Saturday, June 24, 2017

प्रयोग चंपारण: गांधी कथा

प्रयोग चंपारण: चंपारण की गांधी कथा अरविंद मोहन दिल्ली, 17 April 2017 गांधी ने किसानों के मन से शासन, गोरी चमड़ी और जेल वगैरह का डर किस तरह निकाला, इसके दो-तीन मजेदार किस्से जानने चाहिए. दादा कृपलानी को घोड़े की सवारी का शौक था और तब चंपारण में लोग स्थानीय सवारी के लिए घोड़ों का खूब इस्तेमाल करते थे. किसी दिन उन्होंने किसी स्थानीय साथी का घोड़ा लेकर अपना शौक पूरा करना चाहा. उन्हें तेज सवारी अच्छी लगती थी. सो, उन्होंने घोड़े को एड़ लगाई पर वह भड़क गया. उसने सवार को ही पटक दिया. दादा कृपलानी के घुटने छिल गए और चोट लगी. घोड़ा जब भड़ककर मुड़ा तो एक बुजुर्ग महिला भी डर कर भागी और गिर गई. लोगों ने दोनों को संभाला और कृपलानी जी ने अपना यह कार्यक्रम त्यागा. पर जिस समय यह घटना हुई उस समय स्थानीय पुलिस प्रमुख भी आसपास थे. उन्होंने कृपलानी पर शांति भंग करने का मुकदमा कर दिया जिसमें खुद चश्मदीद गवाह बन गए. नोटिस मिलने पर सब हैरान थे पर गांधी ने किसी वकील को उनकी पैरवी नहीं करने दी. कृपलानी जी को चालीस रुपए जुर्माना या पंद्रह दिन जेल की सजा हो गई. कृपलानी जुर्माना देने और आंदोलन मे शामिल बाकी वकील अपील करने की बात करने लगे. गांधी ने फिर उन्हें रोक दिया. उन्होंने कहा कि अभी चंपारण के लोग जेल जाने से काफी डरते हैं. कृपलानी जी जेल जाएंगे तो लोगों के मन में बैठा जेल का खौफ कम होगा. और इस प्रकार कृपलानी जी की पहली जेल यात्रा गांधी ने ही कराई. दूसरा मामला भी कम दिलचस्प नहीं है गांधी के समाधान के हिसाब से. हुआ यह कि जब किसान अपने ऊपर होने वाले जुल्मों की कहानी सत्याग्रह के कार्यकर्ताओं को सुना रहे थे और वे लोग जिरह के जरिए हर मुद्दे का स्पष्टीकरण भी करते चल रहे थे तब काफी गहमागहमी रहती थी. कई जगहों पर ये गवाहियां चलती थीं. एक खुफिया अधिकारी बार-बार इस जगह से उस जगह जाकर गवाही देने वाले रैयतों का नाम-पता नोट कर रहा था. गवाही देने वाले और लेने वाले दोनों ही यह जानकर परेशान थे क्योंकि बाद में बदले की कार्रवाई होने का अंदेशा था. पहले अक्सर ऐसा ही होता था. बाबू धरणीधर ने उस अधिकारी से कहा कि आप दूर रहें. इतना पास न आएं. गांधी से शिकायत हुई तो वे भी आए. अधिकारी ने कहा, यह हमारी ड्यूटी है. हम पास न जाएंगे तो सही जानकारी कैसे देंगे. फिर गांधी ने अपने लोगों से कहा कि जब आप बयान लेते हैं तो इतने रैयत घेरे बैठे रहते हैं. आप कोई चोरी का काम तो नहीं कर रहे हैं. जब इतने रैयतों के मौजूद रहने से आपको दिक्कत नहीं होती तो एक और आदमी के रहने से आप क्यों परेशान हैं. जो बात सबको मालूम होती है, इस बेचारे से क्यों छुपाई जाए. इनको भी रैयत ही समझिए. गांधी का इतना कहना था कि सब लोग हंस पड़े और अधिकारी पर मानो घड़ों पानी पड़ गया. वह अपना और शासन का रौब बढ़ाने आया था पर यहां रैयत बन गया. उसके बाद से कोई रैयत सिपाही-दारोगा-खुफिया पुलिस को देखकर डरता न था. पर गांधी सिर्फ इनडाइरेक्ट कम्युनिकेशन और अपने काम या संकेत से दूसरों तक बात पहुंचाने के ही उस्ताद न थे, वे सीधी बातचीत या लिखत-पढ़त में बातचीत के भी उतने ही बड़े माहिर थे. उनसे मिलने वालों में चंपारण वाले, बिहारी, भारतीय और बाहरी लोगों की छोड़िए, शासन में बैठा कोई भी गोरा और शोषण तथा लूट का प्रतीक बन गए निलहों में शायद ही कोई होगा जो उनसे प्रभावित न हुआ हो. और वे बुराई से नफरत करते थे, बुरे आदमी से नहीं, यह बात कदम-कदम पर दिखती है. लगभग सारे ही अधिकारी गांधी से बातचीत करके प्रभावित लगते थे और अक्सर उनके सधे तर्क भी उनको गांधी के पक्ष में कर देते थे. इसलिए सिर्फ एक अदालती लड़ाई जीतने का मामला न था, गांधी ने जिस तेजी से सरकारी जांच आयोग बनवाने में सफलता पाई, उसकी जांच में चंपारण की खेती-किसानी के हर पहलू को अकेले ढंग से रखा और जो-जो चीजें पाना चाहते थे, उन पर सर्वसम्मत सिफारिशों वाली रिपोर्ट तैयार कराके मनवा ली. यह साधारण कौशल का काम न था. उन्होंने किस तरह मूल सिद्धांतों पर अडिग रहते हुए छोटे-छोटे मसलों पर निलहों की जिद को मानकर यह हासिल किया, इसकी चर्चा पहले की जा चुकी है. पर उनको भी यह लग गया था कि नील तो विदा हो रही फसल है, असल मामला निलहों और गोरों की विदाई का संदेश देने का है और वह इस आयोग से और उसकी सिफारिशों के आधार पर आए शासकीय आदेश से हासिल हो गया. दो-तीन साल में चंपारण में नील-निलहों और फैक्टरियों-जिरातों का सारा खेल इतिहास की चीज बन गए. गांधी वकील भी थे और उन्हें कानून की बहुत बारीक समझ थी. अपने मुकदमे में जिस तरह से उन्होंने पूरे अंग्रेजी शासन तंत्र को पटखनी दी, वह साधारण समझ की चीज नहीं है. सरकारी वकीलों की टोली और मजिस्ट्रेट समेत सारे लोगों को कुछ सूझा ही नहीं जब गांधी ने अपना लिखित छोटा बयान पढ़ा. और सीधे मुकदमा उठाने और जांच में सहयोग देने का वायदा करने के अलावा शासन को और रास्ता नहीं सूझा. बाद में गांधी ने इस सहयोग का भी पर्याप्त सांकेतिक लाभ लिया. गांधी ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करके और गिरफ्तार करके पेश होने पर मजिस्ट्रेट के सामने अपना गुनाह कबूला और सजा भुगतने पर हामी भरी. बाद में जब गांधी ने अपना काम शुरू किया तो प्रशासन ने उनसे पूछा कि आपको क्या सहयोग चाहिए तो गांधी ने कहा कि एक मेज और दो कुर्सियां. इस पर शासन के अधिकारी ने कहा कि हमारा एक आदमी भी आपके साथ रहेगा, तो गांधी ने उस पर आपत्ति करने या यह आदमी कौन होगा, यह पूछे बिना कह दिया कि उसके लिए आपको एक और कुर्सी देनी होगी. सहमति के बाद हुकूमत ने तीन कुर्सियां और एक मेज बैलगाड़ी में लदवा कर गांधी के पास भेजवा दिए. और गांधी भी इस सहयोग को ठुकराने की जगह उन सब जगहों पर प्रदर्शित करते रहे जहां वे जाते थे. वे जहां पहुंचते थे, इन चार फर्नीचरों वाली बैलगाड़ी वहां जाती थी. ...पर गांधी को अदालती कामकाज और कानून की सीमाओं का भी पता था सो अपनी तरफ से उन्होंने कभी अदालत का दरवाजा नहीं खटखटाया और न ही अपने साथ के नामी वकीलों को ऐसा करने दिया. वे उनकी सेवाएं किरानी (मुंशी) के तौर पर ही लेते रहे. बल्कि जब शरहबेशी के मामलों में लोमराज सिन्हा समेत कुछ लोग हार-जीत के अदालती खेल में लगे रहे और पहले से चल रहे इस मुकदमे में ब्रजकिशोर प्रसाद भी जुटे थे, तब भी गांधी ने उस या उस तरह के मुकदमे पर भरोसा करने की जगह शरहबेशी का सिर्फ चार आना पैसा ही वापस करने जैसा समझौता कर लिया क्योंकि उनको साफ लगता था कि ऐसे 75,000 मुकदमे कौन किसान लड़ेगा, कितनों के पास अदालत की लड़ाई लडऩे का खर्च होगा और किस मामले में अदालत क्या रुख लेकर गाड़ी पटरी से उतार दे, इसका भरोसा मुश्किल है.

1 comment:

  1. Nice article sir, I'm also fan of Gandi ji, read his 3 books from his "VANDGAMYA" collection published by GoI.

    ReplyDelete