Thursday, October 15, 2020

मेरा परिचय

कश्मीरी लाल (18.5.1951)
आप स्वदेशी जागरण मंच के गत 13 वर्षों से राष्ट्रीय संगठक हैं  और दिल्ली में केंद्र है। स्वदेशी, स्वालम्बन और पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित हैं और पिछले 37 वर्षों से इन्ही में इर्दगिर्द कईं कई जनजागरणों, रचनात्मक क्रियाकलापों व जनआंदोलनों का तानाबाना बुनते रहे हैं। मूलतः हरियाणा में अम्बाला में 1951 में जन्मे और उधर ही अंग्रेजी साहित्य व दर्शन शास्त्र में स्नातकोत्तर पढ़ाई की, अल्पकाल के लिए शिक्षण भी किया और फिर 1984 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के नाते राष्ट्रकार्य में जुट गए। आजकल हमारे देश का युवा सद्संस्कारों के साथ- साथ 'नोकरी मांगने वाला नहीं बल्कि नोकरी देने वाला बने'  इस भाव को जनांदोलन बनाने में जुटे हैं। भूमंडलीकरण के नाम पर दुनिया का भू-मंडीकरण,  उदारीकरण के नाम पर उधारी-करण के षड्यंत्र से स्वदेश व विश्व को बचाने की मुहिम को चलाए हुए हैं। कृषि, लघुउद्योग व मजदूर को बचाना व बढ़ना मुख्य मुद्दा है। पूरे देश में अनवरत यायावरी करते हुए युवा, समाज व सरकारों को पूरे मंच के साथ सफलतापूर्वक झकझोरने को संकल्पित हैं।
।।।

No comments:

Post a Comment