Sunday, August 23, 2020

ओ घोड़े समर भवानी के

कुछ दिन पहले एक कविता बलबीर सिंह करुण द्वारा सुनी  जिसमें झांसी की रानी का गुणगान किया जाता है लेकिन उनके घोड़े से कवि गुहार करते हैं यह अगर तुम थोड़ा ओर जोर लगा लेते तो भारत का भाग्य कुछ और ही होता। 
ओ घोड़े समर भवानी के, लक्ष्मी बाई मर्दानी के। हम जानते हैं कि तात्या टोपे और रानी की संयुक्त सेनाओं ने ग्वालियर के विद्रोही सैनिकों की मदद से ग्वालियर के एक क़िले पर क़ब्ज़ा कर लिया। बाजीराव प्रथम के वंशज अली बहादुर द्वितीय ने भी रानी लक्ष्मीबाई का साथ दिया और रानी लक्ष्मीबाई ने उन्हें राखी भेजी थी इसलिए वह भी इस युद्ध में उनके साथ शामिल हुए। 18 जून 1858 को ग्वालियर के पास कोटा की सराय में ब्रितानी सेना से लड़ते-लड़ते रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु हो गई। लड़ाई की रिपोर्ट में ब्रितानी जनरल ह्यूरोज़ ने टिप्पणी की कि रानी लक्ष्मीबाई अपनी सुन्दरता, चालाकी और दृढ़ता के लिये उल्लेखनीय तो थी ही, विद्रोही नेताओं में सबसे अधिक ख़तरनाक भी थी। 
ओ घोड़े समर भवानी के, लक्ष्मी बाई मर्दानी के।
तू चूक गया लिखते- लिखते,  कुछ किस्से अमर कहानी के।।
तू एक उछाल हुमक भरता, नाले के पार उतर जाता।
केवल तूं इतना कर जाता,चाहे  अगले पल मर जाता।।
(तेरे थोड़े से साहस से, भारत का भाग्य बदल जाता)
ओ घोड़े समर भवानी के...........
(1)
क्या उस दिन तेरी काठी पर असवार सिर्फ महारानी थी।
क्या अपना बेटा लिए पीठ पर केवल झांसी की रानी थी।।
घोड़े तू शायद भूल गया, भावी इतिहास पीठ पर था। 
हे अश्व काश समझा होता भारत का भाग्य पीठ पर था।।
साकार क्रान्ति सचमुच उस दिन तुझ पर कर रही सवारी थी।
हे अश्व काश समझा होता वो घड़ी युगों पर भारी थी।।
तेरे थोड़े से साहस से, भारत का भाग्य बदल जाता।
घोड़े बस इतना कर जाता नाले के पार उतर जाता।। चाहे..
ओ घोड़े समर भवानी के........... वह तुलना भी करता है कि जैसा महाराणा प्रताप के घोड़े ने नाले को पार करते समय हिम्मत दिखाई थी। तब भारत का इतिहास अलग होता।  बहुत मार्मिक शब्दों में कि तुम अगर जान नहीं पाया कि तेरे ऊपर सिर्फ झांसी की रानी नहीं बैठी थी और झांसी की रानी में साथ उसका बेटा नहीं बैठा था पूरा इतिहास बैठा था पूरा देश बैठा। ऐसे ही आज भी कई बार लगता है कि थोड़ा हम और जोर लगा लें तो भारत का भविष्य और ही होगा। फिर हमें याद कर दुत्कारा नहीं, सत्कारा जाएगा,   कोसा नहीं जाएगा, यादों को पालापोसा जाएगा, 
बलबीर सिंह करुण
ओ घोड़े समर भवानी के, लक्ष्मी बाई मर्दानी के।
तू चूक गया लिखते- लिखते,  कुछ किस्से अमर कहानी के।।
तू एक उछाल हुमक भरता, नाले के पार उतर जाता।
केवल तूं इतना कर जाता,चाहे  अगले पल मर जाता।।
(तेरे थोड़े से साहस से, भारत का भाग्य बदल जाता)
ओ समर भवानी के...........
(1)
क्या उस दिन तेरी काठी पर असवार सिर्फ महारानी थी।
क्या अपना बेटा लिए पीठ पर केवल झांसी की रानी थी।।
घोड़े तू शायद भूल गया, भावी इतिहास पीठ पर था। 
हे अश्व काश समझा होता भारत का भाग्य पीठ पर था।।
साकार क्रान्ति सचमुच उस दिन, तुझ पर कर रही सवारी थी।
हे अश्व काश समझा होता वो घड़ी युगों पर भारी थी।।
तेरे थोड़े से साहस से, भारत का भाग्य बदल जाता।
घोड़े बस इतना कर जाता नाले के पार उतर जाता।। चाहे..
ओ घोड़े समर भवानी के...........
हे अश्व काश उस दिन तूने, चेतक को याद किया होता।
नाले पर ठिठके पांवों में,  थोड़ा उन्माद भरा होता।।
चेतक भी यूं ही ठिठका था, राणा सरदार पीठ पर था।
था लहूलुहान थका- हारा,  मेवाड़ी ताज पीठ पर था।।
पर नाले के पार कूदने तक, चेतक ने सांस नही तोड़ी।
 स्वामी का साथ नही छोड़ा मेवाड़ी आन नही तोड़ी।।
भूचाल चाल में भर लेता,  कर अपना नाम अमर जाता।
घोड़े बस
नालेके  पार उतर जाता चाहे अगले पल मर जाता।।
ओ घोड़े समर भवानी के...........
जो होना था हो गया मगर वो कसक आज तक मन मे है।
तेरी उस झिझकन, ठिठकन की, वो चुभन आज तक मन मे है।।
हे नाले तू ही कुछ कर जाता, निज पानी सोख लिया होता।
रानी को मार्ग दिया होता अन -भल को रोक लिया होता।।
तो तुझको गंगा मान आज हम तेरा ही पूजन करते।
तेरे जल के छीटे लेकर हम अपने तन पावन करते।। 
तेरे उस एक फैसले से,  भावी का लेख बदल जाता।....
घोड़े बस इतना कर जाता नाले के पार उतर जाता।।
वो घोड़े समर भवानी के लक्ष्मी बाई मर्दानी के।
तू चूक गया लिखते - लिखते कुछ किस्से अमर कहानी 

Saturday, August 22, 2020

इज़राइल की विशेषताएं

जब से होश सम्हाला है, इज़राइल के बारे में सुना है। आईये, ठीक से जाने। देश की आर्थिक तरक्की केवल मशीनों से नहीं होती, देश के लिए बहने वाले पसीनों से होती है, एफडीआई से नहीं, राष्ट्रभक्त अगुआई से होती है, पंचवर्षीय योजनाओं से नहीं , देशभक्ति की ज्वालाओं से होती है। https://www.facebook.com/139151906731447/posts/550968522216448/

इजरायल के रोचक तथ्य आपको कर देंगे हैरान



 

इज़राइल की हैरानीजनक जनसंख्या

इस्राइल दुनिया का एकमात्र यहूदी देश है जिसकी कुल आबादी है 85 लाख। यानी भारत के बेंगलूरु में जितने लोग रहते हैं उतने पूरे इस्राइल में।  फिलिस्तीन से टूटकर ही इजरायल बना था। 19वीं सदी तक फिलिस्तीन में 87% मुस्लिम, 10% इसाई और 3% यहूदी लोग थे. 1900 में यहूदियों ने अलग राज्य की मांग छेड़ी थी।

फिलिस्तीन विवाद
फिलिस्तीन पर ब्रिटेन शासन के दौरान अंग्रेजों ने फूट करो राज करो नीति के तहत यहूदियों के लिए अलग देश की मांग का समर्थन किया।1948 में फिलिस्तीन के बंटवारे के साथ इजरायल का जन्म हुआ लेकिन इस्राइल और फिलिस्तीन का विवाद आज तक खत्म नहीं हुआ है। 

भारत कनैक्शन
इस्राइल दुनिया का 100वां सबसे छोटा देश है। अमरीका के कैलिफोर्निया में इस्राइल जैसे 19 देश एक साथ समा सकते हैं। इस्राइल में इस समय करीब 74 प्रतिशत आबादी यहूदियों की है। गैर यहूदियों में ज्यादातर अरब मूल के लोग हैं। भारत में यहूदी आबादी करीब 6 हजार है। ज्यादातर यहूदी महाराष्ट्र, बंगाल, उत्तर पूर्व के राज्यों में होते हैं।

नागरिकता का अनोेखा नियम
दुनिया में यही एक ऐसा देश है जहां बच्चे के जन्म लेते ही इस्राइल की नागरिकता मिल जाती है। भले बच्चे का जन्म किसी भी देश में क्यों न हुआ हो।  दूसरी छूट ये है कि यहूदी चाहे जिस भी देश में हों वो जब चाहें इस्राइल में आकर बस सकते हैं। इसे ऐसे समझिए कि अगर किसी यहूदी बच्चे ने भारत में जन्म लिया हो तो जन्म लेते ही वो इस्राइल का भी नागरिक मान जाता है।

संविधान भी एेसा 
इस्राइल है तो दुनिया का लोकतांत्रिक देश लेकिन वहां ब्रिटेन औऱ न्यूजीलैंड की तरह लिखित संविधान नहीं हैं। परम्परा, सुविधा के हिसाब से नियम बनते और बदलते हैं।

भाषा के अलग नियम
इस्राइल की भाषा हिब्रू है जो बाइबल की भाषा मानी जाती है। कहा जाता है कि हिब्रू ही अकेली भाषा है जिसका पुनर्जन्म हुआ है। हिब्रू और अरबी इजरायल की सरकारी भाषा है। हिब्रू को ऊर्दू की तरह दाहिने से बाएं लिखा जाता है। इस्राइल की बोली में मराठी का भी अंश माना जाता है।

सेना में महिलाएं
दुनिया में इस्राइल को शक्तिशाली सैन्य देश के तौर पर माना जाता है। इस्राइल में महिलाओं के लिए सेना में काम करना अनिवार्य है। 85 लाख आबादी वाले देश में करीब 30 लाख सैनिक हैं। जितने मर्द सेना में काम करते हैं उतनी ही महिलाएं भी। 30 लाख की सेना में करीब 15-15 लाख मर्द और महिला सैनिक हैं।

बच्चों की आर्मी ट्रेनिंग
15 साल की उम्र से इस्राइल में बच्चों की आर्मी ट्रेनिंग शुरू हो जाती है। हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद अनिवार्य रूप से मिलिट्री सर्विस जॉइन करनी पड़ती है। लड़कों को 3 साल और लड़कियों को 2 साल सेना में काम करना जरूरी होता है।कहा जाता है कि इस्राइल के घर-घर में घातक हथियार होते हैं।परिवार के हर सदस्य को हथियार चलाना आता है। महिलाएं कैसा भी पहनावा पहने लेकिन हथियार साथ लेकर चलती हैं। 

खतरनाक दुश्मन
अगर किसी ने इस्राइल को दुश्मन बना लिया है तो मान लीजिए कि इस्राइल बिना बदला लिए छोड़ेगा। इस्राइल का मूल मंत्र है अगर किसी ने हमारे देश के एक नागरिक को भी मार दिया तो हम उस देश में घुसकर उसके एक हजार नागरिकों को मार डालेंगे। ऑपरेशन ब्लैक सेप्टेंबर के बाद इजरायल ने ये करके दिखाया।

भारत से सम्बन्ध 100 साल पुराना


 संक्षेप: इजराइल की वीरता के हम मुरीद हैं, परन्तु इसरायली भारत की वीरता के कायल भी हैं, कृतज्ञ भी क्योंकि 100 साल पहले उनके प्रमुख स्थान हाइफा को तुर्की की सेना से मुक्त कराने का काम भारतीय सैनिकों ने बड़ी बहादुरी से किया। आज़ादी के 70 साल बाद उन 900 भारतीयों की समाधि पर पुष्प चढ़ाने, जिनकी देखभाल इजराइल बड़ी शिद्दत से करताहै, कोई भारतीय प्रधान मंत्री पहली बार गया है। उसदिन 23 मई 1918 था, और 1919 से ही 2000 साल के बाद निर्वासित यहूदी अपने शहर लौटने लगे। अपने स्वतंत्र देश की मांग बेशक 30 साल बाद 14 मई 1948 में पूरी हुई।

हमास के राकेट हवा में उड़ा दिये 14,15 मई 2021,

3. यहूदी योद्धा कौम नहीं थी। वह व्यापारी कौम थी। येरुसलम और मदीना के यहूदी व्यापार ही तो करते थे। बल्कि उनकी इसी खासियत की वजह से उन्हें भगोड़ा और डरपोक भी कहा जाता था। 


व्यापारी वैसे भी लड़ाई झगड़े से दूर रहता है। हां, जो सीधे युद्ध तो नहीं करते वो साजिश करते हैं। ये गुण यहूदियों में भी मिलता है। लेकिन आज वो एक निडर योद्धा हैं। आपने कभी सोचा कि एक व्यापारी कौम को योद्धा किसने बना दिया जिसकी बहादुरी की प्रशंसा हो रही है? 


इस्लाम ने। यहूदियों में ये जो बहादुरी और निडरता दिखाई दे रही है ये इस्लाम की प्रतिक्रिया में पैदा हुई है। अपने अनुभव से उन्होंने सीखा कि बिना युद्ध के आप इस्लाम से नहीं जीत सकते। आप कितना भी बचने का प्रयास करें इस्लाम अंतत: आपको युद्धक्षेत्र में खींच ही लेता है। 


इसलिए यहूदियों ने अपने आप को युद्ध में निपुण किया। वो सब तरीके सीखे जिससे वो सम्मान से जिन्दा रह सकते हैं। इस तरह एक व्यापारी कौम एक बहादुर कौम बन गयी।

Wednesday, August 19, 2020

जंगल के खतरे रुचिर शर्मा


रुचिर शर्मा नामक एक भारत के जानेमाने अर्थशास्त्री की पुस्तक है THE RISE AND FALL OF NATIONS और यह एक रुचिपूर्ण कहानी से शुरू होती है। उसने अफ्रीका के दौरे में कहानी सुनी की एक राजा ने अपने बेटे को गद्दी सौंपने से पहके उसे उसके लिए तैयार करने हेति जँहली में जाने को कहा कि वहां के उत्तर चढ़ाव देखों, खतरों के अंदाज लगाएं और अवसर भी पहचाने का गुण विकसित करों।पहली बार गया तो बताया कि विशाल के हाथी की चिंघाड़ सुनी, शेर की गर्जना सुनी। दुबारा जाओ, अबकी बार उसने देखा कि हाथी तो मात्र घास खाता है, आदमी को नहीं खाता। दूसरा कि छोटे छोटे भेड़िये और जंगली कुत्तों के झुंड देखे जो शेरों से भी खतरनाक देखे, आकर बताया। फिर दुबारा और समझने को कहा ट्यो उसने देखा कि सांप, अजगर की ट्यो कोई आवाज़ नही आती और पांचवी बार तो उसे पता चला कि कुछ हितेषी प्राणी भी हैं आदि आदि। बिना सुनाई देने वाले खतरों को और अवसरों को वी समझ गया तो राजा ने कहा अब वड्डी पर बैठने लायक बन गए हैं।
यह कहानी पढ़ने के बाद मुझे लगा कि यह हमारे यहां भी लागू होती है। पहली दफा हमको भी बड़े खतरे टाटा, बिरला, अम्बानी, अडानी दिखते हैं लेकिन यह हाथी, गजराज जैसे हैं, ज्यादातर घास पत्ते खाते हैं आदमी नहीं, कोई महिंद्रा है जो कार, SUV बना कर देशनकी कार चौपहिया वाहन उद्योग में 23 अरब डॉलर के एसेट्स है यानी 1 लाख 63 हज़ार करोड़ रुपए, 41 हज़ार को रोजगार देती है। लुधियाना के नज़दीक जस्सोवाल से शुरू मुहम्मद एंड महिंद्रा के नाम से शुरू होकर महिंद्रा एंड महिंद्रा बन गयी। कहीं टाटा है, कई क्षेत्रों में रिलायंस आदि हैं। भारत की सर्वाधिक रोजगार देने वाली कंपनी को जानते हैं क्या? बेंगलोर स्थित quess corps अपने पेरोल पर 3.85 लाख लोग रखती है। TCS के भी कम नहीं है 3.61 लाख के साथ परन्तु भारत में एम्प्लोयी 2.5 लाख हैं। अम्बानी यद्यपि कमाई ज्यादा है साढ़े छः लाख करोड रुपए अर्थात 92 अरब डॉलर के साथ 30 हज़ार स्थाई कर्मचारियों के साथ ।
2. जब दुबारा जंगल में भेजा तो उसे लगा के कुछ जानवर दिखने में बड़े छोटे थे, खतरनाक नहीं दिखते थे लेकिन शेर, और चीते का भी शिकार करते थे, छोटी से छोटे हिस्से भी चट कर जाते थे। ये जंगली कुत्तों के झुंड थे, भेड़िये थे, और बड़े बड़े झुंड में रहते हैं। भारत मे बहुराष्ट्रीय कंपनियां इन्ही जँहली भेड़ियों और वन कूकर। सामान्यतः ऐसी कंपनियां फसलेस, fearless. फिर उसे समझ आया कि ज्यादा बड़े जानवरो से भी खतरनाक तो ये भेड़िये व जंगली कुत्तों के समूह हैं।
3. तीसरी बार जब भेजा तो समझ नहीं आया कि न शेर, न हाथी, न भेड़िये, न कुत्ते भोंके लेकिन चिड़िया, पक्षी, गरीब गुरबा भयभीत दिखाई दे रहे थे, बकरियां भी मिमिया रही थी। अचानक घास में उसे एक बड़ा सांप, फिर अजगर आदि वृक्षों से लिपटे दिखे। ओह, बिना आवाज़, बिना भागे खतरे से दिखाई देने लगे। हमें भी बिना दिखाई दिए सट्टा बाजार, आईपीएल के नाम पर सट्टा, एवं काला बाजार दिखाई देगा जो चुपचाप कई बकरियां, मुर्गियां, जानवर साफ कर जाते हैं। अभी तक हमारे देश के राजनेता इनपर हाथ नहीं डालते, बल्कि दूध पिलाते हैं।
4. अगली बार अजीब हादसा हुआ, राजकुमार  वृक्ष से नीचे लुढ़क गया, चक्कर आ गया, बेहोशी छा गयी। जब थोड़ी तन्द्रा खुली तो समझ नहीं आया कि कौन सहला रहा है, कौन दर्दवाली कमर पे पुचकार रहा है, मां जैसा प्यार, दुलार कौन जंगल मे भी कर रहा है। ओह, गौ माता व उसके बछड़े पुचकार रहे थे। भूख में मर जा रहा था, कुछ बुदबुदाया तो अपने आप स्तन से दूध इसके मुंह पर गिरने लगा। उठकर गले लगा लिया। छोटे दुकानदार, रिटेलर्स, पॉप एंड मॉम स्टोर वाले ये व्यापार के जंगल में हैं। भगवान न करे किसी का एक्सीडेंट हो जाय, भूख से प्राण निकल रहे हों, ये छोटे दुकानदार उसकी गोमाता के समान हैं। जिन्हें अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, वालमार्ट जैसे हिंसक जानवरों से बचाना हमारा काम है। रोजगार का बीमा है, वहां बाजार में मंदिर है तो उसकी चिंता ये लोग करते हैं, किसी पुराने ग्राहक की एक महीने तनख्वाह नही मिली तो ये सहायता भी करते हैं, दुखसुख के साथी है।
5. राजा ने फिर जंगल भेजा। राजकुमार को लग रहा था, अब सब समझ गये हैं, बेकार चक्कर क्यों लगाना। पर अब की बार एक अजीब बात देखी। पक्षी घबराए दिन में ही घोंसलों की तरफ भाग रहे थे, मछलियां कुलबुलाए जा रही थी, ऊपर नीचे  परेशान हो रही थी। शेर नहीं, हाथी नहीं शेर, चीते भी नहीं, कुत्ते भी नहीं, सांप भी नहीं, फिर घबराहट क्यों। ओह इन्होंने आने वाले भूकम्प को, तूफान को, झंझावात के निशान इन्होंने पहचान लिए है, अतः सबसे गरीब, दिहाड़ीदार, घरों के नोकर, चाकर जब परेशान दिखे, पैदल मीलों चलकर अपने गांव की ओर revrse माइग्रेशन कर रहें हों, समझिए कुछ अनहोनी घटने वाली है, कोविड लम्बा चलेगा।दुर्भाग्य हम ये संकेत समझने की बजाए उन्ही को सड़कों पर पीटने लगे, उनके साईकल छीनने लगे, सड़कों के किनारे मुर्गा बनाने लगे, राजकुमारों की ट्रेनिंग अधूरी है।

Thursday, August 13, 2020

Silent dangers, Ruchir Sharma



Silent Tigers: India Leads The Quiet Rise Of South Asia, Ruchir Sharma
On a recent safari to Africa, I heard the story of a king who sends his son out to learn the rhythms of the jungle. On his first outing, against the din of buzzing insects and singing birds, the young prince can make out only the roar of the lions and the trumpet of the elephants. The boy returns again and again and begins to pick up less obvious sounds, until he can hear the rustle of a snake and the beat of a butterfly's wings. The king, however, tells him to keep going back until he can sense the danger in the stillness and the hope in the sunrise. To be fit to rule, the prince must be able to hear that which does not make a sound.

The rhythms of the jungle are far removed from those of New York, where I live, but this old African tale is quite relevant to a world reshaped by the global crisis of 2008. The crisis turned the world on its head, disrupting trade and money flows, unleashing political revolts, slowing the global economy, and making it more difficult to discern which nations would thrive and which would fail in such a transformed landscape. Pessimism came to rule the global community, making it hard for observers to see new rustlings of life, but they are there if one knows how to listen and where to look.

In the world of global finance, people often think of themselves as big cats, but in Africa, the difference between the cats and the rest quickly dissolves. Each year on the Mara-Serengeti plains of Kenya and Tanzania, more than a million wildebeest walk a nearly two-thousand-mile loop that they have traced and retraced for generations. Moving behind the rains and accompanied by zebra and gazelle, the ungainly wildebeest are shadowed by the lion, the leopard, and the cheetah.

The contest looks stacked, but lions are relatively slow and short-winded and catch their prey on less than one attempt in five. Cheetahs are faster, but because they are smaller and often hunt alone, they are forced to concede many kills to scavengers working in packs. Less than one cheetah in ten lives longer than a year. Lions do only a bit better. The circle of life and death turns as brutally for the predator as for the prey, a fact that might give pause to the would-be lions of the global economy.

I've lived in fear for my own survival since I entered this jungle. I started out in investing as a 20-something kid in the mid-1990s, when the United States was booming and emerging nations were still seen as wild and exotic. Financial crises swept from Mexico to Thailand and Russia, triggering painful recessions and reshuffling the ranks of rising economies and world leaders. The collateral damage in global markets wiped out many big investors, including a good number of my mentors, colleagues, and friends.

Wall Street is often criticized for "herd behavior," but even in the real jungle, life is more complicated than that stereotype. The wildebeest's circular migration has been mocked with the old proverb "the grass is always greener on the other side", but the herd shows a certain swarm intelligence. It is right about where the grass will be greener. It follows the rains, north into Kenya in the spring, back south into Tanzania during the fall.

The critical dangers appear twice a year at "the crossing" of the Mara River, which the herd must ford while traveling both north and south. Normally, to avoid predators, the herd heeds an ancient warning system - the shrieks of baboons, the calls of jungle babblers. But this system fails at the Mara, where the wildebeest mass by the tens of thousands, with danger in plain sight: floating crocodiles, rain-swollen waters, lions in ambush on the far side.

Heads down, the wildebeest appear to be talking all at once, their bellows like so many Wall Street analysts on a conference call. The herd waits for one member to go. If this animal takes a step and retreats, fear paralyzes the multitude; but memories are short. Within minutes, another will try, and if it plunges in, the mass follows - many into waiting jaws.

People working in global markets can get sucked into a culture that is programmed, like the wildebeest, to remain in constant motion. Daily research reports urge them to chase the next Big Thing or to run from the next Big Correction, an impulse that has only grown since the global financial crisis. Last year, the first quarter chatter was all about the surging Chinese stock market, the second quarter was all about how Greece was going to take down the global economy, the third was all about the collapse of the Chinese stock market. The alarmists are sometimes right, sometimes wrong, but always they move forward, forgetting what they were saying the day before, and why.

Big cats are programmed to survive by conserving energy, not wasting it in constant motion. Lions are known to sleep 18 to 20 hours a day. They avoid fighting over the kill, or panicking in a storm. During the violent afternoon rains that sweep the Masai Mara, I've watched the wild animals stop and stand stock still - predators within striking distance of their prey - until the deluge ends. They seem to understand instinctively that cloudbursts are one beat in the normal rhythm of their days.

Many accomplished survivalists inhabit the jungle, and not all are big cats. The best defenses belong to the hulking vegetarians, the elephants and the rhinos. Even a lion pride will rarely take on a seven-ton elephant with six-foot tusks. The best spies may be the wildebeest, with their network of baboons and birds. The best hunters may be the hyenas, who despite their reputation as thieving scavengers are among the most successful large predators. Unlike the cats, a hyena has endurance, and moving in packs of up to sixty, it can run down virtually any animal, and fears none.

Those who survive the storms that buffet the global economy tend to absorb a few laws of the jungle. Do not expend energy on daily or quarterly blips in the numbers. Adapt to a changing landscape rather than let ego obstruct a strategic retreat. Understand that booms, busts and protests are part of the normal rhythm of life. Focus on big trends, and watch for the crossings. Build a system to spot important signs of change, even when everyone around you is just going with the current flow.

In a world reshaped by the crisis of 2008, the most important signs of national vulnerability to the global slowdown include rising debt, declining population growth, and heavy exposure to the decline in global trade. Every economy is exposed to some degree. Today, even China is slowing sharply after the much hyped up boom as it is particularly hit by a fall in its working age population and too much debt.

But even at a time when growth is slowing everywhere, some nations will still flourish, relative to their peers. The place to look for the next winners is always among the least hyped countries, and India finds itself sitting in a neighborhood of recent laggards that could be potential winners. In recent decades, few countries have fallen farther off the global media radar than those in South Asia. Pakistan, Bangladesh, and Sri Lanka have been making international news, respectively, for issues like terror, sweatshops, and prosecuting war crimes. These storylines obscure the economic reality, which is that South Asia is quietly rising relative to the rest of the world.

Leaders in the region are pushing at least incremental reform, debt is under control, and working-age population growth is strong. Unlike most emerging regions, South Asia is a region of commodity importers, so low prices for oil and other commodities help it. Stable commodity prices are now keeping inflation rates in check even as economic growth accelerates - the ideal combination. In 2015, South Asia had the highest concentration of accelerating economies in the world.

India is by far the largest regional economy, but it is as much a continent as a country, with 29 states that are as varied and often much more populous than the states of Europe. Today much of the real economic action is in the hands of Chief Ministers from states such as Haryana and Andhra Pradesh, who are traveling from New York to Beijing pitching for investments. With India's small neighbors picking up momentum, the South Asian economies are growing at an average pace close to 6 percent, which is very good, even for low-income countries, in this tough new era. Better yet, they are not - or at least not yet - attracting media hype as the "South Asian Tigers," since hype often signals the end of a boom.

There is no one model for survival in this era. Every country is struggling to find its economic niche. There is also no next king of the jungle with the potential to be as big as China, but there are many smaller candidates, with a particularly strong concentration in South Asia. The only way to spot them is by listening patiently for the telltale signs of major turns for the better or worse, even those that don't make a sound

चीन में एनिमल फार्मिंग एवं 4 पेस्ट्स

गौरैया को मारने का अंजाम ढाई करोड़ चीनियों ने अपनी जान देकर चुकाया

आज गौरैया दिवस (sparrow day) है. ऐसे में जरूरी है आज से 60 साल पुरानी कहानी को याद करना, जब चीन के शासक माओ जेडोंग ने गौरैया को ढूंढ़-ढूंढ़ कर मारने का हुक्‍म दिया था. और उसका अंजाम 2.5 करोड़ लोगों को अपनी जान से हाथ धोकर चुकाना पड़ा था.

गौरैया की कम होती आबादी के लिए जिम्मेदार तो इंसान ही है. जिसके घर को इंसानों ने उजाड़ दिया, वो भला नाराज क्यों ना हो और दूर क्यों न जाए? गौरैया पर इंसानों के जुल्म की दास्तां चीन का एक अभियान भी बयां करता है. आज गौरैया दिवस (sparrow day) के दिन तो हर कोई गौरैया के लिए पानी रखने की बातें करता नजर आ जाएगा, लेकिन आज से 60 साल चीन के हुक्‍मरानों के कहने पर गौरैया को ढूंढ़-ढूंढ़ के मारा गया था.


चीन में शुरू हुआ था गौरैया मारने का अभियान

बात 1958 की है, जब माओ जेडोंग ने एक अभियान शुरू किया था, जिसे Four Pests Campaign का नाम दिया था. इस अभियान के तहत चार पेस्ट को मारने का फैसला किया गया था. पहला था मच्छर, दूसरा मक्खी, तीसरा चूहा और चौथी थी हमारी प्यारी मासूम गौरैया. सोच कर भी अजीब लगता है कि आखिर उस मासूम गौरैया से इंसानों को ऐसा क्या डर था, जिसके चलते उसे मारने का अभियान चलाने की नौबत आ गई. मानते हैं कि मच्छरों ने मलेरिया फैलाया, मक्खियों ने हैजा और चूहों ने प्लेग, तो इन सबका सफाया तो इंसानों के हित में था, लेकिन गौरैया का क्या दोष था?


गौरैया के माथे मढ़ा गया ये दोष

मासूम कही जाने वाली गौरैया को माओ जेडोंग ने ये कहकर मारने का फरमान सुना दिया था कि वह लोगों के अनाज खा जाती है. कहा गया कि गौरैया किसानों की मेहनत बेकार कर देती है और सारा अनाज खा जाती है. मच्छर, मक्खी और चूहे तो नुकसान करने के आदि हैं, इसलिए वह खुद को छुपाने में भी माहिर निकले, लेकिन गौरैया जैसी मासूम चिड़िया तो इंसानों के सबसे नजदीक रहती थी, वह चाहकर भी खुद को छुपा न सकी. नजीता ये हुआ कि इंसानों ने भी बड़ी निर्ममता से उसे ढूंढ़-ढूंढ़ कर मारा.

उड़ते-उड़ते थक जाती और जमीन पर आ गिरती गौरैया

चीन में उस समय के तथाकथिक क्रांतिकारियों ने जनता के बीच में इस अभियान को एक आंदोलन की तरह फैला दिया. लोग भी बर्तन, टिन, ड्रम बजा-बजाकर चिड़ियों को उड़ाते. लोगों की कोशिश यही रहती कि गौरैया किसी भी हालत में बैठने न पाए और उड़ती रहे. बस फिर क्या था, अपने नन्हें परों को आखिर वो गौरैया कब तक चलाती. ऐसे में उड़ते-उड़ते वह इतनी थक जाती कि आसमान से सीधे जमीन पर गिर कर मर जाती. कोई गौरैया बच न जाए, ये पक्का करने के लिए उनके घोंसले ढूंढ़-ढूंढ़ कर उजाड़ दिए गए, जिनमें अंडे थे उन्हें फोड़ दिया गया और अगर किसी घोंसले में चिड़िया के बच्चे मिले तो उन्हें भी इंसानों की क्रूरता का शिकार होना पड़ा.


इनाम से नवाजा जाता था 'हत्यारों' को

जो शख्स जितनी अधिक गौरैया का कत्ल करता, उसे उतना ही बड़ा इनाम भी मिलता. स्कूल-कॉलेज में होने वाले आयोजनों में गौरैया का कत्ल करने वालों को मेडल मिलते. जो जितनी अधिक गौरैया मारता, उसे उतनी ही अधिक तालियों से नवाजा जाता. जाहिर सी बात है, लोगों में इस अभियान को इस तरह से फैलाया गया था कि लोगों को गौरैया का कत्ल करने में कोई हिचकिचाहट नहीं होती थी.

जब दूतावास में भी नहीं बच पाई जान

गौरैया को जल्द ही ये समझ आ गया था कि उनके छुपने के लिए कौन सी जगह सबसे सुरक्षित है. बहुत सारी गौरैया झुंड बनाकर पीकिंग स्थित पोलैंड के दूतावास में जा छुपीं. गौरैया को मारने के लिए दूतावास में घुसने जा रहे लोगों को वहां के अधिकारियों ने बाहर ही रोक दिया. लेकिन इंसान तो इंसान है, खासकर चीन के वो लोग जिनके सिर पर खून सवार हो. पूरे पोलिश दूतावास को चारों तरफ से घेर लिया गया. दो दिन तक लगातर ड्रम पीटे गए. आखिरकार ड्रमों के शोर से गौरैया के झुंड ने दम तोड़ दिया. सफाई कर्मियों के बेलचों से मर चुकी प्यारी गौरैया को दूतावास से बाहर फेंका गया.

गौरैया मारने का अंजाम भुगतना पड़ा भयंकर अकाल से

चीन में एक अभियान के तहत गौरैया का मारने का पाप तो लोगों ने कर दिया था. लेकिन महज दो सालों में ही अप्रैल 1960 आते-आते लोगों को इसका बेहद खौफनाक अंजाम भुगतना पड़ा. दरअसल, गौरैया सिर्फ अनाज नहीं खाती थी, बल्कि उन कीड़ों को भी खा जाती थी, जो अनाज की पैदावार को खराब करने का काम करते थे. गौरैया के मर जाने का नजीता ये हुआ कि धान की पैदावार बढ़ने के बजाए घटने लगी. माओ को समझ आ चुका था कि उनसे भयानक भूल हो गई है. उन्होंने तुरंत ही गौरैया को Four pests से हटने के आदेश जारी कर दिए. और गौरैया की जगह अब खटमल मारने पर जोर देने को कहा. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. टिड्डी और दूसरे कीड़ों की आबादी तेजी से बढ़ी. गौरैया तो पहले ही मारी जा चुकी थीं, जो उनकी आबादी पर लगाम लगाती. कीड़ों को मारने के लिए तरह-तरह की दवाओं का इस्तेमाल किया जाने लगा, लेकिन पैदावार बढ़ने के बजाय घटती ही रही. और आगे चलकर इसने एक अकाल का रूप ले लिया, जिसमें करीब 2.5 करोड़ लोग भूखे मारे गए.

माओ जेडोंग को अपनी भूल समझने में बहुत देर हो गई थी, लेकिन हमें तो यह पता है कि गौरैया हमारी पारिस्थितिकी के लिए कितनी अहम है. गौरैया के ना होने से कितना नुकसान हो सकता है, चीन का अकाल इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है. गौरैया को मारें नहीं, ना ही भगाएं. ये चिड़िया इंसानों के सबसे करीब रहती है और जरा सोच कर देखिए, आखिर एक गौरैया आपका कितना अनाज खा जाएगी. आज के समय में शहरों में गौरैया मुश्किल से ही देखने को मिलती है. तो अपनी छत पर गौरैया के लिए पानी और मुट्ठी भर अनाज रखें, ताकि हमें कभी चीन जैसा अकाल देखने की नौबत न आए. ( यह अंजनी कुमार के ichowk टुडे से लिया है, विकीपीडिया पर भी है, अन्य स्त्रोत भी हैं, लगभग दब में एक सी कहानी है।)

स्वदेशी कथाएं

1. जहांगीर एलोपैथी व आयुर्वेद (ब्लॉग अलग से छपा है।
2. स्वदेशी कहानियां चोर, भैंस व घंटा
3. Silent Dangers by Ruchir Sharma in his book Rise and Fall of Nations.
4.  तेजस्विनी फ़िल्म में लेडी कलेक्टर किस प्रकार एक सामान्य बच्चे को प्रेरित करती है कि वो उल्टा लटक कर बोरवेल में घुस कर अपनी छोटी बहन को बचा लाए। अंधेरा देख कर बच्चा घबरा जाता है, दुबारा घुसने को कतई तैयार नहीं होता। प्रेरणा क्या होती है। बच्चे को कहा जाता है कि जैसे तूं नदी में फंस जाता है तो किनारे कैसे पहुंचते हो। बच्चा बोलता है कि आंख बंद कर और कहीं ध्यान नहीं देता और किनारे की और जोर जोर से हाथ पैर चला कर पहुंच कर दम लेता हूँ। बस बच्चा यही सोच कर आह, आह, हूँ, हूँ, नीचे जाता है, बहन को पकड़ता है, निकालो, चिल्लाता है बहन को बाहर ले आता है। बस यही स्पिरिट मोटिवेशन कहलाती है।
5.  पेस्ट्स, नाम दिया चीन में एनिमल फार्मिंग कैसे प्रारम्भ हुई। A great leap forward मऊ से तुंग का विरोध किया हित तो 2.5 करोड चीनी भुखमरी के शिकार नहीं होते, एनिमल फार्मिंग शुरू न होती, चमगादड़ नहीं खाए जाते, कोरोना वायरस पैदा नहीं होता, करोड़ो लोग नहीं मरते। 1958 से 60 के बीच चूहे, गोरैया, मच्छर, मक्खी, 
6. संत, VAD, VSD
7. VS नायपाल की पुस्तक में कथा, एक मां जिसका बच्चा उग्रवादी बन जाता है, उसकी लाश घर आती है, पडोसन कटाक्ष करती है। उसका यानी पड़ोसन का बच्चा  दोनों हाथ, दोनों टांगों से रहित ऐसी मुठभेड़ में होता है। पहले वाली डॉ से गुहार लगती है कि बच्चा बच जाएगा न, फरियाद करती है, खर्च में करूंगी। अकेले में डॉ को बताती है कि वो अपंग जिंदा रहेगा तो मां का कलेजा जलेगा ट्यो मेरा ठंडा होगा।
8. शिवा जी ने पुर्तगाल वालों से जहाज़ बनाने की टेक्नोलॉजी कैसे हासिल की।
9. शिवजी व मुद्रा स्वदेशी।

जहांगीर एलोपैथी व आयुर्वेद

आयुर्वेद
1उस समय भारत पर मुगल बादशाह ज़हाँगीर का शासन था।  हॉकिंस अपने साथ इंग्लैण्ड के बादशाह जेम्स प्रथम का एक पत्र ज़हाँगीर के नाम लाया था।  उसने सन 1608-09 के दौरान ज़हाँगीर के राज-दरबार में स्वयं को राजदूत के रूप में पेश किया तथा घुटनों के बल झुककर उसने बादशाह ज़हाँगीर को सलाम किया। चूंकि वह इंग्लैण्ड के सम्राट का राजदूत बनकर आया था, इसलिए ज़हाँगीर ने भारतीय परम्परा के अनुरूप अतिथि का विशेष स्वागत किया तथा उसे सम्मान दिया। जब अंग्रेजों का दूत कैप्टेन हाकिंस मुग़ल सम्राट जहाँगीर के दरबार में भारत से व्यापार करने की अनुमति लेने गया तो जहाँगीर ने अनुमति नही दी ।
 1615 तक ऐसा क्या हुआ कि जब टोमस रो जहाँगीर के दरबार में व्यापार की अनुमति लेने गया तो जहाँगीर ने उसे ना सिर्फ व्यापार की अनुमति दे दी बल्कि उसे काफी सम्मान भी दिया। तो क्या आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि जहाँगीर ने ऐसा क्यों किया और इस अनुमति ने पूरे भारत को कैसे गुलामी में धकेल दिया। आइये जानते हैं उस घटना के बारे मेंघटना तब की है जब जहांगीर की बेटी जहाँआरा अपने 30वें जन्मदिन के जश्न की तैयारी के दौरान गंभीर रूप से जल गई जिससे सम्राट परेशान  हो गया और डर गया। सम्राट  ने उसके अच्छा होने के लिए, हाकिमो और वैद्यों की पूरी सेना लगा दी और साथ-साथ प्रार्थना करने के लिए पवित्र स्थानों की यात्रा भी की परन्तु उसकी बेटी की हालत वैसी ही रही। जबकि भारत एक ऐसे देशों में से था जहा की आयुर्वेदिक प्रणाली बहुत विकसित थी लेकिन दुर्भाग्य से ये चिकित्सा भी विफल रही।

जहांगीर के दरबार में सर थॉमस रो (जेम्स मैं के राजदूत) की यात्रा के दौरान उन्होंने पाया कि जहांगीर परेशान था और इसलिए उन्होंने कारण पूछा। तब जहांगीर ने उसे अपनी बेटी की जली चोटों की हालत के बारे में और भारतीय हकीम / वैद् के असफल प्रयास के बारे में बताया । फिर थॉमस रो ने ब्रिटिश डॉक्टर की मदद से और ब्रिटिश मेडिकल सिस्टम (आधुनिक समय का एलोपैथिक) के माध्यम से उसकी बेटी का इलाज करने के लिए उसकी अनुमति मांगी।

जहांगीरने जब बेटी का इलाज अंग्रेज से करवाया तब से विदेशी चिकित्सा भी आई और विदेशी बीमारियां भी आईं।फिर सर थॉमस रो ने ब्रिटिश देशवासियों को मुगल दायरे के प्रशासन  में व्यापार के लिए अनुमति देने के लिए कहा । जहांगीर अनुमति देना कभी नहीं चाहता था क्योंकि पुर्तगाली भारतीयों को पहले से ही परेशान कर रहें थे लेकिन अपने वादे की खातिर उसने  रॉयल आदेश (अर्थात् फरमान) जारी करके अंग्रेजों को व्यापार के लिए अनुमति दे दी थी।

इस तरह से जहांगीर की बेटी की जान बचाने के लिए ब्रिटिश लोगो को भारत में मुक्त व्यापार करने की अनुमति मिल गई थी और फिर यही ब्रिटिशों ने 250 वर्षों तक भारत पर शासन किया। जहाँगीर ने ये बिलकुल नहीं सोचा था की बेटी की जान को बचाने के लिए जो वादा किया था वो उसके परिवार के वंश की मौत पर मुगलों का व्यय बन जायेगा
 150 साल से पुनरुत्थान की गांठ जब अंग्रेजों ने इस के लिए एक भोर कमिटी बनाई थी।
2. कोरोना काल में फिर याद आई।
3. वर्तमान आयुर्वेद: 2014 में पहली बार आयुष मंत्रालय बना। 256 आयुर्वेद कॉलेज, 2400 हॉस्पिटल्स, 4.8 लाख डॉक्टर्स हैं।
ब. आत्म निर्भर भारत अभियान में 4000 करोड़ आयुर्वेद प्रसार के लिए रखे हैं ताकि 25 लाख एकड़ में हर्बल उत्पाद तैयार हों। 
4. सन 15 में 69%परिवारों में देसी चिकित्सा होती थी अब 77 प्रतिशत में । और 15 में 3.4 बिलियन डॉलर्स का व्यापार, अब 22 तक 9.7 लगभग तीनगुना बढेगा। 

Friday, August 7, 2020

राम राज्य : आत्मनिर्भर भारत

रामराज्य 
 भूमिका
प्रमुख चौपाइयां
1.  समृद्धि 
2. पर्यावरण 
3. अंतिम व्यक्ति का ध्यान 
4. शक्ति ही तो शांति का आधार है
 5. धर्माधिष्ठित समाज रचना
 समारोप 
प्रमुख चौपाइयां
1. 
सप्तदीप सागर मेखला। एक भूप रघुपति कौशला।।
रामराज्य बैठे त्रिलोका। हर्षित भये गए सब सोका।।
बयरू न कर काहू सन कोई। राम प्रताप विषमता खोई।।
दैहिक दैविक भौतिक तापा। रामराज्य नहि काहुहि व्यापा ।।
नहिं दरिद्र कोई दुखी न दीना।नहीं कोई अबुध न लक्षण हीना।।
नहि दरिद्र सम दुख जग माहीं।संत मिलन सम सुख जग नाहीं।।

2. इससे भी बड़ा सौभाग्य है की आज 5 शताब्दी के सबसे बड़े संघर्ष के बाद आज राम मंदिर के निर्माण का काम प्रारंभ हुआ और यह दिन आंखें कभी नहीं भूलेगा
3. कोई चिंतक कहता है जब जब  किसी विकसित देश शहर का नाम आता है तो लोग एथेन्स का नाम देते हैं पर वे भूल जाते हैं कि हमारे यहां कोई इंद्रप्रस्थ भी था । वह पेरिस का नाम देते हैं परंतु भूल जाते हैं कभी पटना उससे भी विकसित था,  वे क्योटो को कल्चरल कैपिटल बोलेंगे लेकिन भूल जाएंगे कि हमारी काशी आज भी अक्षुण्ण धरोहर समेटे है।  ऐसे ही अयोध्या  में जब नाम आता है।

प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक टवेन द्वारा :-

बनारस इतिहास से भी पुराना है। परंपराओं से भी पुराना है। किंवदंतियों से भी पुराना है। यदि इन सभी को एकत्रित कर दिया जाय तो उस संग्रह से भी दोगुना प्राचीन है।
जन्म मरण के पार बसी है, अपनी नगरी काशी
जो विश्व विजेता के नाते सिकंदर बोलेंगे वे शिवाजी भूल जाते हैं।  हम सीजर जुलियस सीजर बोलेंगे लेकिन महाराजा रंजीत सिंह को भूल जाएं गे। आज हर बात के मॉडल विदेशी है, अपना गौरव भूल जाते हैं, यह मानसिक गुलामी के लक्षण हैं।
4. राम के प्रति आस्था प्रगट राममंदिर आंदोलन में हुई
5. जब जब रामराज्य की बात होगी तो राम के वंशजों की भी बात होगी, जो उनके ही दिखाए व बताए रास्ते पर ही चले।
6. आज भी आम व्यक्ति को छूता है राम।कितने ही jnu में महिषासुर के नाम पे बीफ उत्सव मनाने की बेकार कौशिश हों,  राममंदिर आंदोलन विश्व का सबसे बड़ा आंदोलन रहेगा, बॉलीवुड, हॉलीवुड से लोकप्रिय रामायण का सीरियल ही होगा narender kohli , ke mahasamar इक्ष्वाकु के वंशज नावेल, Amish tripathi,  दुनिया मे कितने ही नुक्कड़ नाटक करलें यूनेस्को घोषित रामलीला को ही करेगा। 

 1.  समृद्धि. 
आत्मनिर्भर भारत जब जा रहे थे विश्वामित्र के साथ सेना, bodyguards, नहीं आर्म्स एंड अम्मूनीतिओं नहीं, लोकल बनाये लकड़ी का काम उनसे कमान बनवाए गए। लोहार हिन्ज तीर भाले बनवाएंगे। शायद कुमार विश्वास द्वारा अच्छा बोला।वहीं ।

सप्तदीप सागर मेखला। एक भूप रघुपति कौशला।।
रामराज्य बैठे त्रिलोका। हर्षित भये गए सब सोका।।
बयरू न कर काहू सन कोई। राम प्रताप विषमता खोई।।
दैहिक दैविक भौतिक तापा। रामराज्य नहि काहुहि व्यापा ।।
नहिं दरिद्र कोई दुखी न दीना।नहीं कोई अबुध न लक्षण हीना।।
नहि दरिद्र सम दुख जग माहीं।संत मिलन सम सुख जग नाहीं।।
2. भारत के बारे में धारणा बनाई गई है की आध्यात्मिक चिंतन हुआ लेकिन आर्थिक के बारे चिंतन नहीं। हिन्दू ग्रोथ रेट अपमानजनक, लेखक का नाम। राम का राज्य देखेंगे तो स्पष्ट की गलत भावना मन में बिठाई गयी है।
चिदम्बरम का कहना कि गरीबी घटी है तो उनके राज में ही वरना भारत यो  हमेशा गरीब ही रहा है। मनमोहन सिंह कृतार्थ थे अंग्रेजों के, न्याय, 
ब. तीन सम्बोधन, सोने कि चिड़िया, दूध दही की नदीय, विश्व गुरु।
C. धर्म व मोक्ष की बात ही नहीं, काम व अर्थ की बात भी कही है।
2. पर्यावरण
पर्यावरण के चित्र देखिए इससे भी महत्वपूर्ण है यह पर्यावरण कैसे प्रगट हुआ।
कच्चिन्नागवनं गुप्तं कच्चित् ते सन्ति धेनुकाः।
कच्चिन्न गणिकाश्वानां कुन्जराणां च तृप्यसि।। (2/100/50)

जहाँ हाथी उत्पन्न होते हैं, वे जंगल तुम्हारे द्वारा सुरक्षित हैं न? तुम्हारे पास दूध देने वाली गाएँ तो अधिक संख्या में हैं न? (अथवा हाथियों को फँसाने वाली हथिनियों की तो तुम्हारे पास कमी नहीं है?) तुम्हें हथिनियों, घोड़ों और हाथियों के संग्रह से कभी तृप्ति तो नहीं होती? अनेक स्थानों पर वाल्मीकि जी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता को रेखांकित किया है। श्री भरत जी अपने सेना एवं आयोध्यावासियों को छोड़कर मुनि के आश्रम में इसलिये अकेले जाते हैं कि आस-पास के पर्यावरण को कोई क्षति न पहुँचे-

ते वृक्षानुदकं भूमिमाश्रमेषूटजांस्तथा। न हिंस्युरिति तेवाहमेक एवागतस्ततः।। (2/91/09)

वे आश्रम के वृक्ष, जल, भूमि और पर्णशालाओं को हानि न पहुँचायें, इसलिये मैं यहाँ अकेला ही आया हूँ। पर्यावरण की संवेदनशीलता का यह एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

रामराज्य पर्यावरण की दृष्टि से अत्यन्त सम्पन्न था। मजबूत जड़ों वाले फल तथा फूलों से लदे वृक्ष पूरे क्षेत्र में फैले हुये थे-

नित्यमूला नित्यफलास्तरवस्तत्र पुष्पिताः। कामवर्षी च पर्जन्यः सुखस्पर्शैं मरुतः।। (6/128/13)

श्री राम के राज्य में वृक्षों की जड़ें सदा मजबूत रहती थीं। वे वृक्ष सदा फूलों और फलों से लदे रहते थे। मेघ प्रजा की इच्छा और आवश्यकता के अनुसार ही वर्षा करते थे। वायु मन्द गति से चलती थी, जिससे उसका स्पर्श सुखद जान पड़ता था।
आश्रम में कैसे बचाव
राम के भरत से प्रश्न
हर अवसर पर पौधे लगाए जाते थे, उनकी रक्षा होती थी। इनमें जल जंगल, जमीन व जानवर की बात होती थी।
5 जून की बजाए अमृतादेवी का दिन, चिपको आंदोलन
5 जून 1972 को भी वहां आ
पृथ्वी सूक्त का वर्णन गुणगान हुआ।
स्माल इस ब्यूटीफुल में भारतीय मॉडल का ही ज़िक्र है, 
पृथ्वी माता, गौ माता, सरयू, गया गंगा पूजा, 
हमारी संस्कृति में क्रिसमस ट्री घर में काट कर नहीं लाया जाता, वृक्ष की जाकर पूजा होती है, पीपल कल जल चढ़ाया जाता है।
हमारे शिव स्वयं का रंग काला नीला कर लेंगे पर  अमृत के साथ निकले जहर को बाहर नहीं फेंकते, चीन वही करता है।

पर्यावरण संरक्षण को महत्त्व देते हुए गोस्वामी तुलसीदास जी का मानना है कि वृक्ष से फल तोड़कर खाना तो उचित है किन्तु वृक्ष को काटना अपराध की श्रेणी में आता है-

रीझि खीझि गुरुदेव सिख सखा सुसाहित साधु। तोरि खाहु फल होइ भलु तरु काटे अपराध।।
3. रामचन्द्र जी के विवाह के उपरान्त राज्याभिषेक की तैयारी के अवसर पर गुरु वसिष्ठ आदेश देते हैं-

सफल रसाल पूगफल केरा। रोपहु वीथिन्ह पुर चहुँ फेरा।।
 नीचे के उदाहरण में सबहिं शब्द विशेष महत्त्व का है अर्थात रोपण सभी को करना है उसका आकार, प्रकार जैसा भी हो। रामराज्य के चित्रण में इसका वर्णन आता है-

सुमन वाटिका सबहिं लगाईं। विविध भाँति करि जतन बनाई।।
लता ललित बहु जाति सुहाईं। फूलहिं सदा बसन्त की नाईं।।
3. अंतिम व्यक्ति का ध्यान : 
तीन पात्र केवट, शबरी, व अहिल्या उच्च वर्ग लेकिन त्यक्ता ( गौतम ऋषि की पत्नी को गलत श्राप दिया) पक्षी राज जटायु।
4. शक्ति ही तो शांति का आधार है: 
राम शस्त्र नक प्रभाव तो देते थे, मानसिक शक्ति का प्रभाव भी देते थे। 
आज उसी की जरूरत है। 
दो उदाहरण देखिये दो जासूस आते है लंका से राम की छावनी में, पकड़े जाते है, शुम्ब निःशुम्ब, सब पर  दंड कहते है लेकिन वे छोड़ देते हैं। शत्रु पक्ष में जाकर वे राम के ही गन गाते ही ये राम की सॉफ्ट पावर
5.  5. धर्माधिष्ठित समाज रचना
1. राम की अयोध्या और रावण की लंका दोनों में समृध्दि थी, दोनों में ताकत थी, दोनों में नदियां, वन, तड़ाग, वाटिका होंगी, 
परन्तु राम में मर्यादा थी, रावण में कोई लोकतंत्र नहीं। लात तो एकाध बार किसको नहीं पड़ी होगी,
रावण की लंका व आज का चीन दोनों एक ही दिखाई देते हैं। पाकिस्तान व साउथ कोरिया उसी के खर दूषण दिखाई देते हैं। चमक, दमक, सोने की खनक उधर ज्यादा है। मानवीय गुणों की, ह्यूमन वैल्यूज
समारोप:
1. अरुण गोविल ने राम का रोल किया कुछ समय लेकिन सिगरेट पीते थे, वे स्वयं सुनाते हैं कि एक बार ग्रामीण ने दूसरे से कहा ये राम है, अरे ये राम कैसे हो सकता है जो सिगरेट थामे हुए है, गोविल अत्यंत लज्जित हुआ दुबारा किसी के आगे वे सिगरेट समेत प्रगट नहीं हुए। अगर थोडी देर राम का चलचित्र बनाया वो बुराई से दूर हो जाता है, ज। रामराज्य का लक्ष्य मन में बस लेंगे तो चलचित्र नहीं चाल व चरित्र बदलेगा।
2. 
चौपाइयां
सबको याद हैं: 
1. जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तीन तैसी।
b. मंगल भवन अमंगलहारी, दरवहुँ सो दशरत अजर बिहारी।
c. दैहिक दैविक भौतिक तापा, राम राज न काहू।
2. कच्चिन्नागवनं गुप्तं कच्चित् ते सन्ति धेनुकाः।
कच्चिन्न गणिकाश्वानां कुन्जराणां च तृप्यसि।। (2/100/50)

जहाँ हाथी उत्पन्न होते हैं, वे जंगल तुम्हारे द्वारा सुरक्षित हैं न? तुम्हारे पास दूध देने वाली गाएँ तो अधिक संख्या में हैं न? (अथवा हाथियों को फँसाने वाली हथिनियों की तो तुम्हारे पास कमी नहीं है?) तुम्हें हथिनियों, घोड़ों और हाथियों के संग्रह से कभी तृप्ति तो नहीं होती? अनेक स्थानों पर वाल्मीकि जी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता को रेखांकित किया है। श्री भरत जी अपने सेना एवं आयोध्यावासियों को छोड़कर मुनि के आश्रम में इसलिये अकेले जाते हैं कि आस-पास के पर्यावरण को कोई क्षति न पहुँचे-

ते वृक्षानुदकं भूमिमाश्रमेषूटजांस्तथा। न हिंस्युरिति तेवाहमेक एवागतस्ततः।। (2/91/09)

वे आश्रम के वृक्ष, जल, भूमि और पर्णशालाओं को हानि न पहुँचायें, इसलिये मैं यहाँ अकेला ही आया हूँ। पर्यावरण की संवेदनशीलता का यह एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

रामराज्य पर्यावरण की दृष्टि से अत्यन्त सम्पन्न था। मजबूत जड़ों वाले फल तथा फूलों से लदे वृक्ष पूरे क्षेत्र में फैले हुये थे-

नित्यमूला नित्यफलास्तरवस्तत्र पुष्पिताः। कामवर्षी च पर्जन्यः सुखस्पर्शैं मरुतः।। (6/128/13)

श्री राम के राज्य में वृक्षों की जड़ें सदा मजबूत रहती थीं। वे वृक्ष सदा फूलों और फलों से लदे रहते थे। मेघ प्रजा की इच्छा और आवश्यकता के अनुसार ही वर्षा करते थे। वायु मन्द गति से चलती थी, जिससे उसका स्पर्श सुखद जान पड़ता था।
2. तुलसीदास जी ने रामराज्य में वनों की छटा एवं उनसे मिलने वाले उपहारों का चित्रण दर्शनीय है-

फूलहिं फरहिं सदा तरु कानन। रहहिं एक सँग जग पंचानन।।
खज मृग सहज बयरु बिसराई। सबन्हि परस्पर प्रीति बढ़ाई।।
कूजहिं खग मृग नाना बृंदा। अभय चरहिं बन करहिं अनंदा।।
सीतल सुरभि पवन वह मंदा। गुंजत अलि लै चलि मकरंदा।।
लता बिटप माँगे मधु चवहीं। मनभावतो धनु पय स्रवहीं।।
ससि संपन्न सदा रह धरनी। त्रेता भई कृतयुग कै करनी।।
प्रगटीं गिरिन्ह विविध मनि खानी। जगदातमा भूप जग जानी।।
सरिता सकल बहहिं बर बारी। सीतल अमल स्वाद सुखकारी।।
सागर निज मरजादा रहहीं। डारहिं रत्न तटन्हि नर लहहीं।।
सरसिज संकुल सकल तड़ागा। अति प्रसन्न दस दिसा विभागा।।
बिधु महि पूर मयूखन्हि रबि जप जेतनेहिं काज।।
मागें बारिद देहिं जल रामचंद्र के काज। (7/23)

उक्त वर्णन में हम पाते हैं कि प्रकृति रामराज्य में स्वतः उपहार देती थी। वास्तव में प्रकृति हमें सब कुछ देती है हमें केवल धैर्य एवं विवेक से रहना है। प्रकृति का सीमित विदोहन ही सुखमय भविष्य की गारंटी है। प्रकृति द्वारा प्रदत्त वस्तु का उपभोग हमें प्रकृति से छेड़छाड़ किये बिना करना चाहिये। गणितीय भाषा में यदि हम केवल ब्याज का उपभोग करें, तो मूलधन सदा बना रहेगा एवं हम ब्याज का सदैव उपभोग करते रहें। विदोहन का यही नियम कल्याणकारी है। रामराज्य में प्रकृति का विदोहन निषिद्ध है। प्रकृति का असीमित विदोहन अपराध है। स्वाभाविक रूप से प्रकृति प्रदत्त उपहारों का उपभोग ही रामराज्य का आदर्श है। आधुनिक वानिकी का निरन्तर उत्पादन का सिद्धान्त (Principle of sustained yield) भी इसी प्रकार का है-

The principle of sustained yield envisages that a forest should be so exploited that the annual or periodic feelings do not exceed the annual or periodic growth, as the case may be.

Coming of Ram Rajya means the implementation of the Indian Constitution: Subramanian Swamy

As the foundation stone for the Ram Mandir is laid, the question of what a Ram Rajya will imply for the country has constantly been raised. According to BJP MP and Economist Dr Subramanian Swamy, it implies the "implementation of the Indian Constitution, in a nutshell." Speaking during TNIE's e-expressions conducted along with the India Policy Foundation, Swamy said, "This is true because all the concepts of Ram and what he propagated is there in the Directive Principles and the Fundamental Rights and in the advocacy of language in the Constitution."

Swamy was in conversation with TNIE Editorial Director Prabhu Chawla, Prof Kapil Kapoor, Chairman, Indian Institute of Advanced Studies and Dr Kuldeep Ratnoo, Director, India Policy Foundation.

Upon being asked if the people who wrote the Constitution of India were 'Ram Bhakts', Swamy responded vehemently, "Absolutely, Ambedkar was one of the finest. Nehru made him bitter and towards the end of his life he became very harsh. But if you see his seminar papers at Columbia University in 1915 and subsequently in his books, he is perhaps the most articulate spokesman for Hindutva I can think of. I have read every one of those books and that's why I revere him