Thursday, June 15, 2017

दुर्लभ मृदा तत्व, रोचक तथ्य

आपके स्मार्ट फ़ोन, टीवी, इलेक्ट्रॉनिक कार, जीपीएस, एक्सरे मशीन और एंटीएयरक्राफ्ट मिसाइल में ऐसी क्या चीज है जो सब में पाई जाती है, या कॉमन है? दुर्लभ खनिज।
दुर्लभ खनिज ऐसे 17 केमिकल पदार्थ होते हैं जो पृथ्वी की भीतरी परतों में दबे पड़े हुए हैं। इनका अत्यधिक उपयोग इंसानों द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पादों में किया जाता है। वर्तमान जीवनशैली इन्हीं खनिजों पर आधारित है। यदि ये न हो तो मोबाइल ईंट के बराबर और आपका टीवी फ्रिज के बराबर और आगे अंदाजा लगा लीजिये।
परंतु इस इतनी महत्वपूर्ण चीज का आज 97 प्रतिशत सप्लायर एक देश है, चीन!यद्यपि इस समय दुनिया में 99 बिलियन टन ये दुर्लभ खनिज जाए और उसमें से 36 बिलियन टन अर्थात 30%केवल चीन में पाए जाते। ओह! और अगर चीन इसे देना बंद करदे तो,,, उसने एक बार ऐसा कर भी दिया था। बात जुदा है एक बार तो दुनिया ने चीन को झुका लिया पर हमेशा नहीं।

No comments:

Post a Comment