानदारी से उपेक्षित करना चाहिए। अन्य समाज के विवेक का समावेश करते हुए यह उचित होगा कि हम उनकी गलतियों अथवा विकृतियों पर ध्यान न दे। उनके विवेक को हमें विशेष परिस्थितियों में अंगीकार किया जाना चाहिए। संक्षिप्त रूप में हमें उनके पूरे समाज के ज्ञान, प्राप्तियाँ, आन्तरिक सिध्दान्तों एवं सत्य को अंगीकार करना चाहिए।

परस्पर विरोधी विचार

पश्चिमी राजनैतिक विचारधारा ने आदर्शों के रूप में राष्ट्रवाद, प्रजातंत्र एवं समाजवाद और समानता को स्वीकार किया है। इसके अतिरिक्त विश्व एकता के लिए ''लीग ऑफ नेशन्स'' एवं द्वितीय विश्व युध्द के पश्चात ''यूनाईटेड नेशन्स ऑर्गनाइजेशन'' की स्थापना के प्रयास किए गए। इनके सफल न होने के कई कारण है तथापि इनके लिए निश्चित रूप से प्रयास किए गए थे।

सभी ये आदर्श व्यवहारिक रूप में अपूर्ण एवं परस्पर विरोधी सिध्द हुए।

राष्ट्रवाद राष्ट्रों के बीच परस्पर विरोध को जन्म देता है एवं विश्व विरोध की ओर परिवर्तित करता है। विश्व शांति के लिए समानता की भावना आवश्यक है और छोटे राष्ट्रों स्वतंत्रता के लिए आवश्यक रूप से प्रोत्साहित करना इसी भवना का मूलयंत्र है। विश्व एकता एवं राष्ट्रवाद परस्पर एक दूसरे के विरोधी है। कुछ लोग विश्व एकता के लिए राष्ट्रवाद को कुचलने की वकालत करते हैं।

समाजवाद एवं प्रजातंत्र में समान समस्याएं उत्पन्न होती है। प्रजातंत्र व्यक्तिगत स्वतन्त्रता प्रदान करता है जबकि इसका प्रयोग पूंजीवादी पध्दति में शोषण एवं एकाधिकार के लिए होता है। समाजवाद में शोषण को समाप्त किया गया परन्तु इसने व्यक्तिगत स्वतन्त्रता को नष्ट किया।

आज मानवता सन्देह के चौराहे पर खड़ी है एवं भविष्य की प्रगति के लिए सही रास्ते के निर्णय को लेने के असमर्थ है। पश्चिम विश्वास के साथ कहने की स्थिति में नहीं है कि उसके पास एक सही रास्ता है। वह अपने आप ही रास्तों की तलाश में है। इसलिए सामान्य ढंग से यह कहा जा सकता है कि पश्चिम का अनुसरण इस तरह का है कि एक नेत्रहीन व्यक्ति द्वारा दूसरे नेत्रहीन व्यक्ति को राह दिखाना । इस स्थिति में हमारा ध्यान भारतीय संस्कृति की ओर जाना स्वाभाविक है जहाँ हमारी संस्कृति विश्व को दिशा निर्देश प्रदान कर सकती है।

राष्ट्रीय मंचों पर भी हमें अपनी संस्कृति पर ही विचार करना होगा क्योंकि हमारी संस्कृति प्राकृतिक है। स्वतंत्रता घनिष्ट रूप से संस्कृति से संबंधित होती है। यदि संस्कृति का आधार स्वतंत्रता नहीं होता है तब स्वतंत्रता के राजनैतिक आन्दोलन स्वार्थों में लीन हो जाऐंगे और सत्ता के इच्छुक लोगों के लिए स्वतंत्रता का अर्थ तब सार्थक होगा जब यह आन्दोलन केवल हमारी संस्कृति का प्रकटीकरण करेंगे। ऐसी प्रकटीकरण न केवल हमारी प्रगति में सहायक होंगे अपितु हमारी प्रसन्नता के बोधक होंगे। इसलिए राष्ट्रीय एवं मानव मुद्दे से यह अनिवार्य हो गया है कि हम भारतीय संस्कृति के सिध्दान्तों के संबंध में सोच करें। यदि ये हमारी सहायता करने में सहायक होता है तब हम पश्चिम राजनैतिक चिंतन के विभिन्न आदर्शों को मान्यता प्रदान कर सकते हैं जो कि हमारे लिए अतिरिक्त रूप में लाभकारी होगा। ये पश्चिमी सिध्दान्त मानव सोच में क्रांति को उत्पन्न करते हैं एवं सामाजिक रूप में परस्पर विरोधी है। वे मानवता के साथ व्यक्तिगत महत्वकांक्षाओं का प्रतिनिधि करते हैं अत: यह उचित नहीं है कि इनकी उपेक्षा की जाए।

भारतीय संस्कृति एकात्म है

भारतीय संस्कृति का पहला लक्षण यह है कि वे पूरे जीवन को एकात्म रूप में देखते हैं। यह एक अंतरंग विचारणीय मुद्दा है। विशेषज्ञों के लिए इसकी सोच उचित हो सकती है परन्तु व्यावहारिक मुद्दे से यह प्रयोगात्मक नहीं है। पश्चिम में प्रमुख रूप में समूहों में जीवन की सोच की प्रवृति में एवं कार्यों में एक दूसरे के साथ के लिए किए जाने वाले प्रयासों में भ्रान्तियाँ है। हम स्वीकार करते है कि जीवन में विविधताएँ हैं परन्तु हम सदैव एकता की खोज प्रमुखता से करते हैं। यह प्रयास पूर्णतया वैज्ञानिक होता है। वैज्ञानिक सदैव विश्व में प्रत्यक्ष अव्यवस्था से संबंधित खोज कार्य, विश्व में शासित सिध्दान्तों का पता लगाना एवं इन सिध्दान्तों पर आधारित व्यावहारिक नियमों की ढाँचें का निर्माण के संबंध में खोज करते हैं। रसायनज्ञों ने खोज की है कि कुछ तत्व पूरे भौतिक विश्व में समाविष्ट होते है। भौतिक शास्त्र ने एक कदम इससे आगे बढ़ाकर पाया है कि केवल इन तत्वों में ही ऊर्जा समाविष्ट होती है। आज हम जानते है कि पूरे विश्व केवल ऊर्जा का ही एक रूप है। दार्शनिक मुख्य रूप से वैज्ञानिक होते हैं। पश्चिमी दार्शनिकों ने द्वैत के सिध्दान्त की युक्ति, हेगल ने शोध, प्रतिपक्ष शोध और संश्लेषण एवं कार्ल मार्क्स ने इन सिध्दान्तों का प्रयोग इतिहास एवं अर्थशास्त्र के अपने विश्लेषण पर आधार के रूप में प्रस्तुत किया है। परन्तु हमारे देश में हम जीवन में मुख्य रूप में एकता को देखते हैं। हालांकि द्वैताओं के विशेषज्ञों का विश्वास है कि प्रकृति एवं आत्मा एक दूसरे के परस्पर विरोधी होने की अपेक्षा पूरक होनी चाहिए। जीवन में विविधता आन्तरिक एकता का ही शोधक है। हम बीज की एक ईकाई को इस प्रकार प्रकट कर सकते हैं-जड़, तना, पत्तों की शाखाएं, फूल और पेड़ों के फल। ये सभी विभिन्न रूप एवं रंगों में होते है परन्तु तब भी हम इनमें एकता की स्पष्ट रूप में झलक दिखाई देती है।

पारस्परिक विरोधी -संस्कृति पतन का प्रतीक

भारतीय संस्कृति की प्रमुख विचारधारा में विभिन्न रूपों में विविधता में एकता एवं एकता की अभिव्यक्ति पाई जाती है। यदि इस सत्य को सर्वत्र रूप में स्वीकार कर लिया जाता है तो विभिन्न सत्तााओं के बीच परस्पर विरोध का कोई कारण नहीं होना चाहिए। परस्पर संघर्ष संस्कृति का संकेत नहीं है अपितु उनकी गिरावट का प्रतीक है। जंगल का कानून ''जीवित रहने के लिए उपयुक्त'' हो सकता है जिसकी हाल ही के वर्षों में खोज की है। इसकी जानकारी हमारे दार्शनिकों को भी है। हम मानव स्वभाव की छ: न्यूनतम प्रवृतियों जैसे इच्छा एवं कोध्र इत्यादि को मान्यता देते है। परन्तु हम इनकों अपनी संस्कृति अथवा सभ्य जीवन का आधार नहीं मानते है हमारे समाज में चोर एवं लुटेरें भी है। यह अनिवार्य है कि हम अपने समाज को इन तत्वों से दूर रखे। हम उन्हें अपने आदर्श एवं मानव चरित्र का स्तर नहीं मान सकते है। ''जीवित रहने के लिए उपयुक्त'' एक जंगल के कानून के आधार पर हमने विकास नहीं किया है। परन्तु विचारणीय यह है कि इस नियम का प्रचालन मानव जीवन में कम कैसे होगा। यदि हम विकास के इच्छुक है तब हमें सभ्यता का इतिहास अपने चिंतन में रखना होगा।

परस्पर सहयोग

पूरे विश्व में सहयोग बाहुल्य रूप में संघर्ष एवं मुकाबले के रूप में पाया जाता है। वनस्पति एवं पशु जीवन एक दूसरे को जीवित रखते हैं। हम वनस्पति जीवन की सहायता से आक्सीजन की आपूर्ति प्राप्त करते हैं जिससे हम पशुपालन के विकास के लिए अनिवार्य कार्बन-डाई-आक्साइड उन्हें मुहैया करते हैं। यह इस भूमण्डल में परस्पर सहयोग का जीता-जागता उदाहरण है।

जीवन के विभिन्न रूपों के बीच विद्यमान परस्पर आहार का आदान-प्रदान इस तत्व की मान्यता का आधार है जो मानव जीवन को परस्पर लाने का प्रयास है और यही मानव-सभ्यता का प्रमुख लक्षण है। सामाजिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए प्रकृति को मोड़ना संस्कृति है परन्तु जब यह प्रकृति सामाजिक संघर्षों को जन्म देती है तब यह हानिकारक है। संस्कृति सम्मान अथवा प्रकृति की उपेक्षा के लिए नहीं है। बल्कि यह प्रकृति के उन तत्वों में बढ़ोतरी करती है जो कि विश्व में जीवन को अधिक सम्पन्न एवं नियंत्रित बनाते हैं। आइए एक आसान उदाहरण लेते है। भाई, बहन, माता एवं पुत्र, पिता एवं पुत्र के रिश्ते प्राकृतिक हैं। ये मानव एवं पशुओं में समान रूप से पाये जाते हैं। जिस प्रकार दो भाई बेटे हैं एक माँ के, उसी प्रकार दो बछडे है एक गाय माँ के। फिर उनमें अन्तर क्या है? पशुओं में स्मृति की कमी होने से सम्बन्धों की अवधि कम होती है। वे इन सम्बन्धों पर सभ्यता की नींव नही रख सकते है। परन्तु मनुष्य इस प्राकृतिक संबंध का प्रयोग जीवन में सुव्यवस्था के निर्माण के लिए तथा इन मुख्य संबंधों से अन्य संबंधों में प्रवाह स्थापित करने के लिए करता है जिससे पूरा समाज सहयोग की एक इकाई बन सकें। तथापि विभिन्न मूल्य तथा परम्पराएं निर्मित की गई है। तदनुसार अच्छे एवं बुरे मानकों का निर्माण किया गया है। समाज में हम 'भाईयों के बीच प्यार एवं दुश्मनी के उदाहरण पाते हैं। परन्तु हम प्यार को अच्छा समझते है एवं भाईचारे को बढ़ावा देते है। जबकि विपरीत प्रवृति को अनुमोदित नहीं किया गया है। यदि विरोध तथा दुश्मनी मानव सम्बन्धों के आधार पर की जाए तब यह विश्व शांति के सपने को चकनाचूर ही तो करेगा।
एक माँ अपने बच्चे को जन्म देती है। माँ के प्यार को एक उच्च कोटि के प्यार का दर्जा दिया गया है। इसी अकेले आधार पर हम कह सकते हैं कि मानव का जीवन दुर्लभ है। कभी-कभी अपने बच्चे के प्रति माँ के स्वार्थ एवं क्रूरता के उदाहरण मिलते है। पशुओं की कुछ प्रजातियों में भूख की सन्तुष्टि के अपनी सन्तान को निगल जाने के उदाहरण पाये जाते है। दूसरी ओर बन्दरों की माँ अपने बच्चे की मृत्यु के बाद भी उसे छाती से लगाए रखती है। दोनों प्रकार के व्यवहार जीवित प्राणियों में पाए जाते हैं। जिनमें से प्रकृति के दोनों सिध्दान्त सभ्य जीवन के आधार पर बनाए जा सकते हैं। हम अकेले इस निष्कर्ष पर नहीं पहुँच सकते है कि जीवन को संवारने के लिए कौन हमारी सहायता करेगा तथा यह भ्रान्ति सभ्य जीवन की ओर नहीं ले जा सकती है। मानव प्रकृति के दो स्वभाव क्रोध एवं लालच एक हाथ में तथा दूसरे हाथ में प्यार व त्याग रखता है। यह सभी हमारी प्रकृति में विधमान होते है। क्रोध इत्यादि मानव एवं हिसक पशुओं में भी पाए जाते है। इसके कारणों मे यदि हम अपने जीवन में क्रोध करते है जीवन तब परिणामस्वरूप हमारे जीवन में मैत्री कम होगी इस स्थिति में हमें क्रोध नहीं करना चाहिए। यदि कभी हमें क्रोध आता भी है तो हमें उस पर नियन्त्रण करना चाहिए इससे हमारे जीवन का स्तर नियन्त्रित हो सकता है।

ऐसे नियम नीतिशास्त्र के सिध्दान्तों के रूप में जाने जाते है। इन सिध्दान्तों को किसी भी व्यक्ति द्वारा स्वरूप प्रदान नहीं किया गया है। इसके समुचित सामान्तर तथ्य गुरूत्वाकर्षण का नियम है। जिसमें हम यदि एक पत्थर को ऊपर की ओर फेंके तो जमीन पर आकर गिरेगा। इस गुरूत्वाकर्षण के नियम को न्यूटन द्वारा स्वरूप प्रदान नही किया गया है हालॉकि उसने इसकी खोज की है। जब उसने वृक्ष की शाखा से सेब को नीचे जमीन पर गिरते हुए देखा तब उसने महसूस किया की ऐसा नियम विधमान होना चाहिए इसलिए उसने इस नियम की खोज की परन्तु उसने इसे स्वरूप नही दिया। सामान्य रूप में मानव सम्बन्धों से सम्बन्धित कुछ ऐसे सिध्दान्त हैं उदाहरण के लिए यदि कोई गुस्सा करता है और उस पर नियन्त्रण कर लेता है तब पूरे मानव जाति को इसका लाभ मिलेगा। नीति शास्त्र में इन सिध्दान्तों की खोज कर ली गई है।
किसी से भी झूठ न बोले एवं सत्य को जानें। यह एक सिध्दान्त है। यह जीवन के प्रत्येक कदम पर स्पष्ट रूप से उपयोगी है। हम सच्चे व्यक्ति की प्रशंसा करे। यदि हम झूठ बोलते है तब हम अप्रसन्नता महसूस करते है जिससे जीवन अवरूध्द हो जाएगा एक बड़ी भ्रांति पैदा हो जाएगी।

आधुनिक बनाम प्राचीन

ये सिध्दान्त हमारे धर्म में संगठित है कि एक बच्चा प्रकृति के अनुसार झूठ नहीं बोल सकता है। अक्सर अभिभावक अपने बच्चों को झूठ बोलना सिखाते हैं। जब बच्चा किसी भी चीज की मांग करता है और यदि अभिभावक उसे नहीं देना चाहते है तो वे वस्तु को छुपा देते हैं एवं बच्चे से कहते है कि वस्तु गुम हो गयी है। बच्चा कुछ समय के लिए मूर्ख बन सकता है परन्तु जब वह वास्तविकता को समझ लेता है तब वह झूठ बोलना सीख जाता है। इसका अर्थ यह हुआ कि मनुष्य प्राकृतिक रूप से सत्यवादी होता है जो कि एक नियम है जिसकी खोज हो चुकी है। नीतिशास्त्र के कुछ ऐसे सामान्य सिध्दान्तों की भी खोज की गई। इन सिध्दान्तों को किसी भी व्यक्ति द्वारा स्वरूप प्रदान नहीं किया गया है। भारत में यह सिध्दान्त जीवन के नियम ''धर्म'' के रूप में जाने जाते हैं। वे सभी सिध्दान्त मानव जीवन में मैत्री, शांति एवं प्रगति लाते हैं। इसे ''धर्म'' में शामिल किया गया है। ''धर्म'' के मजबूत आधार में हमें अन्तर्गत रूप से जीवन का विश्लेषण करना चाहिए।

जब प्रकृति धर्म के सिध्दान्तों के अनुसार चलेगी तब तक हमारे पास संस्कृति एवं सभ्यता रहेगी। इस संस्कृति से हमें मानव जीवन में उत्कृष्टता मिलती रहेगी। यहाँ ''धर्म'' का अनुवाद नियम के रूप में किया गया है। ''धर्म'' के लिए अंग्रेजी शब्द ''रिलीजन'' यहाँ ठीक नहीं है।

जैसा कि पूर्व में ही उल्लेख किया गया है कि अंतरंग जीवन का अभिप्राय इस संस्कृति के अंतर्गत आधार एवं सिध्दान्त के साथ-साथ इसके उद्देश्य एवं आदर्शों की रूपरेखा है।

हमारी यह सोच है कि अंतरंग जीवन न केवल सामूहिक अथवा सामाजिक जीवन के रूप में ही पाया जाता है अपितु व्यक्तिगत जीवन में भी विद्यमान होता है।

शारीरिक रूप में स्वास्थ्य एवं सुख-साधनों को खुशियाँ बटोरने वाले की संज्ञा दी गई है। परन्तु हम जानते है कि दिमागी रूप से चिन्ताग्रस्त शरीर स्वस्थ नहीं है। इसलिए सब चाहते है कि शारीरिक रूप से स्वस्थ रहा जाए। परन्तु यदि कोई व्यक्ति अपराधी है और उसे अच्छा खाना इत्यादि दिया जाए तो क्या वह खुश होगा? एक व्यक्ति कभी-भी अच्छे खाने का स्वाद नहीं ले सकता यदि उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया है। इस संबंधा में महाभारत में एक प्रसिध्द घटना का जिक्र है जब भगवान कृष्ण हस्तिनापुर पाँडवों के दूत बनकर गये। तब दुर्याधन ने उन्हें आतिथ्य-सत्कार के लिए आमंत्रित किया परन्तु उन्होंने इसे अस्वीकार किया और इसके स्थान पर विदुर के घर गये। इस विशिष्ट मेहमान के आगमन से आनन्दमयी विदुर की पत्नी ने जब केले का छिलका उतार कर गूदे को फेंक दिया और छिलकों को परोस दिया तब भगवान कृष्ण ने केले के छिलके के खाने का आनन्द उठाया। इसलिए यह कहा गया है कि प्यार एवं मान-मर्यादा से परोसा गया खाने का आनन्द अपमान के साथ परोसे गए बेहतरीन व्यंजनों से बहुत अधिक है। इसलिए यह आवश्यक है कि इस प्रकार के सुख-आराम के साधनों का उपयोग न किया जाए।

इसी प्रकार के बौध्दिक सुख साधन हैं जिन पर विचार किया जाना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ है और उसे महत्ता एवं प्यार प्राप्त है तब वह प्रसन्नचित होगा और यदि वह किसी भी बौध्दिक भ्रान्ति से त्रस्त है तब उसकी स्थिति पागल के समान है एवं तब इसकी पागलपन की क्या सीमा होगी? इस प्रकार का व्यक्ति बौध्दिक सुख-साधनों का लाभ नहीं उठा सकता है। इसलिए बौध्दिक शान्ति एक अनिवार्य एवं महत्वपूर्ण घटक है। अत: हमें सभी चीजों पर विचार करना होगा।

राजनीति प्ररेणास्रोत व्यक्तित्व

चार तत्व शरीर, दिमाग, बुध्दि एवं आत्मा एक व्यक्तित्व का निर्माण करती हैं। परन्तु ये सभी एकात्म हैं। हम प्रत्येक भाग को अलग रखने के संबंध में सोच नहीं सकते हैं। पश्चिम में यह भ्रान्ति उभर कर आई है कि वे उपरोक्त मानवीय पहलुओं को अलग से समझते हैं एवं इसका आपस में कोई संबंध नहीं है। जब पश्चिम में प्रजातंत्र के ढाँचे के लिए आन्दोलन हुआ तब उन्होंने दावा किया कि ''मनुष्य एक राजनैतिक पशु है'' इसलिए उसे राजनैतिक प्ररेणा अनिवार्य रूप से लेनी चाहिए। फिर क्यों एक व्यक्ति राजा होना चाहिए दूसरा उसकी प्रजा? प्रत्येक व्यक्ति को राज करना चाहिए। इस राजनैतिक व्यक्ति को संतुष्ट करने के लिए उन्होंने इसे कोई वोट डालने का अधिकार दिया। अब वह वोट डालने के अधिकार का प्रयोग करता है परन्तु समान समय में उसके अन्य अधिकार कुचल दिए गए हैं। तब प्रश्न यह उठता है कि वोट डालने का अधिकार तो अच्छा है परन्तु उसके खाने के अधिकार का क्या होगा? तब क्या होगा जब उसके पास खाने को कुछ नहीं है? उन्हें आश्चर्य है कि ''अब आपको वोट देने का अधिकार है, आप राजा हैं फिर घबराने की क्या आवश्यकता है?'' परन्तु उस व्यक्ति का जवाब है कि ''यदि मेरे पास खाने को नहीं है तो मैं राज्य का क्या करुँगा? मेरे लिए वोट देने का कोई अर्थ नहीं है। मैं पहले खाना चाहता हूँ।'' तत्पश्चात, कार्ल माक्र्स आए और कहा, ''हाँ खाना एक महत्वपूर्ण वस्तु है। राज्य का संबंध ''रखने'' से है। इसलिए आइए खाने के लिए संघर्ष करें। उसने देखा कि मुख्य रूप से शरीर को खाना चाहिए परन्तु जो कार्ल-माक्र्स के सिध्दान्त का अनुसरण करते थे उनका कहना था कि उन्हें न खाना चाहिए न ही वोट देने का अधिकार।

इसके विपरित स्थिति संयुक्त राज्य अमेरिका में है जहां पर खाने के साथ-साथ वोट देने का भी अधिकार है। परन्तु शान्ति एवं खुशियों की कमी है। संयुक्त राज्य अमेरिका में बहुत बड़ी संख्या में लोग आत्महत्या करते हैं और दिमाग के रोगी हैं और सो नहीं पाते हैं। लोग इस नई स्थिति के कारण दुविधा में है। व्यक्ति ने खाने एवं वोट देने का अधिकार पा लिया है परन्तु उनके जीवन में कोई शांति एवं खुशी नहीं है। अब वे शांतिपूर्वक सोना चाहते हैं। अमेरिका में इन दिनों शोर एवं शांति एक दुर्लभ वस्तु है। वे समझते है कि कहीं न कहीं पर मूल भ्रान्तियाँ है क्योंकि उनके पास जीवन की अच्छी वस्तुएँ उपलब्ध है फिर भी वे खुश नहीं हैं।
इसका कारण उनके पास अंतरंग मानव समाज की सोच नहीं है। हमारे देश में इस मामले में गम्भीरतापूर्वक विचार हुआ है। इसलिए हम कहते हैं कि मनुष्य की प्रगति का अर्थ एक साथ उसके शरीर, दिमाग, बुध्दि एवं आत्मा की प्रगति है।

अक्सर यह प्रचार किया गया है कि भारतीय संस्कृति केवल आत्मा की मुक्ति के संबंध में सोच रखती है। और शेष के संबंधा में ध्यान नहीं देती है यह गलत है। यह भी सत्य नहीं है कि हम शरीर, दिमाग एवं बुध्दि को अधिक महत्व देते हैं। जबकि अन्य केवल शरीर को महत्व देते हैं इसलिए हम अद्वितीय आत्मा की ओर अपना ध्यान आकर्षित करते हैं। यह इस बात का सृजन करता है कि हम केवल आत्मा से संबंध रखते हैं और हमारा अन्य जीवन के पहलुओं से कोई लेना देना नहीं है। एक अविवाहित लड़का अपनी माँ का ध्यान रखता है। परन्तु शादी के पश्चात् वह अपनी पत्नी एवं माँ दोनों का ध्यान रखता है और दोनों के लिए जिम्मेदारी निभाता है। यदि अब कोई कहे इस व्यक्ति को अब अपनी माँ से प्यार नहीं रहा तो यह सत्य नहीं होगा। इसी प्रकार पहले पत्नी केवल पति को प्यार करती है परन्तु बच्चे के जन्म के बाद वह अपने पति एवं बच्चे दोनों को प्यार करती है। कभी-कभी पति को प्रतीत होता है कि बच्चे के जन्म के बाद उसकी पत्नी उसका ध्यान नहीं रखती है जो कि सामान्य रूप में ठीक नहीं है। जहां यह सत्य है वहाँ पत्नी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाती है।

इसी प्रकार जब हम आत्मा की ओर ध्यान देने की आवश्यकता को मान्यता देते है तब हम शरीर की उपेक्षा नहीं कर सकते हैं। उपनिषद में सुस्पष्ट शब्दों में घोषणा की गई है कि दुर्बल व्यक्ति स्वयं के बारे में भी अनुभव नहीं कर सकता है। शरीर जिम्मेदारियों को निभाने का एक प्रमुख साधन है। हमारी एवं पश्चिम की स्थिति के बीच मुख्य अंतर यह है कि वे इच्छाओं की पूर्ति की संतुष्टि के लिए शरीर को महत्व देते है जबकि हम अपने अपने उद्देश्यों के लिए शरीर का प्रयोग एक साधन के रूप में करते हैं। हमने इस संबंध में केवल शरीर को ही मान्यता प्रदान की है। हमारे शरीर की आवश्यकताओं की संतुष्टि अनिवार्य है। भारत में हम अपने सम्मुख मानव के अंतरंग विकास के लिए चार आदर्श अर्थात शरीर, दिमाग, बुध्दि एवं आत्मा को पाते हैं एवं धर्म, अर्थ, काम एवं मोक्ष मानव के प्रयासों के चार प्रकार हैं। पुरुषार्थ का अर्थ प्रयास होता है जिससे मनुष्य सही पथ पर चलता है। मनुष्य में धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष जन्म से ही पाए जाते हैं। हाँलाकि इन पुरुषार्थ में मोक्ष को उच्च स्थान दिया गया है परन्तु अकेले मोक्ष के लिए किए गए प्रयास पर्याप्त नहीं हैं। दूसरी ओर एक व्यक्ति जो कि धर्म में व्यस्त है तब वह इसके फल से दूर कैसे रह सकता है एवं उसे अनिवार्य रूप में मोक्ष मिलता ही चाहिए।

अर्थ में राजनीतिक एवं आर्थिक नीतियां शामिल होती है। इतिहास साक्षी है कि इसका प्रयोग न्याय एवं दण्ड देने में भी किया जाता था। काम का संबंध विभिन्न प्रकृति की इच्छाओं की संतुष्टि से हैं। ''धर्म'' में कहा गया है कि नियम द्वारा सामाजिक गतिविधि का नियमन किया जाता है। इसलिए अर्थ एवं काम अन्तरंग एवं मैत्रीपूर्ण ढंग में प्रगति करते हैं।

जबकि धर्म अर्थ एवं काम का नियमन करता है और ये तीनों एक दूसरे के परस्पर पूरक है। धर्म, अर्थ को प्राप्त करने में सहायक है जबकि व्यापार में भी धर्म के रुप में ईमानदारी, नियन्त्रण एवं सच्चाई इत्यादि की आवश्यकता होती है। इन योग्यताओं के अभाव में कोई भी व्यक्ति धन प्राप्त नहीं कर सकता है। अत: यह कहना युक्तिपूर्ण होगा कि अर्थ और काम को प्राप्त करने का साधन धर्म है। अमरीका के निवासियों ने दावा किया है कि ''ईमानदारी एक बेहतर व्यापार नीति'' है। यूरोप में कहा गया है कि ''ईमानदारी सर्वोत्ताम गुण है''।

हम एक कदम आगे जाने पर पाते हैं कि ''ईमानदारी एक नीति नहीं है परन्तु एक सिध्दान्त है''। अर्थात् हम धर्म में विश्वास करते हैं क्योंकि यह अर्थ अर्जन करने का एक साधन है और सभ्य मानव जीवन में एक मौलिक सिध्दान्त है। काम को केवल धर्म के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है क्योंकि केवल धर्म द्वारा ही उसके प्रयोग के आधार पर उत्पादन करने वाली वस्तुएँ जैसे अच्छा खाना, कब, कहाँ, कैसे का निर्धारण किया जाता है। यदि कोई बीमार व्यक्ति स्वास्थ्यवर्धक खाना खा लेता है एवं यदि कोई स्वस्थ व्यक्ति, बीमार व्यक्ति का खाना खा लेता है तो यह अधिक लाभकारी नहीं होगा। धर्म मानव की स्वाभाविक प्रवृति में नियंत्रण में सहायता करती है जिससे वह निर्धारण करने में सफल होता है क्या उसके लिए लाभकारी एवं आनन्दमयी है इसलिए धर्म को संस्कृति का अभिन्न अंग कहा गया है।

धर्म प्राथमिक महत्व रखता है। परन्तु हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि अर्थ की अनुपस्थिति में धर्म कार्य नहीं कर सकता है। इसलिए कहा गया है कि ''जो व्यक्ति भूखा है वह कोई भी पाप कर सकता है?'' एवं ''जिसने सब कुछ खो दिया है उससे बड़ा कोई बेशर्म नहीं है''। जबकि विश्वामित्र ऋषि ने भूख की तड़प को रोकने के लिए शिकारी के घर पर कुत्तो का मांस खाया। इसलिए हम देखते हैं कि निरन्तर रूप में धन ने धर्म को मजबूत किया है। सामान्य रूप से सरकार ने कानून एवं व्यवस्था और दुर्व्यवहार था उसको रोकने में भूमिका निभाई है। दुर्व्यवस्था के कारण जंगल का कानून बन जाता है और जब कमजोर व्यक्ति पर मजबूत व्यक्ति हावी होता है। इसलिए राज्य की स्थिरता धर्म के प्रसार के लिए भी अनिवार्य है।

अत: इस प्रकार शिक्षा, चरित्र निर्माण, आदर्शवाद का प्रसार एवं उचित आर्थिक ढाँचा सभी आवश्यक तत्व हैं। सरकारें भी अर्थ के कारण गिरती है। राज्यों को अधिक शक्तियाँ भी धर्म के लिए हानिकारक है। इसलिए यह कहा गया था कि राजा को लोगों के साथ न तो अधिक कठोर और नही लचीला होना चाहिए।
जब राज्य में धर्म की स्थिति छिन्न-भिन्न होगी तब राज्य में बुराईयाँ व्यापक रूप में फैलेगी और धर्म में गिरावट आ जाएगी। यही कारण है कि राज्यों में धर्म में गिरावट देखी गई है।

जब किसी राज्य को राजनैतिक एवं आर्थिक दोनों सहित लगभग सभी शक्तियाँ प्राप्त हो जाती है तब परिणामस्वरूप धर्म में गिरावट होती है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि जब किसी राज्य को असीमित शक्तियाँ प्राप्त होती है तब पूरा समाज उस राज्य से सभी प्रकार की सहायता की अपेक्षा करता है। सरकार के अधिकारी अपनीर् कत्ताव्य के प्रति लापरवाह हो जाते हैं एवं निहित स्वार्थों में संलग्न हो जाते हैं। ये सभी संकेत हमें बहु-शक्ति प्राप्त राज्य में मिलते हैं। धर्म में दण्ड एक अभिशाप के समान है। हालाकि अर्थ में इन दोंनो तरीकों में अर्जन की अनुमति प्रदान नहीं की जानी चाहिए।

कर्म के लिए समान नीतियों के अनुरुप ही विचार किया जाना चाहिए। मैं समझता हूँ कि उपेक्षाएँ एवं इच्छाएँ के कुचलने से धर्म प्रगति नहीं कर सकता है। यदि किसी व्यक्ति के पास खाने के लिए नहीं है तब धर्म उसे प्रदान नहीं कर सकता है। यदि बेहतरीन कला, जो कि दिमाग को संतुष्टि प्रदान करती है, को एकदम रोक दिया जाता है तब लोगों पर पड़ने वाला इसका प्रभाव भी विद्यमान नहीं रहेगा और दिमाग तर्कहीन हो जाता है एवं धर्म की उपेक्षा होती है। इसी प्रकार दूसरी ओर यदि रोम के लोभी को लोभ एवं यहूदी का भोगवाद चालू रहता है तबर् कत्ताव्यों को भुला दिया जाएगा। इसलिए काम का समावेश धर्म के साथ किया जाना चाहिए। इसलिए हम एक व्यक्ति के जीवन का मूल्यांकन उचित एवं अंतरंग तरीके से करते हैं। हम, विकासशील शरीर, बौध्दिक दिमाग एवं आत्मा का लक्ष्य संतुलन तरीके से निर्धारित करें। हमें विविध महत्वकांक्षी व्यक्तियों की संतुष्टी के लिए प्रयास करने है ताकि दो महत्वाकांक्षी परस्पर संघर्ष न करें। एकात्म चरित्र में सभी चारों महत्वाकांक्षों एवं व्यक्तिगत रूपों का चित्रण का समावेश है। यह संकल्पना पूर्ण रूप से मानवीय है एवं व्यक्तिगत एकात्म हमारा उद्देश्य एवं रास्ता होना चाहिए। इन एकात्म मानवीय चीजों का समाज के साथ क्या संबंध होना चाहिए एवं इसके प्रति समाज की रुचि कैसे बढ़ाई जा सकती है इस पर कल विचार-विमर्श किया जाएगा।