Tuesday, June 9, 2020

स्वदेशी कहानियां चोर, भैंस व घंटा

1. मुद्दे भटकाना: चोर व घंटी
2. ग़लत विश्लेषण का नुकसान, एक्सरे में कॉकरोच
3. गौमाता के प्रति अंधा प्यार: आयल पेंटिंग नहीं देसीघी कि देदो।
4.भारतीय चुस्त, तेज दिमाग : हेलीकाप्टर से लटके
5. चीन भगवान ने दे कॉपी पेस्ट, दे कॉपी पेस्ट
6. . पैमाइश करने का क्राइटेरिया, पैमानाअलग होता दादी की कैल्शियम गोली
7. दुनियादारी, कुंवारा,, स्वीट होम शादीशुदा ॐ शांति,
8. दादी मां , पढ़ी गीता,फाइनल एग्जाम की तैयारी
9. ठ से ठठेरा , किताबों के इलावा कहाँ देखा होगा।
10. दांतो के डॉक्टर, ज्यादा मुंह न खुलवा!!
11. बेवकूफ खुद बहुत है बेज्जती करवाने वालेलिखने वाला अच्छा, पढ़ने वाला ढक्कन, sms
12. 
13.  बहुत चालाक होते हैं, जब वो भैंस चुराते हैं तो सबसे पहले वो भैंस के गले से घंटे को खोलते हैं। 
14. Consumerism: महिला दो समस्या, अलमारी में
15. .कुंडली मिलवानी है तो सास और
बहू की मिलाया करो..
16. 
17.जन्मदिवस पर पति को प्यार नहीं गिफ्ट
18.  ऐसा आदमी तो ICU मैं मिलेगा, पंडित ने लड़की को समझाया
19. . बजट सुनके दिमाग पक जाता, पत्नी को कहा यदि अल्लू नहीं पक रहा तो उससे थोड़ी देर बात करो
20. जब झगड़ा करना हो तो बहाने हज़ार: अगर मैं नहीं रखती तो बता कौन चुड़ैल रखती है।
फिर 
एक चोर घंटा बजाते हुए पश्चिम की ओर भागता है 
और 
बाकी चोर भैंस को पूर्व की ओर ले जाते हैं। 
गांव के लोग घंटे की आवाज सुन कर पश्चिम की ओर भागते हैं, और 
आगे जाकर चोर घंटे को फेंक कर भाग जाता है।
चोर भैंस चुरा ले जाते हैं
इसलिए गांव वालों के हाथों में सिर्फ घंटा ही आता है
और 


                       *हमारी भैंस* 
"शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य व्यवस्था, महिला सुरक्षा, परिवहन व्यवस्था, कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार,पीने योग्य पानी,किसान रक्षा,प्रदूषण रहित हवा जैसे और कई अनगिनत  मुख्य मुद्दे हैं।"

             **भैंस का घंटा** 
जीडीपी, ग्रोथ रेट, सेंसेक्स, निफ्टी, आदि आदि, फॉरेन एक्सचेंज रेसर्वेस,
2. कॉकरोच,,
#पाकिस्तान में एक आदमी के फेफड़ों में जिंदा कॉकरोच मिला,,हॉस्पिटल समेत पूरे परिवार वाले चोंक गए,,हड़कंप मच गया,,डॉ ने कहा कि अगर मरीज को बचाना है तो तुरन्त ऑपरेशन करना पड़ेगा,,डॉ का फोटो ऊपर कोने में दिया गया है,,
मरते क्या न करते,, बंदे को बेहोश किया और फेफड़े खोल दीए पकड़कर,,बन्दा तो #टैं बोल गया,, मने अल्लाह को #प्यारा हो गया,, लेकिन उससे भी बड़ा आश्चर्य ये हुआ कि फेफड़ों में अलग अलग जगह घूमने वाला कॉकरोच मिला नहीं,, चिंता हुई कि आखिर गया कहाँ??
भारत से एक्सपर्ट बुलाए गए,, उन्होंने ध्यान से बन्दे के फेफड़े को उलट-पलटकर देखा,, फिर उससे भी ज्यादा ध्यान से #ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों को देखा,, फिर बारीकी से एक्सरे को देखा,,
एक्सपर्ट ऑपरेशन थियेटर से बाहर आया और बोला--बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है खान साब,, #कॉकरोच बन्दे के फेफड़ों में नहीं बल्कि एक्सरे #मशीन में घुसा हुआ है। 
स्टोरी फेक है या फैक्ट कह नहीं सकता परन्तु निष्कर्ष पूर्णतयः अनुभव किया सत्य है। शोध संस्थानों में वामी, कॉर्पोरेट कॉकरोच भरे पड़े हैं, यही वो रिसर्च में छापते हैं।

3. गौमाता के प्रति अंधा प्यार
सेल्समैन: यह 10 हजार रुपये की है oil पेंट से बनी हुई है.
संता: पैसों की चिंता मत करो #देसी गाएँ के _घी में कुछ दिखाओ। 
4. भारतीय चुस्त, तेज दिमाग
10 अंग्रेज, 5 अफ्रीकन,
1 इंडियन हैलीकौप्टर की रस्सी से लटके हुए थे !!!
पायलट:- वज़न ज़्यादा है
1 आदमी को रस्सी छोड़नी पड़ेगी,
इंडियन :- ये कुर्बानी हम देंगे
क्योंकि हम इंडियन है
तो बजाओ तालियां,
सभी अंग्रेज और अफ्रीकन
तालियां बजाने लगे वज़न खुद ही कम हो गया,,,,,,, चाहे
ये मेरा इंडिया!!
5. 
 भगवान ने हर इंसान को अलग
बनाया है लेकिन जब तक चीन
की बारी आई वह थक चुका था
और फिर दे कॉपी पेस्ट,
दे कॉपी पेस्ट, दे कॉपी पेस्ट..
6. पैमाइश करने का क्राइटेरिया, पैमानाअलग होता
*कैल्सीयम की गोली हाथ से नीचे गिर गयी*
 *और उसके 2 टुकड़े हो गए....
*लै...सुसरि नू ई टूट गी....यो करैगी महारी हड्डिया मजबूत ? !!!
7. दुनियादारी का फर्क तब समझ में आया ☺️
जब एक unmarried person के दरवाजे
पर लिखा था ;
""Sweet home""
और
Married person के दरवाजे पर
""ॐ शांति ॐ"
8. संस्कृति खो रहे हैं। पप्पू ने टप्पू को कहा की लगता है हम अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं !! वह कैसे ? पप्पू ने कहा की कल मैं एक बारात में गया और देखा कि वहां दूल्हे के फूफा बिना मुंह फुलाए घूम रहा था!!  अब इससे ज्यादा अपनी परंपरा और संस्कृति का नाश क्या हो सकता है। इसी प्रकार जब हम बजट पर कोई खराब टिप्पणी नहीं करते यह आर्थिक नीतियों के बारे में नेगेटिव नहीं बोलते तो बहुत लोगों को लगता है कि हम स्वदेशी जागरण मंच की संस्कृति को, परम्परा को भूल चुके, या नाश कर रहे हैं!!
9. फाइनल एग्जाम की तैयारी:
 दादी को गीता पढ़ते देख पोते ने अपनी मां से पूछा
मां दादी कौन सी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं?
मां – बेटा ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही हैं.!!!
9. इस संसार में कुछ ऐसी चीजें भी है जिन्हें हम बचपन से लेकर आज तक
किताबों केअलावा सच में नहीं देख पाए है ।
जैसे “ठ” से ठठेरा. शहर के बच्चों को ठठेरे का क्या पता, किताब लिखने वालों ने नया शोध नहीं किया। अ से अमरूद की बजाए आइस क्रीम
साला…आज तक समझ नहीं आया कि ये था क्या??
10. पप्पू अपनी बीमार दादी को मोहल्ले के डॉक्टर के पास दिखाने ले गया
डॉक्टर – मुंह खोलो दादी, डरिये न, हां, हां, मुंह खोला
दादी – तुम्हारी बीवी रोज शाम को तुम्हारे पड़ोसी से मिलती है.!
बस इससे ज्यादा मेरा मुंह मत खुलवाना!!!
11.संता – बाबा, मैं अपनी गलतियों के बारे में
कैसे जान सकता हूं?
बाबा – वत्स, तुम अपनी बीवी को बस उसकी एक गलती बता दो.!
उसके बाद तो वो तुम्हारी ही नहीं, बल्कि
तुम्हारे परिवार की भी गलतियां गिना देगी !!!

12.
13. बेवकूफ खुद बहुत है बेज्जती करवाने वाले: 

भेजने वाला महान,
पढ़ने वाला गधा।
बंता गुस्से में वापस sms भेजता है:
नहीं, भेजने वाला गधा,
पढ़ने वाला महान!
कभी कभी लगता है कि गधे ही महान होते हैं।
14. आलमारी खोलने पर हर औरतों की
दो मुख्‍य समस्‍याएं होती है
पहनने के लिए कपड़े नहीं है
और रखने के लिए जगह भी नहीं है...consumerism यही है।
15.कुंडली मिलवानी है तो सास और
बहू की मिलाया करो
लड़के का क्‍या है
भगवान की मर्जी समझ कर
एडजस्‍ट कर ही लेता है!
16.सभी राजी: मैं बड़ों की इज्ज़त इसलिए करता हूँ,
क्यूंकि उनकी अच्छाइयां मुझसे ज़्यादा है..
और छोटो से प्यार इसलिए करता हूँ,
क्यूंकि उनके गुनाह मुझसे कम…!!
17. वास्तव में आदमी बस प्यार चाहता है: पत्नी अपने पति के जन्मदिन पर गिफ्ट देती है वह तुम्हें क्या चाहिए गिफ्ट में पति कुछ नहीं बस प्यार से बात किया करो तमीज से बात किया करो और पीटा मत करो यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात है और गिफ्ट नहीं चाहिए। पत्नी 2 मिनट सोचने के बाद नहीं मैं तुम्हें गिफ्ट ही दूंगी।
18.  फालतू अपेक्षाएं: लड़की पंडित जी से लड़की मुझको ऐसा पति चाहिए जो कोई ऐब ना करता हो,  गुस्सा ना करता हो, आगे से पलट केजवाब ना दे चाहे मैं कितनी भी कड़वी बात बोलूं और बिल्कुल चुपचाप रहे। पंडित जी बेटी ऐसा व्यक्ति एक ही जगह मिल सकता है। लड़की जल्दी बताइए कहां ??पंडित जी:
आई सी यू में !!

19. बजट सुनके दिमाग पक जाता है.

पति- आज खाने में तुम क्या बना रही हो

पत्नी- आलू की सब्जी बना रही हूंपर मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि आलू अभी तक पक क्यों नहीं रहेपति- तो तुम ऐसा क्यों नहीं करतीपत्नी- क्या करुं

पति- तुम थोड़ी देर आलू से बातें करके देखो।

20. जब झगड़ा करना हो तो बहाने हज़ार

पत्नी- मैं कुछ सालों से करवाचौथ का व्रत नहीं रख रही,फिर भी आप पूरे स्वस्थ हैं.

पति- इसमें क्या है, मैं अपने स्वास्थ्य का खुद ख्याल रखताहूं और नियम से चलता हूं.

पत्नी- साफ-साफ बताओ कौन है वो चुड़ैल जो तुम्हारे लिए करवाचौथ का व्रत रखती है!!



No comments:

Post a Comment