क़र्ज़- क़र्ज़-क़र्ज़ !
कैसा है यह “छीन - हीन - दीन” का विकास मॉडल ।
1. 33 करोड़ की जनसंख्या वाले अमरीका में 4 करोड़ 32 लाख बच्चों पर हर एक पर 28 लाख 33 हज़ार ₹ का शिक्षा क़र्ज़ है ।
वहाँ के बैंकों द्वारा दिया गया कुल शिक्षा क़र्ज़ 1.73 ट्रिल्यन डालर (125 लाख करोड़ ₹) है ।
2. युवाओं को घर क़र्ज़ दे दिया - अमरीका के बैंकों द्वारा दिए गए इस क़र्ज़ की राशि 10.4 ट्रिल्यन डालर (766 लाख करोड़ ₹) है - जबकि भारत की कुल अर्थव्यवस्था तीन ट्रिल्यन डालर से भी कम है ।
3. ऊपर से कार लोन भी चढ़ा दिया - अमरीका के बेंकों नें युवाओं को 1.3 ट्रिल्यन डालर( 93 लाख करोड़ ₹) कार लोन दे रखा है ।
4. युवाओं को जींस, मोबाईल आदि ख़रीदने के लिए 143 अरब डालर (10 लाख करोड़ ₹) का पर्सनल लोन भी दे दिया ।
जीवन भर क़र्ज़ उतरा नहीं - और बुढ़ापा आ गया ।
बचपन छीन लिया - जवानी में हीन किया - बुढ़ापे में दीन किया ।
भारत को सोचना चाहिए - कि अमरीका के इसी रास्ते पर चलना है या नहीं ।
. In the first quarter of 2021, student loan balances in the US increased by $29bn to $1.73tn. Around 43.2 million Americans owe an average of $39,351 each in student loan debt.
No comments:
Post a Comment