Friday, March 6, 2020

योग दिवस पर बिंदु


8. अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर बोले पीएम मोदी- योग ने दुनिया को 'इलनेस' से 'वेलनेस' का रास्ता दिखाया,  बताया कीयोग सिर्फ शरीर को फिट रखने वाला अभ्यास नहीं बल्कि अच्छे स्वास्थ्य का पासपोर्ट है , फिटनेस और तंदरुस्ती की कुंजी है. वहां उन्होंने 55 हजार लोगों के साथ योग किया।
7.  पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया के हर भूभाग में लोग सूर्य का स्वागत कर रहे हैं. आज चारों ओर योग ही योग है.  
× देहरादून से लेकर डबलिन तक, 
×शंघाई से लेकर शिकागो तक, 
×जकार्ता से लेकर जोहानिसबर्ग तक, योग ही योग है. पीएम मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में योगा के प्रस्ताव को एक मत के साथ सभी देशों ने बहुमत से इसे पास किया था. 

6. इसके अलावा कोटा में बाबा रामदेव वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी में हैं. यहां एक साथ 2 लाख लोग योग कर रहे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद हैं.
5.योग दिवस से एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि योगासन भारतीय ऋषियों द्वारा मानवजाति को दिये गये सबसे अनमोल उपहारों में से एक है. देखा जाए तो आज श्री मोदी द्वारा  आज ये विश्व को अनमोल देन है।
4.. अभी दो दिन पूर्व अमेरिका के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने बताया के अमेरिका में 3.6
करोड़ लोग योग करते हैं, और सामान्यतः हर व्यक्ति इस के बारे में जानता है।
3. पूरी दुनिया मे 2016 तक 80 अरब डॉलर से ज्यादा का योग आसन का व्यापार था, जिसमे से 36 अरब डॉलर तो मात्र अमेरिका में बताया है। जो लगातार बढ़ रहा है। योगशिक्षकों की मांग लगातार बढ़ रही है।
2. चीन में 10,800 योग क्लासेज लगती है, डेली मेल का खुलासा है। गत वर्ष चीन की विशाल दीवार पर ये कार्यक्रम आयोजित हुआ था।
1. योग का विश्व मे प्रचार करने का सर्वाधिक श्रेय किसे जाता है? शायद जो नाम आप सोचते होंगे उनको नहीं बल्कि श्री आयंगर को जाता है। लगभग 80 वर्ष तक उन्होंने दुनिया मे इसका प्रचार किया था। इधर 2013 में उन्होंने पुणे में शरीर छोड़ा। यहूदी मेनुहिन नामक
विश्व प्रसिद्ध वायलिन वादक ने शिकायत की कि मुद्दत हुई है गहरी नींद किये हुए और शवासन से कुछ ही क्षणों बाद यहूदी के खराटे लोगो को सुनाई दे रहे थे।...इसी व्यक्ति ने श्री इयेंगेर की पुस्तक योग प्रदीपिका की भूमिका भी लिखी।

No comments:

Post a Comment